Singham Again

साल 2024 में एक के बाद एक काफी अच्छी फिल्में आने वाली है, जिसमें सिंघम अगेन का भी नाम शामिल है, जो कॉप यूनिवर्स की गेम चेंजर मूवी होने वाली है और जिसे खुद रोहित शेट्टी का रहे हैं कि यह बाप ऑफ ऑल कॉप मूवीस होने वाली है लेकिन अभी तक सिंघम के जो सारे पोस्टर्स आए हैं, वह फैन मेड लग रहे थे और साथ ही इन पोस्टर्स में काफी ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था और रियलिस्टिक टच नहीं था। हां, माना कि यह सारे पोस्टर्स हमें सिंघम के नए स्कॉड मेंबर्स का इंट्रोडक्शन करने के लिए रिलीज किए गए थे लेकिन इसकी जगह अगर किसी और तरीके से सिंघम के नए कॉप्स का इंट्रोडक्शन कराया गया होता, तो वह ज्यादा फायदेमंद रहता क्योंकि जहां आधी ऑडियंस सिंघम अगेन की इस नई कास्ट और सुपर कॉप्स की एंट्री के साथ खुश है, तो काफी सारी ऐसी ऑडियंस भी है जिनका यह कहना है कि इतनी सारी भीड़ करने की क्या जरूरत थी? सिर्फ दीपिका को ले लिया होता तो ही सही होता। इसलिए अभी से ही ऑडियंस दो हिस्सों में डिवाइड हो गई है, एक तो वो जिन्हें सिंघम अगेन के नए मेंबर्स पसंद आ रहे हैं और दूसरे ऐसे हैं जिनका यह मानना है कि इतनी सारी भीड़ करने की जरूरत नहीं थी और उनका यह भी कहना है कि अगर इस बार रोहित शेट्टी साउथ की किसी मूवी को कॉपी करने की जगह अपनी कोई ओरिजिनल स्टोरी नहीं लाएंगे, तो यह यूनिवर्स यहीं खत्म हो जाएगा।

साथ ही सिंघम अगेन के लिए मुसीबत वाली बात यह भी है कि अभी तक उन्हें एक सही रिलीज डेट नहीं मिली है, उन्होंने जो पहले 15 अगस्त पर सिंघम अगेन को रिलीज करने का फैसला लिया था, उस पर तो पुष्पा 2 की डेट अनाउंसमेंट ने पानी फेर दिया और उसके बाद से सिंघम अगेन की टीम की तरफ से कोई अपडेट नहीं आई है कि वह 15 अगस्त पर ऑफीशियली रिलीज करेंगे या फिर पुष्पा के खौफ की वजह से अपनी फिल्म को पोस्टपोन कर देंगे। पुष्पा के पार्ट वन को अपने रीजंस यानी साउथ में जितनी पापुलैरिटी नहीं मिली थी, उतनी पापुलैरिटी उसे नॉर्थ इंडिया में मिली थी, इसलिए सिंघम अगेन को काफी सोच समझ कर फैसला लेना होगा।

लेकिन एक बार जब सोशल मीडिया पर यह डिबेट हुई थी कि 15 अगस्त पर अगर पुष्पा 2 और सिंघम अगेन का क्लेश हो जाता है, तो ऑडियंस कौन सी फिल्म देखने के लिए ज्यादा जाएगी? तो इसका रिजल्ट यहीं आया कि आधी ऑडियंस पुष्पा 2 लिए एक्साइटेड थी तो आधी ऑडियंस सिंघम अगेन के लिए यानी कि अगर ये क्लेश होता है, तो यह बॉलीवुड vs टॉलीवुड हो जाएगा और इसका नुकसान दोनों ही फिल्मों को होगा क्योंकि स्क्रीन कम मिलेगी, ऑडियंस डिवाइड हो जाएगी और अगर किसी एक फिल्म का word of mouth नेगेटिव आया तो उसका फायदा दूसरी फिल्म को होगा।

तो आपका इस पर क्या कहना है यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

ADIPURUSH

Adipurush-

आदि पुरुष फिल्म अब‌ disaster फिल्म साबित हो चुकी है। मामला अब तो कोर्ट तक भी पहुंच चुका है। ऐसे में सभी लोग इस फिल्म

Read More »
Jawan

Jawan

शाहरुख खान नाम ही काफी है, इनके नाम से ही पता चलता है कि ये किस चीज में ज्यादा शामिल है और लंबे समय से

Read More »

Tiger 3

Tiger 3   Question Kitne looks Mein najar aaenge Salman Khan? Kaun Hai Katrina Kaif ka body double?   आज मैं आप लोगों के साथ

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​