Salaar

Prashanth Neel हमेशा से ही एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे, जो जिसमें ड्रामा भी हो, एक्शन भी हो, इमोशंस भी हो और दोस्ती भी, और सालार ने उन्हें अपने इस ड्रीम प्लॉट को बड़े पर्दे पर लाने की opportunity दी और उन्होंने Khansar नाम का एक violent वर्ल्ड क्रिएट कर दिया, जिसका main force है इमोशंस और साथ ही अपने main characters Deva और वर्धमान के बारे में बात करते हुए उन्होंने ये भी कहा की उनके है एक एक्शन के पीछे, उनका जो मोटिव छुपा है, उससे ऑडियंस काफी कनेक्ट करने वाली है और उनकी दोस्ती इस फिल्म का अहम हिस्सा होगी।

साथ ही उनका ये भी कहना है की फिल्म में दिखाया गया हर एक एक्शन सीक्वेंस इमोशंस के ड्राइविंग फोर्स की मदद से फिल्माया गया है, जिसकी वजह से इन सभी violent action sequences में एक्शन और सेंटीमेंट का परफेक्ट बैलेंस portray किया जा सके और इन्हीं एक्शन सीक्वेंस और कॉम्बैट की वजह से ही फिल्म को A Certificate भी दिया गया है, जो इसे KGF सीरीज से अलग बनाता है, क्योंकि KGF की दोनों ही फिल्मों को UA Certified किया गया था, जब की एक्शन तो उसमें भी भर भर के था, लेकिन सलार को मिला है A Certificate, जो सिर्फ एक ही बात बताता है की सलार में एक्शन सीक्वेंस, KGF से भी ज़्यादा होने वाले है।

इसके साथ ही प्रभास की आने वाली दोनों ही upcoming movies Salaar और Kalki 2898 AD के लिए भी एक्साइटमेंट बरकरार है, आदि पुरुष के डिजास्टर के बाद हम सभी यही उम्मीद करते है की इन दोनों में से एक फिल्म के साथ प्रभास का कम बैक हो और उनका एक बड़ा ब्रेक मिले और उनके लिए जो गेम चेंजर मूवी साबित होने वाली है वो तो इस वक्त सलार ही लग रही है क्योंकि इस फिल्म के टीजर ने तो एक्साइटमेंट बढ़ाई ही थी लेकिन postpone होने की वजह से फैंस निराश हो गए थे लेकिन फिर से डेट रिलीज हुई, पोस्टर्स रिलीज हुए, और अब जब से इसका ट्रेलर और गाना आया है तब से इसकी excitement सातवें नही बल्कि दसवें आसमान तक पहुंच गई है और इस फिल्म की ओपनिंग काफी अच्छी होने वाली है क्योंकि Salaar Fan Army अभी से ही सोशल मीडिया पर assemble हो रही है और अपने Darling Prabhas की फिल्म को सुपर हिट कराने की कोशिशों में लगी हुई है।

इसके साथ ही अगर उनकी दूसरी बड़ी फिल्म कल्की की बात की जाए तो फिल्म के यूनिक अप्रोच की वजह से इस फिल्म ने भी एक उम्मीद दी है और साथ ही इसने अलग अलग theories बनाने पर भी मजबूर कर दिया है, और सलार के हिट होने का फायदा कल्की को भी होगा ही, हम इतना जरूर कह सकते है की प्रभास के अच्छे दिन आने वाले है।

तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

KGF 3

Ghatna 2018 ki hai, jab Israeli heera kaarobaari Lev Leviev ka beta aur bhai, achaanak diamond ke smuggling case me phans gaya. Lev Leviev(लेव लेविएव)

Read More »

Devara

इस वक्त NTR अपनी upcoming film Devara के लिए adrenaline-rushing action sequence की shooting कर रहे है, जिसे समुंदर और तूफानों के बीच फिल्माया जा

Read More »
Pushpa The Rule - Part 2: Directed by Sukumar. With Allu Arjun, Fahadh Faasil, Mohanlal, Rashmika Mandanna, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Pushpa 2

अरे अभी फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग भी पूरी नहीं हुई है और मेकर्स जंगल में अपनी कास्ट मेंबर्स और क्रू मेंबर्स के साथ पार्टी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​