Kalki 2898 AD एक dystopian future वाली फिल्म है, और अक्सर ऐसी dystopian फ्यूचर वाली फिल्मों में एक “chosen one” होता है, जिसका सब इंतजार कर रहे होते हैं की वो आएगा और सबको बचाएगा, और mostly ये chosen one, बच्चा या टीनेजर ही होता है, take an example of Dune और कल्की में भी एक chosen one है, जो खुद कल्की है, लेकिन जब evil force पूरी दुनिया पर कब्ज़ा कर देती है, और 90% ये फोर्स स्पेस से आयेगी, क्योंकि आज से 800 साल बाद हमारी टेक्नोलॉजी काफी हाई लेवल की होगी और एलियंस भी आ चुके होंगे, और बिना एलियंस के sci-fi movie थोड़ी अधूरी भी लगाती है और अब ये फोर्स जिसके head है कमल हसन, उनकी नज़र है mythology में कहे गए weapons को हासिल करना, और यहीं से उसे पता चलता है एक प्रोफेसी के बारे में जिसके हिसाब से, एक लड़की का जन्म होगा जो hope of the light बनेगी और जैसे ही उसे ये पता चलता है, वो सारी लड़कियों को प्रिजनर बना लेता है, जैसे की कंस ने श्री कृष्ण को ढूंढने के लिए सारे बच्चों का वध कराया था, और ये हमने glimpse में भी देखा की दीपिका जहा खड़ी है वहा सभी लड़कियां ही है, और दीपिका ही वो chosen one है, क्योंकि वो वहा से भाग निकलती है। ये फिलहाल तो एक थ्योरी है, लेकिन ये काफी माइंडब्लोविंग है, और इससे दीपिका के किरदार को जितनी मिलनी चाहिए उतनी अहमियत भी मिल जायेगी।
इसके साथ ही अश्वत्थामा के साथ साथ 6 और ऐसे चिरंजीवी यानी immortals है, जो भगवान कल्कि का इंतज़ार कर रहे है कि वो आए और यह सब उनकी मदद करे कलयुग को हराने के लिए। उनमें सब से पहले है हनुमान, राजा महाबली, वेद व्यास, विभीषण, कृपाचार्य, और भगवान परशुराम, यह सारे ही ऐसे महापुरुष है, जो कलयुग में हमारे साथ ही कही न कही रह रहे है और भगवान विष्णु की प्रतीक्षा कर रहे है। अब इनमें से अश्वत्थामा का किरदार तो अमिताभ बच्चन प्ले कर रहे है, तो क्या बाकी सारे immortals भी फ़िल्म में नज़र आएंगे, या नही यह अभी confirm नही है क्योंकि logically देखा जाए तो भगवान कल्कि के साथ दुनिया की इस आखरी लड़ाई में यह सारे ही immortals एक अहम रोल प्ले करने वाले है, लेकिन अब तक आए वीडियो में हमें इनमे से किसी की भी झलक नही दिखी, तो इस पर ये कहा जा सकता है की या तो इन सभी की एंट्री पार्ट 2 में होगी या फिर इन सब को वन by one पोस्टर्स के जरिए introduce किया जायेगा।
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स करके ज़रूर बताएं।