- कहते हैं कि अगर किसी चीज को ज्यादा स्क्रेच किया जाए या किसी कहानी को ज्यादा खींचा जाए, तो उस कहानी की खिचड़ी बन जाती है और खिचड़ी सबको पसंद नहीं होती। तो जब से यह बात सामने आई है कि एसएस राजामौली बाहुबली 3 पर काम करने वाले हैं या काम करेंगे तब से बाहुबली के डाई हार्ट fans के बीच में एक डिबेट शुरू हो चुकी है और उस डिबेट का टॉपिक है “बाहुबली 3 आनी चाहिए या नहीं आनी चाहिए” और जब बाहुबली के एक fan page ne इंस्टाग्राम पर एक पोल किया तो उसमें से 40% fans का यह कहना है कि बाहुबली 3 नहीं बननी चाहिए और बाकी के 60% का कहना है कि वह बाहुबली का पार्ट 3 देखना पसंद करेंगे। तो अब देखते हैं कि यह जो 40% fans है, वो ऐसा क्यों कह रहे हैं कि बाहुबली 3 नहीं बननी चाहिए।
तो सबसे पहले तो इसका रीजन नंबर वन यह l है की बाहुबली 2: द कंक्लूजन में जो कंक्लुजन दिखाया गया है, वह एक परफेक्ट एंडिंग थी. जिसमें महेंद्र बाहुबली महाराज बन जाता है, देवसेना राजमाता बन जाती है और अवंतिका महारानी बन जाती है और माहिष्मती की प्रजा खुश है कि उनका महाराज लौट आया है और सब ठीक हो गया है, तो उनका यह कहना है कि इस एक अच्छी एंडिंग वाली स्टोरी को खामखा क्यों खींचना? साथ ही उनका दूसरा रीजन है, इंतजार, यानी कि अगर एसएस राजामौली बाहुबली 3 बनाते हैं तो उसे आने में कम से कम 10 साल निकल जाएंगे, तब तक हमारे प्रभास भी बाहुबली का किरदार प्ले करने के लिए यंग नहीं रहेंगे और फिर स्टार कास्ट को बदलना पड़ेगा और एक नई स्टार कास्ट के साथ हम बाहुबली 3 देखना कभी पसंद नहीं करेंगे। ऐसा fans का मानना है और इसलिए वह यह चाहते हैं कि बाहुबली 3 न बने यही सही है।
वहीं उन 60% fans का यह मानना है कि बाहुबली 3 बननी चाहिए, क्योंकि बाहुबली सीरीज में ऐसे कई सारे सवाल है, जिसके जवाब आज तक हमें नहीं मिले हैं। जैसे कि कटप्पा और उसकी फैमिली क्यों माहिष्मती के गुलाम बने? इतने ताकतवर होने के बाद भी उन्होंने ऐसा क्या किया होगा कि उन्हें गुलाम बनना पड़ा? उसके बाद है, शिवगामी की कहानी, जिस पर तो एक किताब भी लिखी हुई है. तो वह हम देखना जरूर पसंद करेंगे कि शिवगामी किस तरह से माहिष्मती में आई और उन्होंने बिजल देव से शादी की। उसके बाद हम अमरेंद्र बाहुबली के पिता की स्टोरी देखना भी पसंद करेंगे क्योंकि कई fans का ये मानना है कि अमरेंद्र बाहुबली के पिता की शादी शिवगामी से होने वाली थी लेकिन नहीं हो पाई थी कुछ वजहों की वजह से। तो वह वजहें क्या थी यह हम जानना जरूर पसंद करेंगे। ये तो पॉइंट्स हो गए स्पिन ऑफ के, अगर एक स्पिन ऑफ स्टोरी बनती है, तो हमें कटप्पा, शिवगामी, बिजल देव और अमरेंद्र बाहुबली के पिता की स्टोरी देखने को मिलेगी लेकिन अगर बाहुबली 3 में बाहुबली 2 के आगे की टाइमलाइन दिखाई जाती है, तो वह भी इंटरेस्टिंग होगी क्योंकि महेंद्र बाहुबली भले ही बाहुबली का बेटा है लेकिन वह एक गांव में रहा 25 सालों तक, तो वह एक राज्य को किस तरह से चलाएगा, उसे कौनसी-कौनसी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा और क्या वो बाहुबली की तरह बन पाएगा? और इन सब में देवसेना और अवंतिका का क्या किरदार होगा? यह देखना काफी दिलचस्प होगा, तो यह कुछ इस तरह से फैक्टर है, जो हम जरूर देखना पसंद करेंगे बाहुबली 3 में लेकिन उम्मीद हमें सिर्फ यही रहेगी कि अगर राजामौली बाहुबली पर काम करना चाहते हैं, तो उसे थोड़ा स्पीड में करें ताकि हमें इतना इंतजार ना करना पड़े।
आपके हिसाब से बाहुबली 3 बननी चाहिए या नहीं? यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।