Baahubali हमारी इंडियन सिनेमा के लिए एक last era defining film थी, जिसके जरिए एसएस राजामौली साहब ने फिल्में किस तरह से बनाई जाती है, उसका तरीका ही बदल दिया था, और इस फिल्म को पूरे इंडिया ने पसंद किया था। प्रभास को भी इसी फिल्म और इसी किरदार ने नेशनल सुपर हीरो बनाया और उन्हें काफी अच्छी सक्सेस दिलाई थी, वो तेलुगु A Lister से एक pan Indian star बन गए, लेकिन उसके बाद प्रभास का जादू नही चल पाया। बाहुबली के 6 सालो बाद प्रभास ने 3 बड़ी फिल्में की, जो बजट में भी बड़ी थी लेकिन वो जैसी चलनी चाहिए थी, वैसी चल नही पाई, काफी सारे लोगों ने प्रभास को लॉटरी स्टार कहा है लेकिन प्रभास के फैंस को ये पूरी उम्मीद है की प्रभास को सिर्फ एक हिट फिल्म चाहिए, को उन्हें एक बड़ा ब्रेक देने वाली है, और वो गेम चेंजर मूवी सलार होने के पूरे चांसेस है क्योंकि सलार, प्रभास के लिए Do or Die है, और यही फिल्म उन्हें make or break कर सकती है।
अब अगर बात की जाए की क्यों प्रभास के लिए सलार इतनी इंपोर्टेंट है, तो बाहुबली की सक्सेस के बाद उनकी सबसे पहली फिल्म आई, Saaho, जो एक पैन इंडियन फिल्म थी, जो 350 करोड़ के बजट पर बनी थी लेकिन सिर्फ 400 करोड़ के आसपास की ही कमाई कर पाई, ये फिल्म तेलुगु में हिट थी लेकिन बाकी जगहों पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई, उसके बाद आई राधे श्याम, जिसका बजट भी 300 से 350 करोड़ के आसपास था, लेकिन ये epic drama film box office पर 200 करोड़ भी पूरे नही कर पाई और प्रभास की इस disappointment से भरी trilogy में सबसे बड़ी डिजास्टर बनी आदि पुरुष, जिसका बजट 600 करोड़ था, आज तक की सबसे बड़ी ओपनर भी है, लेकिन डिजास्टर क्यों है, ये तो आप सभी जानते ही होंगे, लेकिन एक बात यहां पर काफी दिलचस्प है, प्रभास की इन फ्लॉप मूवीज के बाद, उन्हें ट्रॉल किया गया और काफी सारे haters का वो निशाना भी रहे, लेकिन प्रभास के die hard and loyal fans ने अपने डार्लिंग प्रभास का साथ कभी नही छोड़ा, है मुसीबत में उनके साथ बने रहे और यहां तक की जब सलार पोस्टपोन भी हुई फिर भी इस गम को सह गए क्योंकि उन्हें प्रभास पर पूरा भरोसा है, इस पर से हम ऐसा कह सकते है की जैसी fandom SRK की है, वैसी ही प्रभास की भी है, और इस बार सिर्फ दो सुपर स्टार्स, या दो बेस्ट डायरेक्टर्स के बीच ही ये क्लेश नहीं होने वाला है, बल्कि ये क्लेश दो बड़ी fandoms के बीच भी होने वाला है, जहां एसआरके के फैंस शाहरुख की इस फिल्म को 1000 करोड़ क्लब में पहुंचा कर उनकी हैट्रिक होगी कराना चाहती है, तो वही प्रभास के फैंस, उनके लिए सलार एक गेम चेंजर मूवी बनाना चाहते है, अब इनमें से कौन जीतता है, और क्या प्रभास की सलार, बाहुबली, KGF और RRR जैसा मार्क हासिल कर पाती है या नही ये तो हमें कुछ ही दिनों में पता चल जायेगा।
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।