Bahubali एक ऐसा कैरेक्टर है, जिसने हम सबको काफी सारी यादें दी है, इस फिल्म और खास तौर पर इस किरदार ने काफी सारे लोगों को साउथ सिनेमा को एक नए नजरिए से देखने का मौका दिया और साथ ही बाहुबली की storytelling, उसकी मेकिंग प्रोसेस और हर किरदार को दी गई importance की वजह से ये फिल्म इंडियन सिनेमा की गेम चेंजर मूवी बनी, जिसके बाद से फिल्मों को एक अलग तरीके से बनाया जाने लगा और लोगों के इमोशंस को ध्यान में रखा जाने लगा।
साथ ही हम जब बाहुबली पार्ट 3 की बात करते है, तो भले ही बाहुबली सागा को ख़त्म हुए 7 साल हो गए है, लेकिन फिर भी ये बात impossible नही लगती क्योंकि बाहुबली की दुनिया है ही ऐसी की इसका पार्ट 3 क्या राजामौली साहब जितने पार्ट्स बनाना चाहे, बना सकते है और इतना ही नही एक वेब सीरीज भी बनाई जा सकती है, जो बन भी रही थी लेकिन फिर Netflix ने इतने बड़े प्रोजेक्ट को बंद कर दिया, अब उसके पीछे की क्या वजह थी, ये तो आज तक सामने नहीं आई लेकिन अगर ये वेब सीरीज बनी होती तो काफी हिट हुई होती, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है और अगर आज भी इस पर काम होना शुरू किया गया, तो 2 से 3 सालों में ये सीरीज बन कर तैयार हो जायेगी और तब भी बाहुबली के डाई हार्ट फैंस इसे जरूर देखेंगे।
इसके साथ ही अगर बाहुबली ने non South Indian cinema lovers के साउथ इंडियन फिल्में देखने का दरवाजा खोला, तो उसके बाद आई KGF ने उस दरवाज़े पर ताला लगाने का काम किया है, भले ही इन दोनों फिल्मों का genre अलग अलग है, लेकिन इन दोनों फिल्मों की जो main highlight है वो है इनके लार्जर देन लाइफ कैरेक्टर और हर साइड कैरेक्टर को भी अहमियत देना, फिर वो बाहुबली में सिर्फ कुछ मिनटों के लिए आने वाले Shaikh Aslam हो या फिर KGF के कासिम चाचा हो, इन किरदारों को भी इस तरह से दिखाया गया है की उनकी importance का पता चलता है, और यहीं पर बॉलीवुड की काफी फिल्में फेल हो जाती है क्योंकि उनका main focus film के हीरो पर ही होता है, उसके किरदार पर ही ध्यान दिया जाता है लेकिन साउथ इंडियन फिल्मों में ऐसा नहीं होता, जो उनका प्लस पॉइंट है।
इसके साथ ही अगर बाहुबली पार्ट 3 की स्टोरी के बारे में बात की जाए तो ये सिक्वल भी हो सकती है और प्रिक्वल भी, या फिर इन दोनों का कॉम्बिनेशन, जिसके एक पार्ट में हमें पास्ट में ले जाया जाएगा, तो वही दूसरे पार्ट में फिल्म की कहानी महेंद्र बाहुबली के राज शासन से ही शुरू होगी।
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।