जब भी कोई सिंघम की बात करता है, तो हमारे दिमाग में अजय देवगन बाजीराव सिंघम के किरदार में आते है, और साथ background में सिंघम का theme song play होता है। हर movie का अपना एक अलग title track होता है, जो movie की story को represent करता है। सिंघम का भी title track ऐसा ही है, जो लोगों के दिलों में बस गया है। इस series की पहली फ़िल्म का music Ajay–Atul ने composed किया था, तो वहीं lyrics Swanand Kirkire ने लिखे थे। तो वहीं दूसरी film Singham Returns का music by Jeet Gannguli, Meet Bros Anjjan, Ankit Tiwari और Yo Yo Honey Singh ने compose किया था। जहां पहले part में सिंघम का theme song सुखविंदर सिंह ने गाया था तो वहीं दूसरे part में Meet Bros ने Singham Returns Theme बनाई थी। दोनों ही theme songs में ज़्यादा कुछ फर्क नही था बस थोड़े lyrics और music को change किया गया था। अब Singham Again ko शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है ऐ रोहित शेट्टी ने हमें अपनी पूरी नई और पुरानी स्टार कास्ट से मिला दिया है, तो वहीं सोचने वाली बात यह है कि क्या इस बार भी change हो जाएगा theme song? और कौन करेगा इस फ़िल्म के music को compose? तो Cop Universe की बाकी की दोनों फिल्मों के soundtrack पर काफी सारे singers ने काम किया है, तो वैसा ही Singham Again में भी होगा। जहां सिंघम का title track पूरा change नही होगा पर उसमें काफी सारे changes आएंगे और possibly यह track Meet Bros या DJ Chetas में से कोई एक बना सकता है, जो Sooryavanshi का title track बना चुके है।
इसके साथ ही सिंघम के स्क्वॉड में टाइगर श्रॉफ भी as Special Task Force officer ACP Satya join हो गए है, जिनका धमाकेदार फर्स्ट लुक पोस्टर भी हमारे सामने आ गया है, तो यहां पर सोचने वाली बात ये है की क्या ACP Satya पर एक स्पेशल फिल्म बन सकती है? क्योंकि रोहित शेट्टी एक यूनिवर्स क्रिएट कर रहे है, और एक यूनिवर्स की खास बात ये होती है की उसके सभी किरदारों की अपनी अपनी एक separate फिल्म भी होती है, जो बाकी किरदारों और फिल्मों से इंटर कनेक्ट भी होती है, तो पॉसिबल है की सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी के बाद ACP Satya पर एक कॉप मूवी बनाई जाए, जिसकी हिंट हमें सिंघम अगेन से भी मिल सकती है, और साथ ही टाइगर श्रॉफ के एक्शन को अगर रोहित शेट्टी का डायरेक्शन मिल जायेगा, तो वो उनके पूरे पोटेंशियल का इस्तेमाल कर एक काफी अच्छी फिल्म बना सकते है।
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।