FAST X

इस सीरीज की पहली फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरिस’ साल 2001 में रिलीज हुई और इसकी 10वीं फिल्म रिलीज हुई है 2023 में। इसके पहले की नौ फिल्मों में से पांच फिल्में निर्देशित करने वाले जस्टिन लिन फिल्ममेकिंग में विन डीजल के लगातार कथित हस्तक्षेप से इतना परेशान हुए कि उन्होंने ‘फास्ट टेन’ के निर्देशन से ही खुद अलग कर लिया। फिल्म के निर्माता और लेखक के रूप में उनका नाम हालांकि शामिल है। विन डीजल इस सीरीज की तकरीबन हर फिल्म के पहले कोई actor film जरूर छोड़ता हैं। पिछली बार उन्होंने एक सिर्फ महिला कलाकारों की फिल्म इस फ्रेंचाइजी के तहत बनाने के अपने ख्वाब का जिक्र किया था, और इस फिल्म की रिलीज से पहले उनका पटाखा फोड़ा. सीरीज के फिनाले को ‘फास्ट X’ में ही खत्म करने की बजाय इसे दो और फिल्मों तक फैलाने का फैसला किया। और, यही इस फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी है।

फिल्म ‘फास्ट टेन’ के तार इस सीरीज की पांचवीं फिल्म से जुड़ते हैं। फ्रेंचाइजी की किसी फिल्म के निर्देशन का पहली बार जिम्मा संभाल रहे लुई लेटेरिये जानते हैं कि उनके कंधों पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। जस्टिन लिन की जगह लेना आसान नहीं है। ये फिल्म देखते समय कई बार लगता भी है कि जैसे ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी का ‘ट्रांसफॉर्मर्स’ सीरीज के साथ क्रॉस ओवर जैसा कुछ बन रहा है और ये सही भी क्योंकि लुई को विशालकाय आकृतियों के साथ खेलने का चस्का उनकी अपनी फिल्म ‘इनक्रेडिबल हल्क’ से जो लग चुका है। फिल्म ‘फास्ट टेन’ उस तरीके की फिल्म है कि अब इसके दो सीक्वल बनें या दो दर्जन, दर्शकों का उत्साह इस सीरीज को लेकर करीब करीब सिमटने को तैयार होता दिख रहा है।

फिल्म ‘फास्ट टेन’ की सबसे बड़ी कमजोरी जहां इसकी कहानी है वहां इसमें ठूंस ठूंसकर भरे गए सितारों ने भी फिल्म देखने का मजा किरकिरा कर दिया है। विन डीजल ने इस फिल्म को चर्चा में बनाए रखने के लिए इस फ्रेंचाइजी के हर उस सितारे को इस फिल्म में ला पटका है जिसका जरा सा भी दामन उनकी पकड़ में आ पाया। आईमैक्स थ्रीडी में फिल्म को देखने का आनंद सिर्फ इसलिए है कि इसमें दर्शक बड़ी बड़ी गाड़ियों को तहस नहस होते देख सकते हैं।

रोम की गलियों को बर्बाद करते घूम रहे न्यूट्रॉन बम से शुरू होने वाली कहानी ब्राजील, पुर्तगाल, लॉस एंजिलिस और दूसरे ठिकानों तक यूं पहुंचती है जैसे भारतीय पुराणों में ‘नारायण नारायण’ कहते हुए टाइम ट्रेवल करने वाले नारद जी . डॉम को अपने आठ साल के बच्चे को बचाना है। उसके मददगार साथी एक एक कर परदे से विदा होते भी दिखते हैं लेकिन फिल्म की शुरुआत में दर्शक जो देख चुके हैं, उसके बाद उन्हें समझ नहीं आता कि इनके निधन पर दुख मनाएं या ये उम्मीद रखें कि ये अगली दो कड़ियों में फिर से प्रकट हो सकते हैं। हूवर डैम पर दिखाए गए विन डीजल के कल्पना वाले क्लाइमैक्स के बाद भी फिल्म बाकी है। एंड क्रेडिट्स में सीक्वल का इशारा है और फिल्म ‘फास्ट टेन’ को अब कहानी का नहीं बस एक्शन का ही सहारा है।

Fast X के Villian ने ही फिल्म को अब तक 9 दिनों में 82.40 करोड़ रुपये का भारत में कलेक्शन किया करवाया है. हालाकि इससे अच्छा तो यहां बिना सर पैर की कहानी सलमान की movies ही कर जाती है. जो सिर्फ उनके fan base पर. चलती है
. और fan following का. खेल तो. Fast x के डायरेक्टर ने भी khela पर अफसोस Kehte है जो दिखता है वही बिकता है. इतनी बड़ी स्टार cast होने के बावजूद भी Sirf villlain ही दिखा. वीकेंड पर फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकते हैं

फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म में Vin Diesel, Dominic Toretto, Jason Momoa, Rita Moreno और Alan Ritchson जैसे हॉलीवुड स्टार्स नदर आए हैं. फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस के 9 पार्ट्स ब्लॉकबस्टर रहे हैं. फिल्मों में विन डीजल हमेशा लीड रोल में रहे जबकि कई सितारे हमेशा बदलते रहे. अब फिल्म Fast X लगातार कमाई करता जा रहा है. अमेरिकन एक्‍शन फ्रेंचाइजी ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस’ अपने कार चेजिंग सीन्‍स और चौंका देने वाले खतरनाक स्‍टंट्स के लिए मशहूर है. Fast X इस फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है, क्‍योंकि इस बार फिल्‍म में जहां फिर से जेसन स्‍टेथम और जॉन सीना जैसे दिग्‍गजों की वापसी हुई है, वहीं जेसन मोमोआ नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं. अगर फिल्म को आगे सीरीज में कामयाबी हासिल करनी है तो उसे Actor को screen पर कुछ करते हुए दिखाना होगा. ऐसे ही bekaar cameos लोगों को अब पसंद नहीं आते. आपका इस बारे मे क्या खयाल है? हमे comment में Jarur बताये.

Manisha Jain

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Avengers 5

कुछ वक्त पहले ही मार्वेल स्टूडियो ने Avengers The Kang Dynasty के नाम से kang को हटा दिया था और इसे Avengers 5 का ऑफिशियल

Read More »

Spider-Man: Across the Spider-Verse

फिल्म Spider-Man: Across the Spider-Verse के producers Chris Miller and Phil Lord ने यह बताया है की, Gwen Stacy इस कैरेक्टर के multiple versions आगे

Read More »
The marvels

The Marvels

Marvel का phase four हो रहा है बुरी तरह से fail और जो उम्मीद हमें Marvel की Ant-Man and the Wasp: Quantum Mania के trailer

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​