Gadar 2

सभी ने ‘गदर 2’ टीजर में देखा कि कहानी एक बार फिर पाकिस्तान और भारत के मुद्दे पर ही लाई जा रही है। शानदार डायलॉग और म्यूजिक के साथ इमोशनल एंगल दिया गया है। काले कुर्ते में तारा सिंह कब्र के पास बैठकर रोता भी नजर आता है। वहीं पाकिस्तान में जब तारा सिंह की एंट्री होती है तो डायलॉग आता है, ‘दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको टीका लगाओ वरना लाहौर ले जाएगा’। ये एक डायलॉग पूरी गदर को रिकॉल करवा देता है।

गदर 2’ की टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं कि सनी देओल यानी ‘तारा सिंह’ बीवी ‘सकीना’ और बेटे ‘जीते’ को लेने पाकिस्तान जाएंगे। वह टीजर में जिस कब्र के पास बैठकर रोते नजर आ रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ‘सकीना’ ही है। ‘तारा सिंह’ की पत्नी ‘सकीना’ की मौत हो जाती है और वह बदला लेने पाकिस्तान पहुंचे हैं। वह जी-जान लगाकर बेटे ‘जीते’ को वापस भारत लेकर पहुंचेंगे। वही कुछेक fans इसे गलत बता रहे है। उनका कहना है कि वो कब्र सकीना की नहीं बल्कि कुछ और ही ट्विस्ट है। क्योंकि मेकर्स Gadar-2 की भी happy ending ही करना चाहेंगे. और इसमे सकीना के मरने का सवाल है तो अगर वो MAR गई तो तारा को कोई नहीं रोक सकता, फिर लाहौर क्या वो पाकिस्तान को भी दहेज में ला सकता है लेकिन सवाल ये है कि अगर वो कब्र Sakina की नहीं है तो किसकी है तो यहां कुछ theories है जैसे कि टीजर मे बताया गया कि 1971 का वार scene मे तारा पाकिस्तान के लाहौर में आता है अब जाहिर है टीजर की शुरुवात मे Dialogue बोलने वाली औरत तारा सिंह को जानती होगी, और war में बहुत से बेकसूर लोगों की जान भी गई होगी, तो उसी में से एक वो औरत भी हो सकती है अगर आपने टीजर को गौर से देखा हो तो वहां सिर्फ एक नहीं बल्कि बहुत सी कब्रें है, तो य़ह war में अपनी जान गंवाये लोगों की होगी बेशक वो तारा के करीबी होंगे.

सनी देओल का इस बार और भी ज्यादा खूंखार अवतार देखने को मिलेगा। मेकर्स ने पिछली बार की तरह ट्रक आदित का खूब इस्तेमाल किया है। वहीं पंजाबी टच और जबरदस्त डायलॉग से मेकर्स फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं।

डायरेक्टर अनिल शर्मा 22 साल बाद ‘गदर’ का सीक्वल ला रहे हैं। एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी देखने को मिलेगी। मेकर्स ने हाल में ही ‘गदर 2’ का टीजर रिलीज किया था जिसे महज कुछ ही घंटों में ताबड़तोड़ व्यूज मिले थे। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। फिलहाल फिल्म ठीक-ठाक बिजनेज भी कर रही है। इस बीच ‘गदर 2’ 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है। इसी दिन अक्षय कुमार की OMG 2 और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किस फिल्म की जीत और किसे फ्लॉप का सामना करना पड़ेगा।

आपको फिल्म का कितना इंतजार है, हमे comment में Jarur बताये. हम फिर मिलेंगे एक नई वीडियो के साथ bye

Manisha Jain

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Gadar 2

Aisa nhi hai ki sirf India aur Pakistan ke bich sirf yudh ke maidan mein hi yudh hua ho kabhi kabhi desh se judi uski

Read More »

Gadar 2

India aur Pakistan ke bich kai baar yudh huye hai jisme jada tar India ne dusre desh ko bachane ke liye khud saamne se Pakistan

Read More »
soldier 2

Soldier 2

मेजर सोमनाथ अपने पिताजी की राह पर चलते हुए उन्हें अपने देश के लिए अपनी जान तक दे दी थथी । मेजर सोमनाथ शर्मा 31

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​