फिल्म दबंग 3 की उम्मीदें पूरी नहीं होने के बाद अब फिल्म दबंग 4 को लेके फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान जज्बाती हो चुके हैं। अरबाज को लगता है कि, उन्होंने दबंग 3 से audience को निराश किया था लेकिन अब वो दबंग 4 के जरिए audience के दिल में घुसना चाहते हैं। अरबाज ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, वो दबंग 4 को अपनी मेहनत और प्यार से बनाएंगे ताकि audience को फिल्म में प्यार के साथ-साथ मेकर्स की मेहनत भी नजर आए। अरबाज अब समझ चुके हैं कि audience को उनकी फिल्म से क्या चाहिए, क्योंकि अरबाज इतने जज्बाती होकर सोच रहे हैं। वो कहावत है ना कि, सुबह का भुला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भुला नहीं कहते और अब ऐसा लगता है कि अरबाज को अपनी गलती का अहसास हो गया है और दबंग 3 की review के बाद अरबाज की आंखें खुल गई हैं इसलिए अरबाज अब कोई गलती नहीं करेंगे दबंग 4 को बनाते वक्त।
बात अगर इंडिया कि हो या इंडिया से बाहर कि तो एक्टर सलमान खान को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है और एक बार तो सलमान ने अपने चाहने वाले को बेवकूफ बनाकर सलमान अपने घर चले गए थे। हुआ ये था कि, सलमान जब एक कॉन्सर्ट के लिए लंदन गए थे तब उनकी फिल्म दबंग 2 रिलीज हुई ही थी और दबंग 2 देखने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ गई थी। जब लंदन में हो रही कॉन्सर्ट को सलमान ने देखा अच्छे से देखा तो उन्हें पता चला कि वहां audience की भीड़ बढ़ती जा रही थी इसलिए उन्होंने एक प्यार भरा message दिया audience को और उनसे ये से कहा था कि, वो बैक स्टेज कि तरफ बैठे है और इतना बोलते ही वो वहां से चले गए थे। कुछ देर बीत जाने के बाद जब audience सलमान का नाम पुकारने लगे तब सलमान के मैनेजर ने कहा कि ,सलमान इंडिया के लिए निकल चुके हैं लेकिन उन्होंने सभी को अपनी तरफ से thank you कहा था।
फिल्म दबंग 2 की शूटिंग पूरी होने के बाद ये खबर आई थी कि फिल्म के डायरेक्टर अरबाज ने फिल्म कि राइट्स यूटीवी मोशन पिक्चर्स को 1.40 बिलियन में बेची थे। जब ये न्यूज यूटीवी वालों को पता चली थी तो उन्होंने इस न्यूज को फेक और बकवास कहा था और उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी कंपनी ने राइट्स जरूर खरीदे हैं लेकिन 1.40 बिलियन में नहीं। कुछ दिन बाद अरबाज ने भी ये क्लियर कर दिया था कि, यूटीवी वालों ने जो भी कहा था वो सच था और उनके बीच जो भी डील हुई थी वो उनकी पर्सनल मैटर है। अब देखना ये है कि, दबंग 4 के राइट्स कौन खरीदेंगे और कितने में खरीदेंगे क्योंकि जिस तरह से फिल्म की डिमांड बढ़ रही है तो उसे देखकर यही लग रहा है कि, मेकर्स इस बार ज्यादा पैसे चार्ज करेंगे फिल्म के राइट्स बेचने के लिए ताकि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो सके रिलीज से होने पहले।
Chandan Pandit