Insidious: The Red Door

2023 की Hollywood horror film Insidious: The Red Door इंडिया में 6 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। अब इस फिल्म को लेकर aspects या रिव्यूज जानकर यह समझ आएगा कि यह फिल्म देखने लायक है भी या नहीं।

Patrick Wilson इन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और as a director‌ यह उनकी डेब्यू फिल्म है।

वैसे राक्षसों की दुनिया का दीदार कराने वाली इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वैसे यह फिल्म एक अच्छा मैसेज भी देती हैं जैसे कि किसी भी सिचुएशन को हैंडल करना चाहिए ना कि नजरअंदाज।

पर फिल्म new, intense और unpredictable होनी चाहिए थी।

वैसे साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म Insidious जिसे James Wan ने डायरेक्ट किया था अगर उनके कंपैरिजन में यह फिल्म देखी जाए तो इस‌ में इतनी क्वालिटी नहीं है ऐसा कहा जाता है।

पर इस फिल्म के डायरेक्टर पैट्रिक ने हॉरर मूवीस की दुनिया में जगह बनाने की पूरी कोशिश की है।

Insidious: The Red Door एक सुपरनैचुरल हॉलीवुड हॉरर फिल्म है। इस फिल्म के जॉनर को देखते हुए आधी रात को इसके स्पेशल शोज रखे गये, ताकि ऑडियंस फिल्म का पूरा रोमांच उठा सकें।

इनसाइडियस- द रेड डोर’ की कहानी दूसरी फिल्म के 10 साल बाद के वक्त में दिखाएगी। इसमें फिल्म के डायरेक्टर पैट्रिक विल्सन ने जॉश का किरदार निभाया है।  दरसल जॉश अपने बेटे डाल्टन को यूनिवर्सिटी में छोड़ने के लिए ईस्ट जाता है। मगर, डाल्टन का कॉलेज का सपना उसके लिए बुरा ख्वाब बन जाता है। जिन शैतानों को जॉश ने अतीत में खत्म कर दिया था, वो लौटकर आ जाते हैं। अब दोनों के सामने इन्हें हमेशा के लिए खत्म करने के अलावा कोई चारा नहीं है। ऐसी फिल्म की कहानी है।

वैसे पैट्रिक के डायरेक्शन को मिक्स रिस्पांस मिल रहा है। शायद ऑडियंस को थोड़ी ज्यादा एक्सपेक्टेशन थी, पर वह कहीं ना कहीं पूरी नहीं हो पाई।

violence, terror, frightening images, strong language के लिए फिल्म को रेटिंग तो मिली है, पर कुछ खास सरप्राइजिंग तो नहीं था।सरप्राइजिंगली फिल्म को फैमिली फ्रेंडली रेटिंग्स मिले है।

देखते हैं अब फिल्म का आगे चलकर क्या हाल होता है।

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

the flash

The Flash

साल 2023 हॉलीवुड फिल्मों के लिए काफी खास होने वाला है, खास करके सुपरहीरोज वाली फिल्मों के लिए, जिनकी चांदी ही चांदी है। क्योंकि ऑडियंस

Read More »
Spider man

SPIDER-MAN ACROSS THE SPIDER-VERSE

मार्वल्स के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दुनियाभर में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ने ‘स्पाइडर-मैन’ द्वारा बिछाए अपने जाल को और

Read More »
The Little Mermaid

The Little Mermaid

अपनी ही बनाई पुराने जमाने की एनीमेशन फिल्मों को नई तकनीक के साथ लाइव एक्शन फिल्मों में तब्दील करने की डिज्नी की परंपरा कोई दो

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​