Jawan

किंग खान की upcoming action-packed thriller फिल्म Jawan को लेकर fans excited है ही और फिल्म के prevue से तो फिल्म का buzz और भी बढ गया है।

पर अब उस excitement को और बढ़ाने के लिए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने पापा को cheer करते हुए एक पोस्टर share किया है, जिसकी वजह से फैंस और भी ज्यादा crazy हो गए हैं।

prevue में हमने शाहरुख खान का गंजा लुक देखा, जिसके साथ वो ट्रेन में नाच रहे थे। अब उसी लुक का एक पोस्टर आर्यन ने शेयर किया है। जिसमे हमारे जवान यानी शाहरुख हाथ में गन पकड़कर, आंखों पर काला चश्मा लगाकर अपना पावर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। और आर्यन फेंस से पूछ रहे हैं कि,” क्या आप जवान के लिए रेडी है?”

अब फैंस तो रेडी है ही, यह भी कोई पूछने की बात है!

वैसे जवान फिल्म में शाहरूख खान के साथ हमें सुपरस्टार विजय सेतूपति और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा भी नजर आने वाली है।

अब यह साउथ के नामी और पावरफुल एक्टर्स है तो जाहिर सी बात है किनके कैरेक्टर्स भी उतने ही पावरफुल होंगे।

वैसे विजय सेतूपति का एक पोस्टर वायरल हो चुका है, जिसमें वह एक खूंखार अवतार में नजर आ रहे है। ब्लैक जैकेट के साथ, रस्सी से अपने हाथों को कवर करते हुए सेतुपति एकदम खतरनाक दिख रहे हैं और ऐसा लगता है कि यह कोई action sequence है, जिसमें उन्होंने यह लुक किया है।

वैसे जवान में सेतूपति और शाहरुख का फेस ऑफ फिल्म का हाईलाइट बनने वाला है।

पर असल जिंदगी में तो शाहरुख विजय के बहुत बड़े फैन है और उनके dedication  को देखकर शाहरुख ने उन्हें mad actor भी कह दिया।

देखते हैं अब पर्दे पर इनका मुकाबला क्या धमाका करता है।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Wanted 2 Salman Khan ,Prabhu Deva, by Masumi sachdeva bollygradstudioz.com

Wanted 2

Thumbnail: Police से पूछताछ राकेश मारिया का स्टिंग ऑपरेशन रिलीज होने के बाद पूरे देश में तहलका मच जाता है अनिरुद्ध बहल के साथ हुई

Read More »
War 2

War 2

अयान मुखर्जी एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं।‌ उन्होंने आज तक जितने भी फिल्मो को डायरेक्ट कि है उन सभी फिल्मों ने audience को जिंदगी की एक

Read More »
Munna Bhai

Munna Bhai Series

कुछ फ़िल्में success फ़िल्मों की लिस्ट में होती है, तो कुछ फ़िल्मों को ख़ूबसूरत फ़िल्म का दर्जा दिया जाता है, तो वही कुछ फ़िल्में ऐसी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​