Munna Bhai-3

Dia Mirza, जिन्होंने film “लगे Raho Munna Bhai” में Simran का किरदार निभाया था, उनका कहना है की यह film इतने सालों बाद भी relevant है. Dia कहती है की “अपनी theme के कारण, ‘लगे Raho Munna Bhai’ के जैसी फ़िल्में हमेशा relevant रहेगी. यह बहुत कम देखने को मिलता है जब कोई film, complicated societal issue को भी इतने profound तरीके से पेश करती है. जो सवाल 2006 में इस film ने उठाये थे, वह आज भी मायने रखती है.” Dia ने आगे बताया की “film ‘लगे Raho Munna Bhai’ ने हमें बरी आसानी से यह सीखा दिया, की कैसे ignorance को भुलाकर लोगों को साथ लाना है और मुश्किल से मुश्किल दौर में भी कैसे शान्ति और एकता बनाये रखनी है. Term Gandhigiri और Get Well Soon को इसी film ने popular किया और अब यह term आज के culture का एक popular हिस्सा है.” Dia Mirza का मानना है की Munna Bhai के जैसी फिल्मों में काम करना किसी भी actor के लिए ख़ुशी की बात है. और Film ने जिस तरह की सीख लोगों को दी है, वह काफी कम ही देखने को मिलती है.

Boman Irani वक्त में पीछे जाकर बताते है की आखिर कैसे उन्हें अपनी पहली film यानी की “Munna Bhai MBBS” offer हुई थी. Boman कहते है की “यह तब की बात है जब short film “Let’s Talk” की editing की जा रही थी. यह film एक handy-cam से shot हुई थी. उसी दौरान Vidhu Vinod Chopra, जो तब same ही studio में अपनी film “Mission Kashmir” को edit कर रहे थे, उनकी नज़र मुझ पर पड़ी. उन्होंने मुझे एक meet के लिए बुलाया और कहा की वह अपनी अगली film में मेरे साथ काम करना चाहते है. मैंने उनसे पूछा की आखिर यह film किस बारे में होगी? तो उन्होंने कहा की फिलहाल तो उनके पास कोई film नहीं है, लेकिन वह जब भी कोई film करेंगे, उसमें मैं जरूर होऊंगा. 8 महीने बाद मुझे एक कॉल आया. वह चाहते थे की मैं film के Antagonist, JC Asthana का किरदार निभाऊ, जो Munna Bhai MBBS नामक एक film में Medical College का dean है. वही इस film को Vidhu Chopra के editor Raju

Hirani Direct करने वाले थे. Film का नाम भले अजीब था, लेकिन narration के बाद मैं मान गया.”

Film Munna Bhai के first day shoot को याद करते हुए Boman Irani बताते है की “set पर मेरा पहला दिन, film के shoot का भी पहला दिन था. यानी की यह Raju(Hirani) का as a director भी पहला दिन था. मेरा पहला shot Dutt साहब(Sunil Dutt) के साथ था, जो कैमरे को 16 साल के बाद face करने वाले थे. उस हिसाब से यह उनका भी पहला दिन था. आप इससे अंदाजा लगा सकते है की set पर nervousness कितनी होगी. जैसे ही मैंने set पर enter किया. वैसे ही Dutt साहब ने मुझे warmly welcome किया और अपनी vanity van में rehearsal के लिए और फिर चाय के लिए मुझे बुलाने लगे. Dutt साहब ने मुझे बताया की वह काफी nervous है. इसपर मुझे हैरानी हुई थी, क्यूंकि एक तरफ मैं nervousness के कारण पसीने में था, क्यूंकि मेरा पहला shot उनके जैसे legend के साथ था, जिन्हें मैं अपने बचपन से idolize करते आ रहा हु और दूसरी तरफ वह मुझे कह रहे है की वह nervous है. खैर, जब मैंने अपना get-up लिया, तो Dutt साहब ऐसा लगा की मैं उनसे बड़ा हु, तो वह मुझे Doctor साहब कह कर बुलाने लगे. वही जब Sanju आया और उसने मुझे अपने पिता के साथ बातें करते हुए देखा तो मैं उसी वक्त उसका uncle बन गया. मैं Sanju को तब बताना चाहता था की मैं उससे 4 महीने छोटा हु. पर मैं अपनी पहली film में इतने established actors के साथ काम कर रहा हूँ यही सोच कर मैं काफी खुश था.”

Munna Bhai से पहले तक यह किसे पता था की Vidhu Vinod Chopra के editor Raju aka Rajkumar Hirani के अंदर इतना talent छुपा हुई है. Rajkumar Hirani इतने कमाल के director है की उनकी बनाई हुई कोई भी film कभी fail नहीं हुई है. Munna Bhai 3 को भी लाने में Hirani भले ही अपना पूरा वक्त ले रहे है, लेकिन वह जो भी बनाएंगे वह काफी कमाल की होने वाली है. Hirani ना सिर्फ Munna Bhai के sequel लाने की तैयारी में है, बल्कि वह Aamir khan की film 3 Idiots के sequel पर भी काम कर रहे है. हालांकि यहाँ पर fault बस यही आ रही है की Hirani, अपनी लिखी हुई script पर खुद ही विश्वास ही नहीं कर पा रहे. ऐसा लगता है जैसे उन पर prequel से अच्छी film बनाने का pressure है, जिस कारण वह जो भी लिखते है उन्हें वह बेकार ही नज़र आती है. पर Hirani को भी यह समझना होगा की उनकी perfectionism के चलते दर्शकों का patience अब जवाब दे रहा है. इसी कारण अब उन्हें Munna भाई 3 को अब final कर देना चाहिए

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Sooryavanshi 2

December 2022 ko ek news ne apni jagah headlines mein bana li thi. Yeh news thi Ahmedabad se. Gujarat ek aisa state hai India ka

Read More »
JAWAN

Jawan

सालों पुरानी बात है गुंजन पुर नामक गांव में राजीव नाम का एक फौजी रहता था । राजीव indian army में leftinent के पद पर

Read More »
Singham 3 ,Directed by Rohit Shetty. , Ajay Devgn, Akshay Kumar, Deepika Padukone,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Singham 3

अभी तक हमने आपको एक सीन सुनाया है जिसमे हमने आपको hint दिया है की कहा पर गड़बड़ होने वाली है तो चलिए आपको बताते

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​