Krrish 4

 

Ab जूनियर रोहित कृष से तीन सवाल पूछता है कि वह सुपर विलेन कौन है? और वह किस प्लैनेट से आया था? और वह मुझे क्यों मारना चाहता है?

अभी कृष जूनियर रोहित के सवालों का जवाब देने ही वाला होता है तभी वहां एक और कृष आ जाता है।

वह कृष पहले से वहां मौजूद कृष पर हमला कर देता है अब दोनों कृष के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है। पहले से ही आया हुआ कृष अपना बचाव करता है जबकि दूसरा कृष लगातार उस पर वार करता रहता है और यह सब देखकर जूनियर रोहित को समझ में नहीं आ रहा होता कि यह सब क्या हो रहा है?और असली कृष कौन है?तब पहले से आया हुआ कृष कहता है कि मैं असली कृष ही हूँ और मैं तुम्हारा भविष्य ही हूँ। यह सुनकर दूसरा कृष रुक जाता है।

तब पहले से आया हुआ कृष जिसने जूनियर रोहित की जान बचाई है वह बताता है कि वह भविष्य से आया है

और वह विलेन जिसका नाम कठूबा है वह भी भविष्य से ही आया था। तब प्रेजेंट का कृष भविष्य के कृष से अपनी बात को डिटेल में एक्सप्लेन करने को कहता है जिसके बाद भविष्य से आया कृष अपनी बात को डिटेल में समझाने की कोशिश करता है और कहता है कि असल में भविष्य में यानि साल 2040 में earth पर कठूबा नाम का एलियन अटैक करेगा और उसको रोकने के लिए कृष और जूनियर रोहित दोनों उससे फाइट करेंगे लेकिन उस फाइट में कृष मारा जाएगा और कठूबा जूनियर रोहित के हाथों मारा जाएगा। फिर भविष्य से आया हुआ कृष बताता है लेकिन 2039 यानि earth पर अटैक करने से एक साल पहले कठूबा टाइम ट्रैवल मशीन बना लेगा

और वो उस टाइम ट्रैवल डिवाइस की मदद से भविष्य भी देख लेगा और कठूबा ये भी देख लेगा कि भविष्य में वो जूनियर रोहित के हाथों मारा जाएगा इसलिए ही वो जूनियर रोहित को मारने भविष्य से प्रेजेंट में आया है फिर भविष्य से आया हुआ कृष बताता है कि वर्ष 2039 में ही जादू फिर से एक बार अर्थ पर आएगा।

 

******

 

कृष 4″ बहुत जल्द बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है, और अगर सब कुछ सही रहा तो फिल्म 2024 के एंड में अपनी शूटिंग स्टार्ट करेगी। “कृष 4” की स्क्रिप्ट पर काम ऑलरेडी चालू है। इस बार कहानी को कुछ डिफरेंट बनाने की कोशिश की जा रही है। “अच्छाई vs बुराई” का कॉन्सेप्ट काफी रिपीट हो रहा है, जिससे फिल्म पूरी तरीके से प्रेडिक्टेबल बन जाती है। इसीलिए “कृष” की स्टोरी का एंगल डिफरेंट टाइप होगा। बोला तो यह भी जा रहा है कि फिल्म के अंदर ऐसे एक्शन सीन और स्टंट क्रिएट किए जाएंगे जो आज तक हॉलीवुड में भी नहीं हुए हैं। टोटल इंटरनेशनल लेवल पर इसको तैयार किया जाएगा, और फिल्म पूरी दुनिया में रिलीज होगी, सिर्फ पैन इंडिया नहीं।

*********

 

 

Divanshu

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

krrish

Krrish 4

अगर क्रिश से पहले इंडिया का कोई सुपर हीरो था तो वो शक्तिमान था। जैसे ही audience को खासकर बच्चों को पता चला कि इंडिया

Read More »
sherkhan

Sherkhan

पिचले 10 सालों से ये खबरें आ रही थी कि, सोहेल खान एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसका नाम शेरखान है। सोहेल हर साल

Read More »

Sam Bahadur

“हम रहे या ना रहे हमारी इस वर्दी का गौरव हमेशा रहेगा” सेम बहादुर का ट्रेलर, एक ऐसा ट्रेलर है, जो हमें उसे दौर में

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected