Jawan

बचपन से ही डायरेक्टर एटली कुमार कॉलीवुड फिल्मों के सबसे बड़े फैन रहे हैं और वो सुपरस्टार रजनीकांत के कट्टर फैन भी थे। विजुअल कम्युनिकेशंस में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, एटली ने अपने साथियों के साथ कई short फिल्मों को डायरेक्ट किया था। उनकी short फिल्मों का एक हिस्सा, विशेष रूप से ‘मुगापुथागम’ था जो आज भी यूट्यूब पर मौजूद है। डायरेक्टर एटली कुमार ने बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ को तमिल में फिर से बनाने कि कोशिश किए थे जो वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी बेहद सफल फिल्म साबित हुई थी।एटली शुरूआती दिनों में ही समझ गए थे कि उन्हें कहा और कैसे पकड़ बनानी है इसलिए आज वो अपनी प्लानिंग और टैलेंट की वजह से एक्टर शाहरुख खान के साथ काम कर रहे हैं । और बतौर डायरेक्टर उनकी डिमांड भी काफी हद तक बढ़ चुका है। एटली ने इंटरव्यू में कहा था कि, “फिल्म जवान तो अभी बस एक शुरुआत है”। जबकी उन्होंने ये भी कहा था कि, वो अभी अपनी पहचान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी बनाना चाहते हैं। अगर जवान सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो एटली की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।

लगता है डायरेक्टर एटली कुमार अब किसी भी हाल में रुकने वाले नहीं हैं। जहां एक तरफ वो फिल्म जवान से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं, तो वही अब वो अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें एक्टर वरुण धवन लीड कैरेक्टर निभाते हुए नजर आएंगे। एटली ने तो फ़िलहाल अभी कुछ भी नहीं बताया है अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में। लेकिन सुनने में ये आया है कि, वरुण वीडी18 की शूटिंग शुरू कर चुके हैं जिसे एटली कुमार डायरेक्ट करने वाले हैं। जब वरुण से इसके बारे में पूछा गया था तो वरुण ने हंसते हुए कहा था कि, “आपको ये जानकारी जहां से मिली है आप उनसे पूछ लो”। अब वाकई एटली को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है अपनी पहचान बॉलीवुड में बनाने से। अब लग रहा है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अपने ट्रैक पे वापस आ रहा है जिस नेपोटिज्म की गाड़ी से ट्रैक के उतार फेंका था।

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जिस दुनिया से उठकर आए हैं वहा अब वापस नहीं जाना चाहते हैं। सुनील अब धीरे-धीरे अपनी पकड़ फिल्मों की दुनिया में भी बन रहे हैं तो ऐसे में फिर से कॉमेडी शोश में वापस जाना सुनील को बेवकूफी लग रहा है। आप सभी को तो पता ही होगा कि, कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच एक बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी हो गई थी जो आज तक सॉल्व नहीं हो पाई है। और कहीं ना कहीं उस कंट्रोवर्सी का होना अच्छा मानते हैं सुनील क्योंकि, उस कंट्रोवर्सी के बाद ही सुनील ने फैसला किया था कि वो फिल्मो की दुनिया में कदम रखेंगे। सुनील फिल्म जवान में एक important कैरेक्टर निभाते हुए नजर आएंगे जिसके बारे में अभी तक किसी को भी पता नहीं है, लेकिन सुनील ने खुद बताया था कि, वो फिल्म में काम करके बहुत ज्यादा खुश हैं।

Chandan Pandit

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Sholay 2

Jaisa ki hum sab jaante hai ki koi apni khusi se chor ya daaku ya don nhi banta hai ya toh usse uske halaat waisa

Read More »
Dabangg

Dabangg 4

Dabangg 4 अभी आयी भी नहीं है, लेकिन लोग इसे लेकर अभी से ही काफी excited नज़र आ रहे है. वैसे तो हर कोई ही

Read More »

Rambo

Drug traffickers की GodMother?   Griselda Blanco, जिनका nick name GodMother रखा गया, वो 1980s की दुनिया के सबसे ruthless smugglers में से एक थी। 

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​