Pushpa 2

किसी भी फिल्म के सेट पर खाली समय में हंसी मजाक करना एक तरफ और शूटिंग के वक्त हंसी मजाक करके दूसरे को डिस्टर्ब करने में बहुत फर्क होता है और लगता है एक्टर अल्लू अर्जुन इस diffrence को नहीं समझ पाए थे जिस वजह से अल्लू अर्जुन को डायरेक्ट सुकुमार से डांट खाना पड़ा था। हुआ ये था कि, शूटिंग के दौरान जब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के शॉट्स लिए जा रहे थे तब अल्लू अर्जुन अजीबोगरीब फेस बना कर रश्मिका को चिढ़ा रहे थे और ये सब होता हुआ सुकुमार साइड से देख रहे थे। जब सुकुमार ने देखा कि, रश्मिका 5 टके के बाद भी सही से शॉट्स नहीं दे पा रही थी तो सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को फटकर लगाते हुए कहा था कि, “अल्लू अर्जुन अब अपने रश्मिका को परेशान किया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा”। जिसके बाद अल्लू अर्जुन ने रश्मिका को परेशान करना छोड़ दिया था। अब पुष्पा 2 की शूटिंग के वक्त फिर से अल्लू अर्जुन रश्मिका को परेशान करना शुरू कर दिए है।

डायरेक्टर सुकुमार के लिए काम ही पूजा है और हर हाल में वो अपने सपने को पूरा करके ही रहते हैं। चाहे उसके लिए उन्हें जो भी करना पड़े ताकि वो फिल्म के जरिए खुद अच्छा परफॉर्म कर सकें। सुकुमार कुछ दिन पहले पुष्पा 2 के सेट पर क्लाइमेक्स सीन को खुशी-खुशी शूट कर रहे थे लेकिन एक दिन सुकुमार ने सेट पर आते ही देखा कि सब अपनी फिल्म वैनिटी वैन में बैठ कर रिलैक्स कर रहे थे कोई भी एक्टर या एक्ट्रेस अपने सीन की रिहर्सल नहीं कर रहा था। तो सुकुमार ने गुस्से में आ कर कह दिया कि, अगर आज शूटिंग के दौरान किसी की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं हुई तो वो उस एक्टर या एक्ट्रेस को 2 से 3 दिन के लिए घर में बैठने के लिए बोल देंगे। फिर क्या था सभी सीन के हिसाब से ड्रेसअप होकर आ गए थे और सभी ने सुकुमार के डर से अच्छा परफॉर्म किया था ताकि सुकुमार को हर शॉट एक बार में ही मिल जाए।

ये तो सभी जान चुके हैं कि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को फिल्म पुष्पा 2 में ज्यादा हाइलाइट नहीं किया जाएगा और तो और फिल्म में रश्मिका की मौत भी हो जाएगी। लेकिन अभी कुछ दिन पहले सेट पर रश्मिका को फिल्म के मेकर्स से साबाशी मिला था वो भी इसलिए क्योंकि रश्मिका क्लाइमेक्स सीन के लिए एक बहुत ही sensitive सीन शूट कर रही थी और उस सीन को रश्मिका ने वैसे ही परफॉर्म किया था जैसा मेकर्स चाहते थे। इसलिए शूटिंग पूरी हो जाने के बाद मेकर्स ने रश्मिका को साबाशी दिया था और कहा था, “Keep it up श्रीवल्ली”, जिसे सुनकर रश्मिका हंसने लग गई थी। अब देखना ये है कि, आखिर वो कौन सा सीन है जिसे रश्मिका ने एक बार में ही करके मेकर्स को इम्प्रेस कर दिया था। अब तो बस सभी को बेसब्री से इंतजार है फिल्म की रिलीज होने का लेकिन अभी तक फिल्म की रिलीज डेट भी कंफर्म नहीं हुआ है।‌

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Leo

जब बात आती है एक्टर विजय थलापति की फिल्म की तो मेकर्स पूरी कोशिश करते हैं कि, फिल्म विजय की एक्टिंग को जस्टिफाई कर सके।

Read More »
BAHUBALI 3

Baahubali 3

बाहुबली vs captain America इंडिया की सबसे बड़ी मूवी बाहुबली और हॉलीवुड की सबसे बड़ी मूवी Avengers the end game दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर

Read More »
KGF 3 , Yash , By Khyati Raj bollygradstudioz.com

KGF-3

Frank Costello, America ke sabse taakatwar crime family ka boss tha, jiska janam 26 January 1891 me, Italy me hua tha. 1895 me Frank apne

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​