Tiger 3

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के  craze को आप मेजर नहीं कर सकते। जैसे कहते हैं ना, प्यार और पागलपन की कोई हद नहीं होती, कुछ वैसा ही हाल है। और जिस तरह से शाहरुख खान की फैन आर्मी बिल्कुल तैयार रहती है दुश्मनों से दो दो हाथ करने के लिए, उसी तरह सलमान खान की फैन आर्मी भी पूरी तरह से तैयार है, जैसे कि अब उनका मिशन ही है कि जो जो टाइगर के के खिलाफ मुंह खुलेगा, उसे हम जवाब देंगे। तो टाइगर 3 के सक्सेस की गारंटी हर कोई इसीलिए दे सकता है क्योंकि सलमान खान का फैन बेस, टाइगर फ्रेंचाइजी का फैन बेस  एकदम मजबूत है, अरे अंबुजा सीमेंट से जो बना है।

तो अभी एक ऐसा इंसिडेंट हुआ है जहां पर यह पता चला की फैंस सलमान और इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकते और ना फिल्म देखे बिना किसी की बात पर यकीन कर सकते हैं। एक पोर्टल ने ऐसा कहा कि, हमने सेंसर बोर्ड के ऑफिस में टाइगर 3 फिल्म देखी और यह बहुत ही खराब फिल्म है। इसमें 95% टाइगर जिंदा है कि सींस है। War और पठान के भी scenes में कॉपी किए गए हैं और फिल्म के shots भी डुप्लीकेट लग रहे हैं।

यह सब सुनने के बाद कुछ फैंस शांत रहे, उनका “चल बे पतली गली से निकल” वाला एटीट्यूड था, इसे सीधा जोक ऑफ द डे कह दिया। पर कुछ फैंस ने कहा कि, यह जरूर किसी ने गंदगी फैलाने के लिए किया है। Fake अकाउंट क्रिएट करके लोग इनडायरेक्टली टाइगर 3 को खराब दिखाना चाहते हैं, पर फिल्म बहुत ही जबरदस्त होगी।

इससे यही समझ आता है कि एक शब्द भी टाइगर 3 के खिलाफ कोई फैन सुनना नहीं चाहता। तो अब सलमान खान को इस बात की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है की, फिल्म कितना कलेक्शन करेगी। बस प्रभु का नाम लो और शांत रहो‌

वैसे प्रभु के नाम से याद आया, सलमान खान की फिल्म का पहला गाना जो रिलीज किया गया वह था, लेके प्रभु का नाम। अब इस गाने में सलमान और कटरीना ने जो मैजिक क्रिएट किया है, वह जबरदस्त है। मतलब यह काम सिर्फ सलमान और कैटरीना हीं कर सकते हैं।

अब इस गाने के लिए कैटरीना तो जी तोड़ मेहनत करके सेट पर आती थी, पर सलमान खान.. वो इतने कॉन्फिडेंट होते थे कि, वह बिना रिहर्सल किए, सेट पर आकर ना शॉट देते थे।  वैसे सलमान टाइगर श्रॉफ या रितिक रोशन की तरह तो डांस नहीं कर सकते, पर उनके स्टेपृस हमेशा से ही सिग्नेचर स्टेप्स साबित हो चुके हैं। वह जो भी करते हैं वह trend बन जाता है और अभी उनका यह गाना और उनके स्टेप्स भी ट्रेंड कर रहे हैं। तो बिना रिहर्सल के कैसे ट्रेंड करना है यह सलमान से सीखना चाहिए।

तो आपका क्या कहना है इस सब के बारे में, बताएं कमेंट सेक्शन में लिखकर।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Dabangg

Dabangg 4

दबंग फिल्म पूरी पुलिस कम्युनिटी को अपनी फिल्म के through present करती आ रही है। लेकिन बहुत कुछ ऐसे सीन्स थे फिल्म में जिसे सही

Read More »
DOSTANA 2

Dostana 2

दोस्ताना 2 को लेकर जितने आडियंस excited हैं उससे ज्यादा excited और जल्दी में मेकर्स हैं क्योंकि मेकर्स के हिसाब से कहानी कबकी बन चुकी

Read More »

Rambo

Rambo Thumbnail भारतीय सेना ने dikhaya वीर प्रक्रम Sierra Leone Africa ke West Coast Mein Basa Ek Chhota Sa Desh Hai Jahan per 1961 Tak

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​