“To beat us?” “You must be Joking” ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म फाइटर का टीजर आ गया है, और जैसी उम्मीद थी उससे काफी बेहतर आया है।
इस टीजर में, दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक, ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर को फाइटिंग jets में जा कर फाइट करते हुए देखना, और काफी अच्छी सिनमेंटोग्राफी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन नज़र आ रहा है, जिसे देखने के बाद हम ये अंदाजा लगा सकते है की फाइटर में फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने काफी मेहनत की है, खास तौर पर जिस बात का डर था की कहीं इस फिल्म के VFXs फिल्म का डाउनफॉल न बने? उस पर उन्होंने काफी अच्छी मेहनत की और visuals best लग रहे है।
इसके साथ ही इस टीजर की हाईलाइट की बात की जाए, तो वो है one and only हमारे Greek God of Bollywood, ऋतिक रोशन, उनकी ग्रीन eyes वाला लुक और जब वो फाइटर जेट से झंडे के साथ बाहर आते है वो, ये दोनों ही शॉट्स, जब थियेटर में देखे जायेगे तो सिट्टीया और तालियां बजनी तो तय है और इसके साथ ही जो सारे फाइटर jets दिखाए गए है और जिस एरियल एक्शन का प्रोमिस किया गया था, इस पर भी खरे उतरते हुए नज़र आ रहे है और उस छोटे से टीजर में भी ऋतिक और दीपिका की केमेस्ट्री काफी अच्छी नजर आ रही है, और उनकी लव स्टोरी और धमाकेदार सॉन्ग भी देखने को मिलने वाला है। साथ ही अनिल कपूर का लुक भी काफी अच्छा है, उन्हें देखकर ऐसा ही लगता है की “The man is aging like a fine wine!”
इसके साथ ही एक शॉट में जब एक फाइटर जेट, दूसरे फाइटर जेट के ऊपर से जाता है और उसके बाद जब फायरिंग होती है, वो काफी अच्छा शॉट था। साथ ही फाइटर जेट्स के साथ साथ बाइकिंग वाला एक्शन सीक्वेंस भी नज़र आने वाला है।
साथ ही टीजर के एंड में जो देशभक्ति वाली BGM play होती है, वो भी काफी अच्छी है और इस टीजर को देखने के बाद ये कहा जा सकता है की ये स्टोरी हमें emotions की रोलर कोस्टर राइड पर ले जाने वाली है, जिसमें, एक्शन, देशभक्ति, इमोशंस और थ्रिल सब perfectly दिखाया जाने वाला है। साथ ही ऋतिक ने ये टीजर अपने इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा है, “हर उड़ान वतन के नाम!” और ये चीज ये बताती है की उनकी फिल्म हमारे देश के Air Force Officers के लिए एक बहुत बड़ा ट्रिब्यूट होने वाली है।
तो क्या आपने फाइटर का ये टीजर देखा? और आपको कैसा लगा? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।