KGF 2 के last scene में जब सबने रोकी भाई को पानी में सोने के साथ डूबते हुए देखा, तब सबको यह लगा कि rocky is dead, लेकिन फिर post credit scenes में जब KGF 3 की hint मिली उस पर से इतना तो तय हो गया कि Rocky is coming! लेकिन कैसे? रॉकी तो मर गया न? पर ऐसे कई सारे reasona है, जो यह साबित करते है कि रोकी मरा नही है, सबसे पहले तो अगर रोकी मर गया होता तो प्रशांत नील इसके तीसरे पार्ट का announcement ही नही करते, क्योंकि अगर hero ही नही रहा, तो फ़िल्म का क्या मतलब? उसके साथ ही हमने सिर्फ रोकी को पानी में देखा, उसे कोई चोट नही लगी थी या फिर वो बुरी तरह से घायल भी नही था। साथ ही रमिका सेन को रोकी के international कारनामों की file भी मिल गई थी और हमने दो सबमरीन्स को भी देखा, जिसमें से एक जिम्मी कार्टर की ही होगी, जो रोकी को बचा लेगा। साथ ही रोकी आर्मी में भी deal कर रहा था, तो possible है कि वो सभी रमिका सेना के साथ नही बल्कि रोकी के साथ हो। रीना की मौत के बाद रोकी को जीने की इच्छा तो नही थी, लेकिन पूरी दुनिया जानती थी कि रोकी क्या कर सकता है, तो उसका कोई पुराना दोस्त या दुश्मन उसे बचाने के लिए आ सकता है क्योंकि मरे हुए रोकी से जिंदा रोकी ज़्यादा काम का है। तो यह सारे reasons तो इसी और इशारा कर रहे है कि रोकी अभी भी जिंदा है।
ये तो बात हो गई रोकी के जिंदा होने की, जो 99% तो तय ही है, अब 1% तो डेटॉल वाले भी surity नही देते, लेकिन अगर बात की जाए रोकी भाई के सबसे बड़े दोस्त की, जो पहले हमें लगा था की सलार है, लेकिन वो नही है, क्योंकि सलार के ट्रेलर के बाद ये बात तो साबित हो ही गई की सलार एक अलग स्टोर है, इसलिए रोकी का सबसे बड़ा दोस्त, जो उसे बचाने की लाइन में सबसे आगे होगा, वो है, इनायत खलील, अब आप में से कुछ लोग कहेंगे की जब इनायत खलील को ये पता चलेगा की रोकी मर गया है, तो वो KGF हड़पने आएगा, लेकिन वो ऐसा नहीं करेगा, क्योंकि रोकी के जाने के बाद इंडियन गवर्नमेंट हाई अलर्ट पर होगी, और साथ ही जब Ramika Sen को रोकी के इंटरनेशनल कारनामों की फाइल मिलेगी तब उसकी नज़र हर उस बंदे पर होगी जो रॉकी से रिलेटेड है, इसलिए KGF पाने की लालच में इनायत खलील अपना दुबई का राज नही खोएगा और मुसीबत में तो बिलकुल नही पड़ेगा, इसलिए वो रोकी को बचाएगा क्योंकि वही समझदारी भरा कदम होगा, आख़िर इनायत खलील के साथ रोकी ने डील भी तो की थी, अगर रोकी ही नही रहेगा तो वो आफ्रीकी गोल्ड mines पर कब्ज़ा कैसे करेगा? इसलिए इनायत खलील के लिए मारे हुए रॉकी से जिंदा रोकी ज़्यादा useful होगा।
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।