आज का ज़माना heroes का नही बल्कि villains का हो गया है, सबको बस villains ही पसंद आ रहे है। फिर वो पुष्पा हो या rocky bhai। लेकिन ऐसा क्यों? क्यों आज की audience villains की fan है? तो इसके पीछे का सबसे बड़ा reason है, इन villains की backstory, जो उनका past बताती है और यह दिखाती है की आख़िर उनके heartless बनने के पीछे क्या वजह थी। basically, यह concepts animes का है, जो आजकल फिल्मों में भी popular हो रहा है। और audience भी इन villains से इसलिए connect कर रही है क्योंकि यह villains सच्चाई बताते है। ऐसा ही किरदार रॉकी भाई का भी है, जिसकी backstory हम सब जानते है कि वो इतना cruel क्यों बना।
इसके साथ ही जहां सबको ये उम्मीद है की रोकी लौट कर आने वाला है, वहीं एक थ्योरी ऐसी है की KGF 2 rocky का अंत था, KGF 3 में तो सिर्फ उसके उन तीन सालों के कारनामें दिखाए जाएंगे। मतलब की आख़िर रॉकी की सच में मौत हो जाती है और वो सारा सोना ले कर समुंदर में इसलिए डूब गया क्योंकि वह नही चाहता था कि उसके जाने के बाद कोई और उसके सोने पर अपना हक जमाए। उसने अपनी माँ और रीना दोनों को खो दिया इसलिए वो सारा सोना उनके पास ले जा रहा है। इस fan theory के हिसाब से रॉकी भाई का end game तो दिखाया जा चुका है, बस अब आने वाली फिल्म में कैसे रॉकी ने पूरी दुनिया को अपने control में कर लिया यह दिखाया जाएगा लेकिन फिर जब उसने सब कुछ कमा लिया लेकिन अपनी रीना को और आने वाले बच्चे को खो दिया, तो उसने हार मान ली। यह theory बाकी की fan theories से इसलिये अलग है क्योंकि बाकी fans का कहना है कि रॉकी बच गया होगा और वो लौट कर आएगा। लेकिन इस fan के हिसाब से रॉकी वापस नही आएगा और साथ ही इस fan ने रॉकी के emotions भी दिखाए है, जो हर एक powerful इंसान के होते है। अब इस theory में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन जब से सलार का ट्रेलर आया है, तब से ये थ्योरी सच होती हुई भी दिखाई दे रही है, क्योंकि हम सबका ये मानना था की रोकी को बचाने सलार आएगा और सलार से KGF Universe की शुरुआत होगी, लेकिन सलार के ट्रेलर में ऐसी एक भी हिंट नही थी बल्कि सलार तो किसी और टाइमलाइन की कहानी है, इसलिए पॉसिबल है की KGF 3 से KGF सीरीज का एंड ही जाए!
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।