Robot 3.O Part 4
Thumbnail
बच पाएगा scientist
वैज्ञानिक के रोबोट बनाने मै लेट होने पर दुश्मन देश की सेना को वैज्ञानिक पर शक होने लगता है, इसीलिए वैज्ञानिक chitti से पूछता है कि भारतीय सेना को यहां आने में कितना समय लगेगा? तब chitti वैज्ञानिक को बताता है कि थोड़ा और समय लगेगा लेकिन चिंता न करें, न आपको कुछ होगा और न ही आपके परिवार को। यह सुनकर वैज्ञानिक शान्त हुआ ही था कि शत्रु देश की सेना के लोग chitti पर सन्देह करने लगते हैं, क्यूंकि दुश्मन देश की सेना ज्यादातर समय उसे वैज्ञानिक के पास देखती थी। अब हमले का दिन आता है, भारतीय सेना हमला करने के लिए दुश्मन देश की सेना के अड्डे पर पहुंचती है, जिसके बारे में दुश्मन देश की सेना भी जानती है क्योंकि उनके बेस के बाहर उनके खुफिया जासूस भी तैनात होते हैं, जो उन्हें बताते हैं कि भारतीय सेना उन पर हमला करने आ रही है, अब दुश्मन देश की सेना भी लड़ाई के लिए तैयार होने लगती है। लेकिन इसी बीच वह चिट्ठी से उसके बैच नंबर के बारे में पूछती है, जो जाहिर तौर पर चिट्टी को पता नहीं है, तो छुट्टी के बारे में उसका संदेह विश्वास में बदल जाता है और वह छुट्टी पर हमला कर देता है, लेकिन चिट्टी खुद का बचाव करते हुए दुश्मन देश के कई सैनिकों को मार डालता है। लेकिन लड़ाई के दौरान उसकी बैटरी खत्म हो जाती है जिससे वह आगे कुछ नहीं कर पाता लेकिन तभी भारतीय सेना दुश्मन देश की सेना पर हमला कर देती है और अब भारतीय सेना और दुश्मन देश की सेना के बीच युद्ध शुरू हो जाता है, इस बीच सेना प्रमुख chitti की तलाश में रहते हैं ताकि chitti की मदद से इस युद्ध को जल्दी से समाप्त किया जा सके। काफी देर ढूंढने के बाद सेना प्रमुख को चिट्ठी मिल जाता है, तब वे पहले chitti को चार्ज करते हैं दूसरी ओर, भारतीय सेना लगातार दुश्मन देश की सेना पर गोलियां चलाती है और उन पर हावी हो जाती है, और इस बीच भारतीय सेना की एक टुकड़ी वैज्ञानिक को दुश्मन देश की सेना से बचाती है और उनको अपने साथ लेकर निकल जाती है। लेकिन रास्ते में कुछ आतंकवादी उन पर हमला करते हैं लेकिन भारतीय सेना के जवान आतंकवादीयो को मार गिराते हैं लेकिन इसमें हमारे 3 जवान भी शहीद हो जाते हैं, दूसरी तरफ chitti पूरी तरह चार्ज होने के बाद दुश्मन देश की सेना पर टूट पड़ता है और देखते ही देखते दुश्मन देश की सेना भारतीय सेना के सामने घुटने टेक देती है और सेना और रोबोट का यह पहला मिशन बन जाता है जिसमें सेना और रोबोट ने मिलकर एक मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया है, जिसके कारण दुनिया भर में भारत की तारीफ हो रही है, जिसके बाद भारत सरकार भारतीय सेना और रोबोट चिट्टी को सम्मानित करती है और चिट्टी किसी भी देश की सरकार द्वारा सम्मानित होने वाला पहला रोबोट बन जाता है।
तो यह थी रोबोट 3.O की पूरी स्टोरी अगर आपको स्टोरी पसंद आया तो लाइक शेयर सब्सक्राइब करना मत भूलना चैनल को।
Cast chitti रजनीकांत
Robot 3.0 story by Divanshu