Online shopping पडी भारी!
Pandemic की लहर चल रहा है। हर कोई अपने घर के अंदर है। लोग घर से बाहर नही निकल सकते, लेकिन अपने काम भी तो नही छोड सकते। इसलिए pandemic दौर में लोगो ने जैसे shortcuts ढुंढ निकाले है, उनमें से कुछ उनपर ही भारी भी पडे है।
Pandemic ने कई Small scale businesses के बढने का रास्ता बनाया है, जो mainly सोशल मीडिया platform पर हो रहा है। ऐसे small business के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म बन गए हैं।
Business का promotion करना एक अच्छा काम है, और इसके कई फायदे भी है। जैसे सोशल मीडिया साइटों से चीजें खरीदते समय, personalized customer service,innovative products मिलते है।
हालांकि, हर चीज पर आंख मूंदकर विश्वास नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया से खरीदारी करते समय बहुत सारे payment method होते हैं। उन सब में से लोग सबसे ज्यादा payment करने के लिए UPI mode का use करते है।
हालांकि, moat of the time, Small businesses में कैश ऑन डिलीवरी की possibility नही रखते हैं।
और इसका reason हो सकता है, जैसे customer, product का ऑर्डर देकर, उनके साथ prank करते हैं और बाद में order cancel कर देते हैं, ताकि उन्हें डिलीवरी charges के नुकसान का सामना करना पड़े। हालांकि, कुछ fraudsters इसे लोगों के पैसे लूटने की oportunity बना लेते हैं।
जैले एक student ने, इंस्टाग्राम पर एक शॉपिंग साइट से bean bag खरीदा। जो उसे insta पर यूही scroll करते वक्त दिखा, और उसके low price की वजह से उसने तुरंत order करने की सोची । उसने लिंक पर क्लिक किया और पैसे देकर आइटम ऑर्डर कर दिया
2 दिन हो गए, लेकिन deliveey नही हुई। तो उसने वापस delivery track करने की सोची, पर दोबारा उसे वो साइट ही नही मिली। उसका link भी invalid हो गया था। और उसका वो bean bag आज तक नही आया।
ऐसे ही एक और कहानी जिसमे एक Student ने फोटो और वीडियो शेयरिंग पोर्टल पर एक शॉपिंग साइट के जरिए मोबाइल केस ऑर्डर किया। इस बार उसे delivery tracking id भी मिली। हालाँकि, जब उसने आइटम को track किया, तो वो icon एक ही जगह पर टिका हुआ था। और जैसे ही उसने ये complain repot की, तो साइट के मालिक ने उसे ब्लॉक कर दिया। उसने अपने contacts की मदद से उस मालिक से contact किया और उसके गैरजिम्मेदार व्यवहार के लिए उसे फटकार लगाई। लेकिन फिर भी, उसे उसका phone case नही मिला। और कहते है कि दो साल हो गए हैं और वह अभी भी phone case का wait कर रहा है।
ऐसे ही केरल की रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने एक बुटीक के इंस्टाग्राम अकाउंट से कुर्ती मंगवाई थी। पर वो कुर्ती, Scheduled time के बाद भी उसे नही मिली। और जब उसने बुटीक वालो से इसके बारे में पूछा, तो उन्होंने उसके कॉल और टेक्स्ट का जवाब देना बंद कर दिया। तो lady ने publically उनके page पर comment किया तो उन्होंने फिर उसे वापस call की और कहा कि कुछ वक्त के बाद उसका product उसे मिल जाएगा। पर lady ने कहा कि उसे kurti नहीं चाहिए, बल्कि वह अपने पैसे वापस चाहिए। और As expected, उन्होंने रिफंड करने से मना कर दिया।
ये तो हमने सिर्फ online shopping के frauds की बात की है। इसको अलावा और भी frauds ऐसे है, जिनपर आप विश्वास नही करोगे। इन छोटे छोटे fraudster के कारनामो पर हंसा जाए या रोया जाए ये भी समझ नही आता।
जैसे एक student ने पार्ट-टाइम नौकरी तलाशने का फैसला किया, और उसे इंटरनेट से एक मिली, जिसमें उसे data entry की नौकरी मिली। Employer ने student को 250 रुपये पहले pay करने को कहा।
अब देखिए कौन employer, अपने new employee से पहले पैसे लेता है।
खैर student ने पैसे deposit कर दिए। उसने एक महीने के लिए काम भी किया। और जैसे ही महीना खत्म हो रहा था और उसकी salary का time भी हो रहा था। लेकिन 1 महिने तक भर भर के data entries करने के बाद, अगले दिन उसे ना तो वो site ही मिली और ना ही वो instagram page मिला।
सबकुछ एकदम चकाचक साफ हो चुका था।
तो ऐसे ही कई cases है जिसमें ये छोटे छोटे frauds में हजारो लोगो को फसाकर काफी मोटी रकम हडप ली जाती है।
और कुछ ऐसे ही कारनामें हमें hera pheri मेम भी देखने को मिलते है। जैसे Raju, Shyam और babu bhaiya का उस double money की scheme में फंसना और फिर उनका सडक पर आ जाना।
तो ये भी हो सकता है कि इस बार हमें hera pheri 3 में कोई character यही छोटे मोटे scams करते हुए नजर आ जाए।