Hera pheri 3

Criminals बने Comedian!

 

हमेशा ये समझा जाता है कि हर criminal एक मास्टरमाइंड होता है, और हमें लगता है कि कोई criminal जब भी कोई crime करेगा तो उससे पहले वो पूरा plan और strategy शुरू से लेकर आखिर तक बानाएगा, right!

अब जाहिर सी बात है, कि अगर कोई rule या law आप तोड रहे हो, तो पकडे जाने के लिए तो नही तोडोगे! पकडे जाने से बचने का इंतजाम भी तो करना पडता है!

और उसके लिए जरूरत है proper planning की, जो criminals करते है।

लेकिन, आज हम आपके सामने इस दुनिया के सबसे कमजोर और dumb criminals के funny incidents पेश करने जा रहे है, जो crime करते वक्त क्या सोच रहे होते है, ये पता लगाना मुशिकल है।

क्योकी जब उनका crime शुरू होता है तब वो criminal बनते है, और जब crime खत्म होता है, तब वो comedian बनकर जेल पहुंचते है।

 

और इसमें कोई doubt नहीं है, कि criminal अल्बर्ट बेली दुनिया के सबसे dumbest criminals में से एक है। इस आदमी और उसके साथी ने बैंक लूटने वाले एक मिशन को पूरा करने का plan बनाया। लेकिन, ऐसा लगता है कि उन दोनो ने बहुत ही मजेदार planning की थी। और उनके plan का first step था, जिस बैंक में वो चोरी करने जा रहे है, उसमें phone करके उन्हे बताना की वो चोरी करने आ रहे है।

Phone cut करने के बाद दोनो mastermind चोर bank में जाते है, तो उनका स्वागत करने के लिए वहां पुलिस already इंतजार में खडी होती है।

लेकिन अभी भी उनकी समझदारी खत्म नही होती है। कुछ ही मिनटों के बाद, बेली ने अपने साथी को बैंक में एक नोट के साथ भेजा, ताकि वो उन्हें बताए कि ये वही लुटेरें हैं जिन्हें अभी फोन किया था।

बाद में, पुलिस ने situation को संभाला। हालाकी इन चोरों के मुताबिक, उन्होंने बैंक को warning देने के लिए phone किया था, ताकी जब तक वो bank लूटने आए, तब तक bank वाले उनके लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा इकट्ठा करके रखे। 

Bank वालो और वहां मौजूद लोगो के सामने ये दो चोर दुनिया के सबसे dumb criminals का खिताब लेकर जेल में गए। और उन्हे first degree robbery और नौ साल की जेल की सजा सुनाई गई। 

 

 एक criminal का लूटने से पहले, main motive, एक perfect spot ढुंढना होता है। जहां से उसे लूटने में आसानी हो, और पकडे जाने का risk कम हो।

लेकिन Darren kimpton ने rob करने के लिए सही घर खोजने के बजाय,  पुलिस से भरे घर पर हमला कर दिया। और इस तरह उसने खुद को किसी भी परेशानी के बिना पुलिस को सौंप दिया। 

देरेन किम्पटन ने रात में rob करने के लिए जिस घर में गया, वहां कुछ देर पहले ही robbery हुई थी। जिसकी वजह से पुरी police की टीम investigation के लिए उस घर में मौजूद थी। बेशक, उसने तुरंत दौड़ने की कोशिश की, लेकिन ये इतना आसान नहीं था, और वो  पकड़ा गया। 

इतना ही नही पुलिस घर में enter करने से पहले, उसने एक और घर पर attack करने की कोशिश की, लेकिन वहां भी failed रहा। और वहाँ से भागते वक्त उसे चोट लग गई और खिड़की पर उसके खून के निशान छूट गए थे। इसलिए, पुलिस ने आसानी से उस मामले को भी उससे जोड दिया, और अब आप पुलिस से पकड़े जाने वाले इस robber की robbery को एक मजाक की तरह ले सकते हो।

एक और comedian…मेरा मतलब criminal…जिसकी कहानी आप सुनेंगे तो हँस हँस कर पागल ही हो जाएंगे। इस robber ने एक बैंक में enter किया, और वहां उसने real बंदूक के साथ पूरी proper धमकी भी दी। उसके एक हाथ में gun थी और दुसरे हाथ में एक bag था। सब कुछ सही चल रहा था, उसने नकदी में £ 700,000 cash के साथ बैग भरने का orddr भी दिया। 

लेकिन धमकी देने के बाद उसे बैग देने के बजाय, उसने अपनी gun को सौंप दिया। और शायद वो pressure में था, क्योंकि bank को लूटना कोई cheesecake खाने जैसा नहीं होता है। 

और इस stressful situation में उससे ये एक गलती हो गई, और कुछ सेकंड के बाद robber ने अपनी गलती को महसूस किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 

डाकू के सामने खडे, worker full presence of mind में था, और उसने सीधे बंदूक को उल्टा robber के सामने point कर दिया। Luckily, robber पैसे के बिना भाग गया।

लेकिन फिर भी, वह खाली हाथ नहीं था। क्योंकि उसने वहां से भागने के लिए एक worker की साइकिल उठाई और फिर वहां से अपनी जान बचा के भागा। 

ऐसे ही कुछ incidents जिन्हे हम babu bhaiya, shyam और raju को करते हुए imagine कर सकते है।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Stree 2, Rajkummar Rao, Shraddha Kapoor Bollygrad Studioz,bollygradstudioz.com

Stree 2

Saari pavitra cheejo ko poore ghar mein jagah jagah rakhne ke baad, John ( Rabindra Nath Zutsi ) Peepal ke ped ( पेड़ ) ki mitti ko

Read More »
Jawan, Shah Rukh Khan,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Jawan

1971 की लड़ाई किसी world war से कम नहीं थी और भारत ने उसे बहुत ही वीरता से जीता भी। बहुत सैनिक शहीद हुए और

Read More »
dabangg4

Dabangg 4

फिल्म दबंग 2 में त्रिमूर्ति बनने के बाद डायरेक्टर अरबाज खान ने फिल्म की 3 जिमेदारियों को निभाया था जिसमें से वो फिल्म के डायरेक्टर

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​