कहानी 2017 की है इंडिया में नोट बंदी के लगे 1 साल भी नहीं हुआ था कि टीवी चैनलों पर एक खबर आती है की दुनिया में पहली बार किसी रोबोट को वोटिंग का अधिकार मिला है मतलब दुनिया में पहली बार किसी Non Human को नागरिकता दी गई है ।
आखिरकार क्यों सऊदी अरब जैसे देश ने सोफिया नामक रोबोट को नागरिकता दी ? कौन है दुनिया की पहली मानव रोबोट सोफिया ?
कहानी 1950 की है द्वितीय विश्व युद्ध के खत्म हो गए 4 साल हो गए थे , और अमेरिका और रूस में शीत युद्ध का दौर शुरू हो रहा था । कई सारी फिल्मों और टेलीविजन सीरियल्स में रोबोट्स और उनके artificial दिमाग के बारे में दिखाया जा रहा था | कंप्यूटर का आविष्कार हुए सैकड़ों साल हो गए थे, लेकिन उसका उपयोग ना के बराबर ही था । उसी समय अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट John McCarthy ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का आविष्कार किया । जिस के महत्व को समझने में पूरे 20 साल लग गए ।
1970 का वह दौर था जब पहली बार लोगों ने artificial intelligence के महत्व को समझा और जापान पहला ऐसा देश बना जिसने सुपर कंप्यूटर और रोबोटिक के क्षेत्र में शुरुआत की ।
21 वी शताब्दी के कुछ महानतम वैज्ञानिकों में से एक स्टीफन हॉकिंस का कहना है “अगर A.I. का सही इस्तेमाल ना किया गया तो एक दिन इंसानों को खत्म कर देगी ” । और ए बात सच तब साबित हुई जब The tonight show में Jimmy Fallon से बात करते हुए पहली artificial intelligence युक्त मानव रोबोट सोफिया ने इंसानों को खत्म करने की बात कही ।
सोफिया एक हुमनोइड रोबोट(Humanoid Robot) है जिसे हांगकांग की एक कंपनी हेनसन रोबोटिक्स(Hanson Robotics) ने लांच किया है। सोफिया रोबोट को हेनसन रोबोटिक्स के फाउंडर डॉ डेविड हेनसन(Dr. David Hanson) ने बनाया है।
डॉक्टर डेविड Hanson एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं जिन्होंने कई प्रकार के मानव रोबोट को बनाया है । पहले वह इमेजिनियर्स के रूप में Disney कंपनी में काम करते थे और बाद में उन्होंने अपनी खुद की कंपनी Hanson रोबोटिक्स की शुरुआत की थी , 2017 में डॉक्टर डेविड Hanson ने सोफिया को विश्व के सामने प्रस्तुत किया । डॉ डेविड Hanson ने दुनिया को बताया की मानव रोबोट और रोबोट हैं जो दिखने में मनुष्य जैसे होते हैं और उनके ज्यादातर काम और व्यवहार भी मनुष्य जैसे होते हैं वह मनुष्य जैसे चल सकते हैं बोल सकते हैं सुन सकते हैं और मुस्कुरा सकते हैं ।
सोफिया रोबोट की सबसे खास बात यह है कि सोफिया रोबोट को लोगों से सीखने और उनके साथ काम और बातें करने के लिए बनाया गया है।
सोफिया की शक्ल मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री ऑड्रे हेपबर्न के जैसा बनाया गया है । सोफिया की त्वचा को फोर सीलिंग के द्वारा बनाया गया है जिसकी वजह से वह बिल्कुल इंसानों जैसी दिखती है सोफिया की नाक पतली मजबूत गाल होठों पर एक हल्की सी मुस्कुराहट और आंखें जो लगभग एक मनुष्य के असली आंखों के जैसे दिखते हैं । सोफिया के आंखों की डिजाइन कुछ इस प्रकार की गई है कि वह रोशनी के अनुसार अपने आंखों का रंग बदल सकते हैं। अब जबकि सोफिया के निर्माण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप लर्निंग का अच्छा इस्तेमाल हुआ है तो वह किसी के चेहरे का भाव देखकर उसके मन की बातों को भी पढ़ सकती है । सोफिया को व्यापार बैंकिंग बीमा प्रॉपर्टीज और मनोरंजन सहित काफी चीजों का ज्ञान है और और उसमें अपना निर्णय भी दे सकती है ।
अब जबकि सोफिया रोबोट की इतनी सारी विशेषताएं हैं तो इन्हीं विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए सऊदी अरब सरकार ने सोफिया को नागरिकता दी है सोफिया के पास अब सऊदी अरब के इलेक्शन में मतदान करने का अधिकार प्राप्त है ।
सोफिया से जब पूछा गया कि वह पहली नागरिकता प्राप्त रोबोट बन कर कैसा महसूस करती है तो तो सोफिया साले वहां मौजूद सभी लोगों का स्टेज पर से धन्यवाद किया और बोला कि इस अनूठी विशिष्टता के लिए मैं बहुत सम्मानित और गर्व महसूस करती हूं ।
कहते हैं Intelligence is the ability to adopt the change. और जबकि इस दुनिया में लगातार परिवर्तन हो रहे हैं और इंसानों ने फोन ,कंप्यूटर ,इंटरनेट आदि को अपना लिया है तो एक दिन रोबोट को भी अपना हि लेगा । लेकिन जरूरी है उसका सही प्रयोग ।
किसी बुद्धिमान आदमी ने कहा था कि जिंदा वही रहेगा जो ज्यादा ताकतवर होगा । लेकिन ताकत के साथ बुद्धि का भी अच्छा सामंजस होना चाहिए । क्योंकि डायनासोर ज्यादा ताकतवर थे लेकिन उनमें इंसानों जितनी इंटेलिजेंस नहीं थी । तो Humanoid robot तब तक इंसानों की जगह नहीं ले सकते जब तक रोबोट्स का कंट्रोल इंसानों के हाथ में है ।
कहानी 2020 की है जब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) ने व्योम मित्रा नामक एक महिला मानव रोबोट बनाया । जिसको भारत की तरफ से पहली बार गगनयान मिशन पर जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा ।
बात 22 जनवरी 2020 की है जब जब पहली बार व्योम मित्रा को दुनिया के सामने लाया गया पीली भारतीय साड़ी में क्यों लग रही थी मानो साउथ इंडियन मूवी की किसी अभिनेत्री को इसरो ने लांच किया है । व्योम मित्रा ने जब नमस्ते इंडिया से अपने संबोधन की शुरुआत की तो सारा देश उस पर गर्व करने के लिए मजबूर हो गया ।
व्योम मित्रा और सोफिया के अलावा Nadine, Geminoid DK और Junco chihira को जापान जापान ने, Jia Jia को चाइना ने बनाया है । जोकि काफी हद तक इंसानों जैसे दिखते हैं इंसानों जैसे बात करते हैं और इंसानों जैसे चल सकते हैं ।
आज भले ही बुद्धिमान मानव रोबोट की संख्या सीमित हो लेकिन उनके गुणों को ध्यान में रखते हुए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले भविष्य में उनकी संख्या और उनकी Intelligence बढ़ेगी । और मानव रोबोट का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सीमाओं की रक्षा के लिए भी किया जाएगा और हो सकता है यदि ए रोबोट्स आतंकवादियों या किसी गलत हाथ में पड़ गए तो इसके काफी घातक दुष्परिणाम भी हो सकते हैं ।
ऐसे ही कुछ स्टोरी Mr. India-2 में आ सकती है आप फिल्म के लिए कितने एक्साइटेड हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम फिर मिलेंगे ऐसी ही एक और नई Movie की कहानी के साथ तब तक के लिए नमस्कार ।