अरबपतियों के बीच divorce आमतौर पर messy होते है, लेकिन अगर आप Wall Street investor Bill Gross से पूछें तो उनके Divorce का इतना Messy होने की भी कोई जरूरत नही थी, कि ये Private matter public के सामने आ जाए।
क्योंकी एक तरह से देखा जाए तो इसमें अगर लानत कुसी को झेलनी पडी है तो वो Bill Gross ही है। हाँ वो बात अलग है कि पत्नी ये धोखा भी उन्हें ही मिला है। तो ये तो वही बात हो गई कि जिसके घर चोरी हुई, सजा भी उसे ही मिलेगी।
कुछ ऐसा ही Bill Gross को महसुस हुआ जब वो एक Picasso Painting auction में बेच रहा था, जो कि fake painting निकली।
असल में हुआ ये था कि उसकी Ex-wife ने Original painting को अपनी खुद की बनाई fake painting से replace कर दिया था।
लेकिन इस पेंटिंग के Fake होने का सच कैसे बाहर आया, इसके पीछे की कहानी हमेशा की तरह ही दिलचस्प है।
जब Bill Gross और उसकी पत्नी Sue Gross के बीच Divorce होने लगा तो दोनो इस painting की Custody को एक coin flip से decide करने के लिए राज़ी हो गए। Coin flip में Sue Gross जीती और उसने picasso painting की custody अपने नाम की।
लेकिन बाद में जब बिल ग्रॉस ने उस तक ये painting पहुचांने के लिए Arrangements किए तो उसकी Ex-wife ने कहा कि उसे अब उस painting की जरूरत नही है। क्योकी original painting already उसके पास है।
बिल shocked रह गया था कि एक तो millions की painting उसके हाथो से गई, उपर से लानत की बात ये थी कि वो painting उसकी पत्नी ने पहले ही चुरी ली थी। और जब court में इस बात का खुलासा हुआ तो पता चला कि ये painting sue gross ने बहुत सालो पहले bill gross के सामने ही बनाई थी, और bill gross को fake painting के बारे में पता था। लेकिन इतने बडे investor ने ये नही सोचा था कि उसकी पत्नी ही इस तरह से उसे धोखा देगी।
और जिस Picasso painting की हम बात कर रहे है, इसकी backstory भी कुछ कम controversial नहीं थी। कहते है, पिकासो ने ये painting 1932 में बनाई थी, जिसमें उन्होंने Marie Therese Walter (मैरी-थेरेस वाल्टर), एक 17 साल की French Model को paint किया था, जिसके साथ पिकासो ने 45 साल की उम्र में relationship शुरू की थी। और उस वक्त Picasso अपनी पहली पत्नी और 5 साल के बेटे के साथ रह रहे हैं।
जिस तरह से एक painting ने millionaire couple के divorce case को उलझा दिया था, हो सकता है कुछ ऐसा ही हमें इस बार Hera pheri 3 की star cast में से किसी एक की जिंदगी की कहानी में देखने को मिल जाए।
जैसे सोचिए अगर श्याम इस बार हमें एक ऐसे अवतार में मिलेे, जो अचानक अमीर से फकीर बन गया हो। और उसकी वजह होगी, उसकी Ex-wife और उसका Messy divorce.
Divorce जिसमें उसकी पत्नी ने धोखे से उसकी सारी property हड़प ली और उसे बदले में एक Painting दे दी, जो कि श्याम को विरासत में मिली पुश्तैनी painting थी। और जिसकी कीमत कई millions थी।
Shyam फिर भी उस Painting को पाकर खुश था, लेकिन वो ये नही जानता था, कि उसकी पत्नी ने उसे नकली painting दी है और original painting को तो पहले ही अपने कब्ज़े में कर चुकी है।
Shyam case भी लडेगा, लेकिन फिर भी कुछ नही कर पाएगा। उपर से पत्नी के हाथो लूटे जाने की embarrassment झेलनी पडी, वो अलग!
इस तरह से एक messy divorce history और एक fake painting के साथ shyam पहुचेगा एक चॉल में, जहाँ उसकी मुलाकात होगी राजू और बाबू भईया से। जो shyam की कहानी सुनकर इतने emotional हो जाएंगे कि वो उसके लिए बदला लेने का ही plan बना लेंगे।
और फिर होगी painting की असली हेरा फेरी की journey की शुरूआत।
जो सिर्फ painting की अदला बदली पर खत्म नही होगी, क्योकी इस journey में होगा कई और राज़ का खुलासा, जो श्याम, राजू और बाबू भईया को एक पल में मालामाल करा सकता है या फिर जेल में पहुंचा सकता है।
क्योकी असल में श्याम को सिर्फ painting fake नही मिली थी, बल्कि उसे पत्नी भी fake मिली थी। और उसकी शादी और divorce दोनो किसी और की planning थी। जो कि कहानी का villain होगा, जिसके पास shyam की पुश्तैनी painting होगी।
और जहाँ से उन्हें painting की hera pheri करनी होगी।
उम्मीद है कि अगर कुछ इस तरह की कहानी हमें Hera pheri 3 में देखने को मिलेगी तो आप सबको पसंद आएगी। Comments section में हमें डरूर बताएं।