मोहम्मद शहाबुद्दीन, सिवान के सबसे बड़े don, दो बार MP रहे और 4 बार राज्यसभा के लिए चुने गए । इनके ऊपर 40 ज्यादा murder kidnapping extortion और अन्य कई अपराधों के लिए FIR दर्ज है।
16 अगस्त 2004 मोहम्मद शहाबुद्दीन के आदमी फिरौती मांगने के लिए एक दुकान पर जाते हैं और दुकानदार से ₹2 लाख मांगते हैं । दुकानदार कहता है की इतने पैसे उसके पास नहीं है ,कुछ 30 –40 हजार है । पर वह लोग इस बात पर ना मानकर दुकान में तोड़फोड़ करते हैं और दुकानदार के बेटे को भी बहुत मारते पीटते हैं। दुकानदार के बेटे को इतना गुस्सा आता है कि वह अपने घर से रखा हुआ थोड़ा सा acid गुंडों पर जाकर छिड़क देता है। गुंडों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है पर उसके बाद जो हुआ वह आज भी सिवान में सबकी रूह कप कपा देता है।
कहते हैं कि शाहबुद्दीन को जब ये बात पता चली थी तब वह जेल में था। पर उसके लिए जेल में होना ना होना एक बराबर था क्योंकि वहां भी वह अपना दरबार लगाता था और जब चाहे जेल से बाहर निकल कर टहलने लगता था। जब उसे बात पता चली तब उसने दुकानदार उसके बेटे lको पकड़ा दोनो को पेड़ से टांगा और acid के बड़े-बड़े container में दोनो को नहला दिया । कहते हैं कि शरीर में कुछ हड्डियों के सिवा और कुछ नहीं बचा था, जिन्हें भी उन लोगों ने कहीं ले जा कर फेंक दिया। ।
अपने पिता और अपने बड़े भाई को अपनी आंखों के सामने जलता हुआ देख, सबसे छोटा अपाहिज भाई कुछ नहीं कर पाया । लेकिन वक्त रहते truck में बैठकर UP के लिए निकल गया। इसके बाद कई सालों तक कई MP, MLA दिल्ली के बड़े-बड़े नेताओं के दरवाजे खटखटाने के बाद भी उसको न्याय नहीं मिला । पूरा case high court मे गया और हाई court में शहाबुद्दीन को, गवाह होने के कारण उम्र कैद की सजा सुनाई । लेकिन पूरी case के दौरान और इसके बाद भी अपाहिज बाई को लगातार धमकियां मिल रही थी । एक तरफ से पुलिस protection दिया जा रहा था पर दूसरी तरफ ही सबको ही पता था कि कितना भी पुलिस protection काफी नहीं होगा।
समय बीता और case supreme court तक भी गया। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए शाहबुद्दीन को उम्र कैद की सजा सुनाई ,पर सजा के 18 दिन बाद ही सबसे छोटे भाई को सड़क के बीचो-बीच दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Mohammed shahabuddin आज भी jail की सराखो के पीछे से पूरा सीवन चला रहा है।
ऐसे ही खतरनाक don की कहनी होनेवाली है Don 3
Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.
apoorva