KGF 3

Thumbnail : – किसने की ROCKY की मदद ?

एक्टिंग एक ऐसा टैलेंट जिससे किसी की भी इमोशंस को आसानी से बदला जा सकता है ! एक्टिंग रोते हुए को हंसा और हंसते हुए को कब रुला दे , यह सिर्फ एक कलाकार और कलाकार की कला को डायरेक्शन देने वाला डायरेक्टर ही जान सकता है ! कलाकार भले ही अपनी रियल लाइफ में एक अच्छा इंसान हो , लेकिन अगर कलाकार का किसी फिल्म नाटक web – series या किसी अन्य  पाठ्यक्रम या स्टोरी टेलिंग एप्लीकेशंस में कलाकार को अगर विलेन के रूप में दर्शाया जाता है , तो ऑडियंस उस कलाकार को उसके रियल लाइफ के बिहेवियर से इग्नोर करके  उसे एक विलन के नजरिए से ही देखेगी , और ऐसा ही ऑडियंस किसी हीरो या हीरोइन के साथ भी करती है ! अगर हम आपको इसका एक रियल लाइफ एग्जांपल दे , तो श्री रामचंद्र जी पर आधारित रामायण इसका सबसे अच्छा और सटीक ( यानी सीधा ) एग्जांपल होगा ! जब रामचंद्र जी की रामायण आई थी , और जनता ने उसमें राम – सीता और रावन को देखा , तब उन्होंने राम , सीता , लक्ष्मण , हनुमान , रावण इन सब के कलाकारों को असल जिंदगी में भगवान मानना शुरू कर दिया था ! और अपने प्रभु राम को याद करते समय वह इन्हीं कलाकारों को अपने हृदय में ध्यान की छवि में देखा करते थे ! और इसी तरह विलन रावण को भी वह रियल लाइफ में रावण समझने लगे , और एक दफा तो रावण का रोल निभाने वाले कलाकार को जनता ने अयोध्या में प्रवेश करने से भी इनकार कर दिया था ! आप यह सोच रहे होंगे  कि , हम आप सभी को यह सब बातें क्यों बता रहे हैं ? तो हम आपको यह सब इसलिए बता रहे हैं , ताकि आपको कलाकार की एक्टिंग का ज्ञान मिल सके और अगर हम बात करें , आज के समय की तो आज के समय में भी कलाकारों की कला में कोई कमी नहीं है ! कलाकार आज भी अपनी कला से ऑडियंस को अपनी ओर अट्रैक्ट कर लेते हैं , और इसी तरह से आप सभी को भी अट्रैक्ट किया है , के जी एफ के रॉकी भाई ने , अब के जी एफ के रॉकी भाई से तो शायद ही कोई अनजान रहा होगा !  kgf के रॉकी भाई एक ऐसा नाम जिन्होंने अपनी एक्टिंग और दमदार एटीट्यूड के साथ-साथ अपनी लुक्का भी लोगों को दीवाना बना लिया था ! केजीएफ के रॉकी भाई ( यानी यश ) जिनका असली नाम नवीन गौड़ा हुआ करता था , लेकिन जब यश ने अच्छा पैसा कमाया और अपनी एक्टिंग से सब को रिझाया , तब उसके बाद यश को अपना नाम नवीन गौड़ा पसंद नहीं आया , या यूं कहें कि जिस तरह अनेकों बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी फिल्मों के आने से पहले अपने नाम में बदलाव किया ! ठीक उसी तरह से यश ने भी अपना नाम नवीन गौड़ा से बदलकर यश रख लिया था ! और यश कोई एक्टर नहीं है , या यूं कहें कि यश को पहचान किस के जरिए मिली हो बल्कि यश ने तो अपना नाम खुद मेहनत करके आसमान तक पहुंचाया है ! यश को किसी मूवी ने पहचान नहीं दी , बल्कि यश ने जो भी मूवी करी us movie ko yash ne एक अलग ही पहचान दी , agr hum baat kare yash ke past के बारे में , तो यश ने अपने past में बहुत ज्यादा स्ट्रगल किया ! तब जाकर वह इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं ,  अगर यश की मूवी पर ध्यान दें , तो यश ने वैसे तो अनेकों सीरियल्स में पहले काम किया , और फिर बाद में जाकर इन्हें मूवीस में चांस मिलना स्टार्ट हुआ ! इन की सबसे पहली मूवी कि अगर हम बात करें तो , इन्होंने सबसे पहले Jambada Hudugi मूवी की थी , और उसमें as a स्पॉटिंग actor काम किया था ! और इसके बाद इन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था ! अब अगर हम इनकी फेमस मूवीस को देखें , तो इनकी अब तक की सबसे फेमस मूवी KFG hai , kgf ek aisi movie  जिस ne पूरे वर्ल्ड में धमाल मचा दिया था , और कोई भी मूवी तब तक फेमस nhi होती है , जब उसमें एक्टर की एक्टिंग  जबरदस्त naa हो , और फिर यह तो रॉकी भाई ( yani यश ) की सबसे सुपर डुपर हिट मूवी है ! jo 2018 में रिलीज हुई थी , KGF mai सभी लोग रॉकी भाई ( yani यश ) की एक्टिंग के दीवाने हो गए थे ! इतना ही नहीं कई लोगों ने तो yash ke स्टाइल को भी कॉपी करना स्टार्ट कर दिया tha !  अब मूवी तो आ गई , और ऑडियंस ने देख भी ली , लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है ,  कि मूवी ऑडियंस के माइंड और दिल में कब तक रहती है , क्योंकि ऑडियंस तो हर दिन कोई ना कोई नई मूवी देखती रहती है , लेकिन जो मूवी ऑडियंस के दिल और दिमाग में छा जाए , वही मूवी पॉपुलर मूवी कहलाती है , और अब अगर हम कहे कि यश की मूवी पॉपुलर है ! तो इसमें कोई बुराई नहीं होगी , क्योंकि के जी एफ मूवी एक जबरदस्त एक्शन मूवी है !

लव , ड्रामा , एक्शन और , फिक्शन मूवीस को तो हर कोई बनाता है ! लेकिन एक्शन मूवीस को बनाना है , शायद kgf से पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा ! ऐसा नहीं है , कि के जी एफ से पहले कोई एक्शन मूवी ना आई हो , के जी एफ से पहले अनेकों एक्शन मूवीस आई , लेकिन उन मूवीस में कहीं ना कहीं ड्रामा , एंटरटेनमेंट तो होता ही था , अगर हम बात करें , इमोशंस की तो इमोशंस तो KGf मूवी में भी दिखाया गया है , बल्कि अगर हम यह कहे के केजीएफ मूवी में emotional  मूवी है , तो यह कहना गलत नहीं माना जाएगा ! क्योंकि पूरे केजीएफ में रॉकी भाई सिर्फ अपनी मां को दिए हुए वादे को पूरा करने के लिए सभी से लड़ाई करता हुआ दिखाया जा रहा है ! तो यह कहना कहीं भी गलत नहीं होगा , कि केजीएफ मूवी ek एक्शन and emotional  मूवी है ! अगर हम बात करें , KGF के डायरेक्टर की तो KGF के डायरेक्टर प्रशांत नील है , और प्रशांत NILL , KGF का एक पूरा यूनिवर्स बनाने वाले हैं , और us univer  का नाम वह मॉन्सटर यूनिवर्स रखने वाले हैं ! यूनिवर्स बनाने का आईडिया प्रशांत नील को हॉलीवुड से आया था , क्योंकि जैसे हॉलीवुड में मार्वल यूनिवर्स है , जिस की दुनिया दीवानी है ! इसी तरह प्रशांत नील भी चाहते हैं , कि उनके मॉन्स्टर यूनिवर्स की दुनिया दीवानी हो , और पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके यह यूनिवर्स छा जाए ! अगर हम बात करें , प्रशांत nill  यूनिवर्स की मूवीस के बारे में तो  ऐसा माना जा रहा है , कि प्रशांत nill  ने अपने यूनिवर्स में केजीएफ को तो रखने ही वाले हैं ,  इसके साथ – साथ बगीरा , सालार जैसी मूवीस को भी रखने वाले हैं , और अगर हम बात करें , KHF chapter – 3की कहानी के बारे में तो ऐसा माना जा रहा है , कि केजीएफ chapter –  तीन की कहानी सालार मूवी से जुड़ी होगी ! क्योंकि केजीएफ का एक कैरेक्टर फरान के ऊपर सालार मूवी को बनाया जा रहा है ! और फरान केजीएफ मूवी में रॉकी का बहुत बड़ा फैन था , जिसे अधीरा मार देता है ! लेकिन ऐसा माना जा रहा है , कि फरान मरा नहीं है ! वह सालार मूवी में वापस लौट कर आया है , iska hint salaar movie mai salaar movie ke hero ki maa ko dekh kar lgya jaa rah hai.  केजीएफ  चैप्टर – 3 में फरान rocky  को बचाएगा , क्योंकि फरान रॉकी का फैन जो है , और फरान रॉकी को अपना ideal भी मानता है , तो गुरु को बचाने के लिए उसका चेला तो जरूर आएगा ही आएगा ! और सूत्रों के मुताबिक खबर यह भी मिलती है , कि केजीएफ चैप्टर – 2 में रॉकी जब अधीरा को मारने के लिए  फोर्स लेकर आया था , वह force शायद फरान की ही हो सकती है ! अगर हम बात करें KGF CHAPTER – 3 कि रिलीज होने की तो एक इंटरव्यू में KGF के एक्टर रॉकी ( यानी यश ) ने खुद यह बताया था , कि केजीएफ चैप्टर – 3 जरूर आएगा , लेकिन उसके आने में थोड़ा सा वक्त लग जाएगा ! और बहुत कुछ था , जो चैप्टर – 2 में रह गया था , जिसे वह चैप्टर 3 में जरूर दिखाएंगे ! तो क्या आपको इंतजार रहेगा , केजीएफ चैप्टर – 3 के आने का ? हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा , तब तक के लिए सेफ रहें , खुश रहें , हम फिर मिलेंगे एक ऐसे ही नए अमेजिंग फैक्ट के साथ , तब तक के लिए बाय !

Vareena Tandaniya

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

KGF 3

Thumbnail : – KGF 3 के लिए हुआ survey? Khushiyan kabhi kisi ki mohtaj nhi hoti jab aati hai to har ghar aangan mai muskurahat

Read More »
Jawan

Jawan

मैं पूण्य हूं या पाप हूं? मैं भी आप हूं… यही कहते हुए हम सब के लाडले किंग खान ने हमें prevue की डेट और

Read More »
pushpa 2

Pushpa 2

लगता है पुष्पा 2 फिल्म को नजर लग गई है, क्योंकि अभी भी फिल्म कि शूटिंग बाकी है जिसे मेकर्स आंध्र प्रदेश में पूरा कर

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​