Dunki

Dunki है असली फिल्म

दोस्तों पठान तो एक छोटा सा teaser था, ट्रेलर है जवान और पूरी पिक्चर है DUNKI, मैं जानता हूं अभी तो सबके जुबान पर जवान का जलवा है, जब से वह फुटेज लिक हुआ है, उसने महफिल लूट ली है और मूवी की हाइट जो पहले से ही इतनी बड़ी थी. उसे नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया hai, पूरी जनता इस समय सिर्फ जवान जवान कर रही है, तो मैं यहां पर कहना चाहता हूं पठान ने 1000 करोड़ के ऊपर की कमाई की और जवान के क्रेज को देखकर आप लोग कह सकते हो की जवान minimum 1500 करोड़ तक काम आ सकती है, देखो भाई पठान एक प्रॉपर एक्शन मूवी थी, तो जो एक्शन का मजा है साल के शुरुआत में शाहरुख खान ने दे दिया, साल के बीच में आपको mass entertainment cinema मिलेगा, जिसकी डेफिनेशन इस साल जवान डिस्क्राइब करेगा, लेकिन जैसा ki मैंने कहा, पठान Ek teaser था और जवान एक ट्रेलर, असली पिक्चर तो अभी बाकी है यानि की dunki. अभी फिलहाल कोई इस मूवी के बारे में itni बात नहीं कर रहा है, लेकिन यह मूवी सबसे बड़ी होगी शाहरुख खान की, ऐसा मैं क्यों कह रहा हूं chaliye आपको बताता हूं।

तो देखो आप लोग अगर एक्शन देखकर हजार करोड़ de सकते हो, आप लोग मांस एंटरटेनमेंट मूवी देख कर 1500 करोड़ दे सकते हो, तो भाई साहब आपको क्लास सिनेमा देखने के बाद कितना खर्च करना पड़ेगा, अगर आप लोग सही माइनों में देखो to चोटी पर कौन खड़ा है, नंबर 1 पोजीशन पर कौन खड़ा है? यहां पर फुल एक्शन बाहुबली नहीं है, ना केजीएफ, ना आर आर आर दंगल है नंबर वन पर yani ki क्लास मूवी और यहां पर राजू हीरानी अपने क्लास सिनेमा के लिए जाने जाते हैं जोकि ऑडियंस के हर वर्ग को अपनी फिल्म से जोड़ लेते हैं, यानी ki dunki है असली धमाका। इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि जहां अभी पूरा भारत जवान जवान जवान कर रहा है, वहीं पर अब ट्विटर पर Dunki trend होना चालू हो गया है, हम सब ने पठान और जवान के फैन मेड पोस्टर बहुत देखें हैं, लेकिन अब Dunki के भी फैन मेड पोस्टर बनने चालू हो गए हैं, fan theory बनना चालू हो गई है. तापसी पन्नू इस मूवी में मेन लीड एक्ट्रेस का कैरेक्टर प्ले करने वाली है, इनके अलावा राजू हीरानी सर के फेवरेट बमन ईरानी सर भी dunki मूवी में हमें दिखने वाले हैं, हालांकि उनका कैरेक्टर काफी छोटा होगा. उनके अलावा हम इस मूवी में विकी कौशल को भी देखेंगे. यानि की स्टार कास्ट ऐसी है जो अपने दम पर मूवी को हिट करा सकती है। अभी जिस तरीके से मूवी ki hipe बनना शुरू हुई है, उसको देखते हुए मैं रेड चिल्ली को एक सजेशन देना चाहूंगा, अगर हो सके तो जून के month मैं dunki का एक छोटा सा teaser रिलीज कर दे और थिएटर के अंदर जवान मूवी शुरू होने से पहले dunki फिल्म का एक छोटा सा टीचर दिखाया जाए, तो आप खुद सोचिए कैसा hipe बन जाएगा, इस मूवी के लिए मतलब जो लोग जवान देखने जाएंगे वह लोग थिएटर के बाहर dunki के लिए सुपर एक्साइटिड होकर निकलेंगे और इतिहास गवाह है एक्शन और मास मूवी के ऊपर हमेशा क्लास मूवी भारी पड़ी है चाहे आप 3 idiots dekh lo, pk dekh lo ya phir Dangal. halanki Dangal ki kamai Jyada bahar se Hui Hai Lekin fir bhi topper to Ek class movie hi baithe Hain.

अभी dunki मूवी को आने में 280 दिन बचे हैं लेकिन अभी से dunki मूवी का इंटरेस्ट BookMyShow में बढ़ते जा रहा है, currently bookmyshow में dunki मूवी का इंटरेस्ट 18K दिखा रहा है, अगर मैं बात करूं टाइगर 3 की तो उसका इंटरेस्ट है 26 k, Bhola jo abhi is mahine release hone wali Hai uska interest 28 ke interest hai.

To Agar usse compare kare to apni release ke 280 din pahle hi 18 ke interest hasil karna aasan Baat Nahin Hai. Vahi Jawan ka abhi tak 46K pahucha chuka hai और Pathan ka aapane life time mein interest 750K interest हासिल हुआ था.

In a short 2023 is Shahrukh Khan year।

यह तो बात हो गई कैसे dunki तोड़ सकती है सारे रिकॉर्ड,अब आपको बताता हूं क्या कहा ताप्सी पन्नू ने शाहरुख खान के साथ काम करने per…

जैसा की आप सबको पता है जवान मूवी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू मेन लीड में नजर आने वाली है उन्होंने जवान मूवी में शाहरुख खान के साथ पर्सनली टाइम speend करने के बाद कई सारे raze खोले हैं और उन्हें कैसा लगा यह भी बताया है।

तापसी पन्नू ने शाहरुख की हाउस पार्टी का एक मजेदार किस्सा शेयर किया जब वह मन्नत पहुंची थी‌, शाहरुख ने foreigner गेस्ट के सामने जब उनकी तारीफ की, तब तापसी को इस बात पर यकीन नहीं आया की उन्हीं के बारे में शाहरुख खान बात कर रहे हैं और तापसी को लगा कि उनके पीछे और कोई खड़ा है जिनके बारे में शाहरुख बात कर रहे हैं, उन्होंने किस्सा सुनाया की…

जब शाहरुख खान ने उन्हें अपनी हाउस पार्टी में बुलाया था तब वह उनकी हाउस पार्टी में खाली हाथ चले गई थी,क्योंकि उन्हें लगा कि अब शाहरुख खान को कोई क्या ही गिफ्ट देगा, तापसी ने कहा जब मैं मन्नत के अंदर पहुंची तो उनकी मैनेजर मुझे उनके पास लेकर गयी पहली बात तो मैं उनको नाम से याद थी मेरे लिए वही बड़ी बात है क्योंकि उनको नाम कम याद रहते हैं। मैंने देखा शाहरुख खान खड़े हैं, तो कोई विदेशी थे जी ने वह reseave कर रहे थे, जैसे ही उन्होंने साइड से देखा कि मैं हूं तो इतने में उन्होंने अपने फॉरेनर्स गेस्ट से कहा आपको एक बेहतरीन एक्ट्रेस से मिलवाता हूं जो यहां है… इतना सुनते ही मैं पीछे देखने लगी अपने लेफ्ट, राइट देखने लगी, की कौन खड़ा है? और मैं बीच में आ गई हूं, तभी उन्होंने कहा कि तेरे बारे में बोल रहा हूं बेइज्जती मत करवा…

अगर आपको वीडियो पसंद आए तो लाइक शेयर सब्सक्राइब।

Divanshu

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD

आखिरकार फिल्म प्रोजेक्ट का राज खुल ही गया और ये भी audience को पता चल गया कि, मेकर्स अपनी फिल्म में आखिर क्या दिखाना चाहते

Read More »
Pushpa 2

Pushpa 2

पुष्पा फिल्म कि कास्टिंग से पुष्पा फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार चाहते थे कि सारे के सारे एक्टर्स और एक्ट्रेस एक बार सुकुमार के ऑफिस जाकर

Read More »

Leo

जब बात आती है एक्टर विजय थलापति की फिल्म की तो मेकर्स पूरी कोशिश करते हैं कि, फिल्म विजय की एक्टिंग को जस्टिफाई कर सके।

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​