Ghajini 2

“एक फोन नंबर के 50 लाख”! यह लाइन किसी धमकी की तरह लग रही है।अब धमकी तो नहीं कह सकते हैं, पर किसी का फोन नंबर इस्तेमाल करने का जुर्माना भरने की नौबत आमिर खान और गजनी के मेकर्स पर आती, इतना कह सकते हैं। दरअसल गजनी फिल्म में hoarding और advertisement में मिस्टर सिंह नाम के एक ट्रेडर का नंबर गलती से इस्तेमाल किया गया था, जिसकी वजह से मिस्टर सिंह ने अपने एडवोकेट के जरिए नोटिस भिजवाई थी क्योंकि पब्लिकली उनका नंबर इस्तेमाल हुआ था और इसीलिए उन्होंने 50 लाख मांगे थे। आमिर को इसकी कानों कान खबर नहीं थी, पर मेकर्स की ओर से किसी ने यह कहा कि, उन्हें कोई नोटिस मिला ही नहीं। इस बात का मिस्टर सिंह को गुस्सा था ही, पर उन्हें अनवांटेड फोन कॉल्स, मैसेजेस आ रहे थे जो एक सरदर्द था। वैसे गजनी blockbuster तो हुई, पर इतने सारे कारनामे हुए हैं कि उन्हें संभालते संभालते मेकर्स के पसीने छूट गए।

आमिर खान की गजनी फिल्म भले ही रीमेक‌ हो लेकीन गाने अलग और बेहतरीन है और इसके पीछे आर रहमान का जादू है। ए आर रहमान ने फिल्म के गाने बनाते वक्त लिरिसिस्ट प्रसून जोशी के साथ बातचीत की। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट भी एक साथ पढी ताकि उन्हें डायरेक्टर का विजन समझ आए। वैसे भी रहमान ट्रेडिशनल म्यूजिक और electronic instruments का mixture इस्तेमाल कर के गाने बनाते हैं और classical / traditional music उनकी inspiration‌ है।  उसी तरह उन्होंने गजनी के लिए classical instruments के तौर पर तबला, बासरी, सितार को इस्तेमाल किया, वहीं electronic instruments जैसे कि electric guitar, violin, drums इस्तेमाल किए। रहमान पहले ट्यून बनाते थे, फिर प्रसून को भेज देते थे। फिर प्रसून ट्यून की तरह से अपने शब्द adjust करते थे। इस तरह का बैलेंस बनाकर उन दोनों में फिल्म के गाने बनाए औरवो सारे सुपर डुपर हिट हुए। इसमें कोई शक नहीं कि, सीक्वल के लिए यही दोनों एक साथ काम करेंगे।

आमिर खान ने सब को‌‌ correct करते‌ हुए यह कहा कि, “गजनी एक action फिल्म है”। इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंसेस काफी दमदार थे जो काफी वायलेंट लगे और इन एक्शन सीक्वेंसेस को कोरियोग्राफ किया था action और stunt director Peter Hein ने। Peter ने गजनी के साथ-साथ रेस 2, एजेंट विनोद, रावण जैसी फिल्मों को भी स्टंट डायरेक्टर के तौर पर choreograph किया है। वैसे पीटर के एक्शन सीक्वेंसेस काफी एंटरटेनिंग थे, खास करके फिल्म के कुछ sequences जैसे कि आमिर खान एक ट्रक को chase करते हैं, फिर एक वेयरहाउस में आमिर गुंडों से लड़ते हैं और लास्ट में आमिर फिल्म के विलेन गजनी से भी घमासान एक्शन करते हैं। इन सीक्वेंस को आज भी याद किया जाता है और जिसकी वजह से पीटर को फिल्म फेयर का बेस्ट एक्शन डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला। वैसे वो हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम सभी इंडस्ट्रीज से जुड़े हैं और अब वह चाहेंगे कि उन्हें गजनी 2 में भी आमिर को कोरियोग्राफ करने का मौका मिले।

Trupti

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Dostana 2

Dostana 2

जब दोस्ताना मूवी की कास्टिंग हो रही थी, तो करण जौहर जो दोस्ताना मूवी के प्रोड्यूसर थे वो बहुत कन्फ्यूज हो गए थे। उन्होंने कुणाल

Read More »
dunki

Dunki

शाहरुख खान पूरी बैग वैग पहनकर रेडी है डंकी मूवी में काम करने के लिए, क्या आपको पता है कि डंकी मूवी को ऑफर करने

Read More »

Gadar 2

India aur Pakistan ke ladai se kon waakif nhi hai sab jaante hai ki sirf kehne ke liye India Pakistan ek sache padosi hai lekin

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​