जुड़वा फिल्म के director डेविड धवन हमेशा से ब्लॉकबस्टर कॉमेडी film को बनते आ रहे हैं. जब उन्होंने जुड़वा फिल्म बनाई थी तो डेविड काफी डरे हुए थे, क्योंकि डेविड को लग रहा था कि जिस तरह का topic वो जुड़वा फिल्म में दिखा रहे थे, वो असल जिंदगी में नहीं हो सकता। डेविड जुड़वा फिल्म से “राजा बाबू” फिल्म में काम कर चुके शक्ति कपूर के किरदार नंदू को ट्रिब्यूट दिया थे, क्योंकि कहीं ना कहीं डेविड को शक्ति ने बहुत हिम्मत दिया था फिल्म को बनने के वक्त। डेविड चाहते थे कि, शक्ति हमेशा उनके दोस्त बने रहे, डेविड को हर वक्त सपोर्ट करते रहे। लेकिन अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि मेकर्स जुड़वा 3 में कॉमेडियन के किरदार के लिए किसे कास्ट करेंगे, क्योंकि जुड़वा में मेकर्स ने शक्ति को कास्ट किया था और शक्ति का परफॉर्मेंस ऐसा था कि लोग आज भी शक्ति को याद करते हैं।
***************************************************
जुड़वा फिल्म अपने आप में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी क्योंकि जिस तरह के सीन और स्पेशल इफेक्ट्स डाले गए थे फिल्म में वो लोगो को amazed कर दी थी। एक सीन ऐसा था जिसे डेविड धवन, जो जुड़वा के डायरेक्टर थे वो नहीं शूट करना चाहते थे। हुआ ये था कि, जब सलमान खान को हॉस्पिटल से किडनैप करके ले जाया जा रहा था, तो सलमान को जिस कमरे में चिपाया गया था, वहां पुलिसवालों ने आग लगा दी थी और इस सीन को डेविड नहीं करना चाहते थे, क्योंकि सीन में एक छोटे बच्चे को भी कास्ट किया गया था और चारो तरफ आग ही आग था। डेविड डार गए थे, कि वो सीन कैसे शूट होगा फिर भी सारे सेफ्टी मेजर्स को ध्यान में रखते हुए सीन को शूट किया गया था। जुड़वा 3 में भी मेकर्स को सारे सेफ्टी मेजर्स का ध्यान रख कर ही शूट करना होगा।
***************************************************
हम सभी जानते हैं कि किसी भी मेकर्स को फिल्म बनने से पहले कोई आइडिया नहीं रहता है, जब तक उन्हें कोई चीज इंस्पायर ना करे, लेकिन डेविड धवन बाकी सारे डायरेक्टर्स से बिल्कुल अलग थे। डेविड हमेशा वही स्क्रिप्ट चुनते थे, जो लोगो को हंसती हो, और डेविड ये भी कोशिश करते थे कि, audience जितना फिल्म को एन्जॉय करें उतना ही फिल्म के गाने को भी। इन्ही सब का ध्यान रखते हुए डेविड ने जुडवा फिल्म में जिस बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल किया था, वो म्यूजिक “डीप फॉरेस्ट” फिल्म का गाना “व्हाइट व्हिस्पर” से इंस्पायर था। डेविड ने जान बुच कर इस गाने को चुना था क्योंकि वो चाहते थे कि, फिल्म सभी उम्र के लोगो को attract कर सके ताकि जुड़वा फिल्म हिट सबित हो जाए। जुड़वा 3 के मेकर्स शायद उसी तैयारी में busy है इसलिए अभी तक फिल्म से related कोई भी information नहीं आई है।
***************************************************
सलमान खान को असानी से नहीं मिली थी जुड़वा फिल्म लेकिन, सलमान ने कास्टिंग के वक्त एक वादा किया था डेविड धवन को और कहा था कि वो फिल्म में अपना 100% देंगे और पूरी कोशिश करेंगे की फिल्म हिट सबित हो। लेकिन एक सीन ऐसा आया था जहां लगा था कि, सलमान अपने प्रॉमिस को नहीं पूरा नहीं कर पाएंगे, और वो सीन था बाथरूम वाला जहां सलमान की रियलिटी उनकी गर्लफ्रेंड के सामने आ जाता था। मेकर्स ने सलमान को कहा था कि, “वो बाथ टब में होंगे और उनके साथ उस बाथ टब में दो हीरोइन होंगी” , ये सुनते ही सलमान ने इस सीन को शूट करने से मना कर दिया था। डेविड ने सलमान को समझाया तब जा कर सलमान उस सीन के लिए मान गए थे। जुड़वा 3 के मेकर्स को कोई भी सीन शूट करने से पहले एक्टर्स से बात करनी चाहिए ताकि कोई प्रॉब्लम ना आए।
***************************************************
जुड़वा फिल्म का एक सीन ऐसा था जिसने सभी को amazed करके रख दिया था, और वो सीन था रेलवे ट्रैक वाला जहां मेकर्स ने ऐसा एडिट किया था कि लोगो को लगा था कि, ये सच में हुआ हो। हुआ ये था कि जब सलमान खान छोटे थे और उनको किडनैप करके ले जाया जा रहा था, तब वो रेलवे ट्रैक पर गिर गए थे लेकिन सलमान का जो जुड़वा भाई हॉस्पिटल में था, वो दूसरे साइड टर्न लेता है, तो जो सलमान रेलवे ट्रैक पर था वो भी खुद बा खुद टर्न लेकर बच गया था। लगता है इस कॉन्सेप्ट को भी मेकर्स जुड़वा 3 में जरूर इस्तेमाल करेंगे क्योंकि ये उस वक्त बहुत मशहूर हुआ था। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं जुड़वा 3 मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit