डेविड धवन जैसा कोई director शायद ही होगा, क्योंकि वो हमेशा से अपनी फिल्म को बहुत ही फिनिशिंग से बनाते हैं और उनकी कोशिश रहती है कि, उनके हर फिल्म की कहानी ऐसी हो जो audience के दिल को छू जाए। डेविड ने एक इंटरव्यू में ये भी बोला था कि, वो audience को अपने मूवी के थ्रू सपने दिखाते हैं, ताकि जो भी audience आपने काम से थक हार कर मूवी को देखने आए तो वो मूवी को अच्छे से एन्जॉय करें और उससे रिलेटेड अपने सपनों में खो जाए, ताकि उनका सारा तनाव खत्म हो सके। शायद इसलिए डेविड जी का आधे से ज्यादा मूवी कॉमेडी थीम पर based होती है। डेविड ने मूवी से रिलेटेड काफी चीजें शेयर की थी, जिसमें उन्होंने मूवी के बारे में बताया था कि, जुडवा मूवी उनके लिए भी बहुत खास थी क्योंकि उस मूवी को जिस हिसाब से और मेहनत से बनाया गया था वो रंग लायी थी। अब देखना यही है कि जुड़वा 3 के लिए मेकर्स क्या खास करते हैं।
***************************************************
जुड़वाँ मूवी के डायरेक्टर डेविड धवन ने कहा था कि, वो कभी मूवी को जल्दीबाज़ी में नहीं बनाते हैं। वो हर फिल्म को बनाने से पहले कुछ फिल्म को एक रेफरेंस के तौर पर देखते हैं और समझते हैं कि, कैसे किस सीन को शूट किया गया था। डेविड ने कहा था कि, वो फिल्म मेकर राजकुमार जी की हर फिल्म देख चुके है और वो जिस तरह से वो फिल्म को बनाते थे, वो डेविड को बहुत पसंद आती थी। डेविड को हमेशा राजकुमार जी की फिल्म से कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता था, फिर वो चाहे कोई कॉमेडी सीन हो या रोमांटिक सीन। एक इंटरव्यू में डेविड से पूछा गया था कि, वो किन्हे फॉलो करते हैं और किन्हे अपना मेंटर मानते हैं ? तो डेविड ने कहा था कि, वो किसी एक को अपना मेंटर नहीं मानते, वो हर फिल्म मेकर्स को अपना मेंटर मानते हैं, क्योंकि उन्हें हर किसी से कुछ ना कुछ सिखने मिलता है। जुड़वा 3 को भी लगता है डेविड धवन ही डायरेक्ट कर सकते हैं।
***************************************************
जब बात किसी कॉमेडी मूवी को लेकर डेविड से पूछता जाता है, तो डेविड हमेशा यही जवाब देते हैं कि, मूवी जब भी बनाओ स्पेशली कॉमेडी मूवी तो उसके टाइमिंग पर ध्यान देना चाहिए, तभी जाकार वो लोगो को हंसाएगा वरना audience 2 घंटे की मूवी में पहले से ही बोर हो जाएंगे। अगर जुड़वा 3 मूवी को फिर से डेविड बनाते हैं, तो मेकर्स को कोई टेंशन नहीं होने वाली है लेकिन अगर कोई और डायरेक्टर इस मूवी की बनाता है, तो उसे डेविड से सारा का सारा इंफॉर्मेशन कलेक्ट करना होगा। तभी जाकार वो जुड़वा मूवी जैसी फीलिंग्स और इमोशंस जुड़वा 3 फिल्म में डाल पाएंगे। डेविड ने भी ये कहा है कि, जिसे भी जुड़वा 3 फिल्म बनानी है वो बेशक बना सकता है। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं जुड़वा फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा हंसते रहें।
Chandan Pandit