Krrish 4

केजीएफ 2 तो अपने देख ली अब इंतज़ार इसके अगले पार्ट का होगा,होना भी चाहिए. क्यूंकि अगर इसका 2nd पार्ट बना है यानि की 3rd पार्ट के लिए कुछ ना कुछ तो होगा ही. अब सवाल है है,जब केजीएफ 2 में रॉक भाई का ही थे एन्ड होता हुआ दिखाया गया तो फिर पार्ट 3 में कौन होगा,क्या रॉकी भाई के बिना ही केजीएफ 3 बनेगी या कोई और एक्टर यश को रेप्लस करेगा,और अगर वही रहे तो कैसे,क्या होगा पार्ट 3 में. ऐसे ही कई सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे.ऐसे ही कई सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे. चलिए हम आपके सारे सवालों के जवाब देंगे साथ ही केजीएफ 3 के स्टोरी लीड को बताएंगे। 

 

______________________________________________________________________

 

हम दो नाम बता देते हैं जिनसे इस मूवी में रॉकी का कनेक्शन पार्ट 3 में स्टोरी बनाने में आ सकती है वो है इनायत खलील,जिम्मी कार्डर।इसमें से जिमी कार्डर वो नाम है जिसका किरदार मुश्किल से 1 मं के लिए फिल्म में आता है. ये वही इंसान है,जो तब मिलता है जब रॉकी पुरे डॉक्यूमेंट के साथ रामिका सेन के पास पहुँचता है और उसे वो वह बैठा हुआ मिलता है. तब वो अपनी पहचान देता है और कहता है की मैं देश सीईओ हूँ. उसी दौरान दोनों में कुछ बातचीत होती है,जिसके बारे में उस सीन के बाद पुरे फिल्म में नहीं दिखाया गया। इनायत खलील,ऐसा शख्स जिसकी एंट्री फिल्म में तो रही लेकिन लोगों में उसकी झलक को नहीं दिखाया गया. रॉकी अपने पुरे सोने को लेकर इनायत खलील के साथ मिल कर किसी बड़े प्रोजेक्ट को अंजाम देने का प्लान बनाता है,उधर रॉकी नहीं बचता है,तभी इस खबर पे इनायत खलील एक डायलाग कहता है की की एक आखरी कफ़न इंडिया भेजवा दो. अब ये सिर्फ साधारण सा लेने नहीं है बल्कि कोई मैसेज है.अब बात करते हैं रॉकी की. देखिये एक बात तो तय है की रॉकी इतना भी बेवकूफ नहीं है की इतनी मेहनत से अपने नाम किये सोने को और खुद को पुलिस के हवाले कर दे।

 

______________________________________________________________________

 

आपको रॉकी के बचपन का सीन याद आ रहा होगा,जब पानी में भीगने के कारण उसकी माँ परेशां हो जाती है क्यूंकि रॉकी को निमोनिया होता है,लेकिन डॉक्टर बोलता है की उसे कुछ भी नहीं होगा,इससे एक बात साफ़ है की पानी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी यानि की डूब कर तो रॉकी की मौत पॉसिबल ही नहीं है. अब तो रॉकी के पास बचने का मकसद भी है क्यूंकि अब उसके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा,माँ को तो उसने पहले ही खो दिया था,प्रेमिका बाद में मारी जाती है और उसका कोई दोस्त यार भी नहीं होता. यानि की पार्ट 3 में सिर्फ और सिर्फ रहेगा रिवेंज और उस सोने से पूरा होने वाला प्रोजेक्ट,जिसमें हम रोल होगा इनायत हलील का।

 

Thank You

By – Nikhil

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

KGF 3

British Royal Family ki taj ki shaan ban chuki Kohinoor, ki apni alag kahani hai. Kohinoor diamond ko Karnataka ke kollur mine se Kakatiya Dynasty

Read More »
Pushpa 2

Pushpa 2

पुष्पा 2 मूवी के डायरेक्टर सुकुमार जोरो शोरो से तैयारी में बिजी हो गए हैं, क्योंकि शुकुमार ने ये कंफर्म कर दिया है कि वो

Read More »
KGF

KGF 2

Underworld ki duniya mein ab tak bahut sare bade se bada gangster dekhe Gaye. Unme se kuch Jane Gaye apne kaam se, naam se, khauf

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​