Don-3

 

silva से बात करके vijay वहाँ से निकल गया लेकिन silva के मन में बहुत से सवाल छोड़ गया।ख़ुद से बाते करते करते silva बड़बड़ाने लगा,”ये vijay की नीयत मुझे कुछ ठीक नहीं लगती और मुझे ऐसा क्यों feel हो रहा है जैसे ये की गड़बड़ करने वाला है और मुझे आँख बंद करके किसी पर भी इतना trust नहीं करना चाहिए”। ये सब सोचते सोचते silva ने अचानक अपने एक ख़ास आदमी को call किया,”मेरी बात ध्यान से सुनो,vijay अभी यहा से बाहर निकला है उस पर पूरी नज़र रखना कि वो किससे मिलता है और कहाँ -कहाँ जाता है और मुझे उसकी हर पल की report चाहिए ,”उस आदमी ने अपने boss की बात सुनकर फ़ोन काट दिया और Vijay का पीछा करने के लिए निकल गया और उधर दूसरी तरफ़ Vijay कुछ सोचकर पहले अपनी चौल में गया और उस pen drive को अपने साथ लेकर kamini की तलाश में छला गया और इन सबके बीच real don होश में आ चुका था और वो सबसे पहले anita अपनी दोस्त के घर गया और वहा जाकर देखा तो वो कबसे बेहोश पड़ी थी और don ने जाते ही पहले anita को होश में लाने की कोशिश करने लगा और तभी अचानक वहा vijay भी पहुँच गाया लेकिन उसने bychance window से don को anita के pass खड़ा पाया और तभी वो side में छुप गया ,”oh तेरी,साला ये ज़िंदा है ?और ये यह क्या कर रहा है और ऐसे में Anita से kamini के बारे ने कैसे पूछ पाऊँगा”,Vijay ख़ुद एसई बाते करने लगा और वाही silva का आदमी भी vijay के पीछे पीछे था और वो फ़ोन पर silva को सारी खबर दे रहा था। 

 

“मेरे को मालूम है ये silva साला मेरा फ़ायदा उठाना चाहता है और ये don भी किसी मजबूरी में ही ऐसा बना होगा लेकिन माई साल किस पर भरोसा करूँ”,vijay फिर खड़ा होकर वहाँ ख़ुद से बात करने लगा और इतने वो उसने silva के उस आदमी को Anita के घर के आसपास देखा और वो समझ गया कि कोई ना कोई तो उसका पीछा कर रहा है और vijay ने बिना समय गवाये kamini को ख़ुद ढूँढना चालू किया और उसने कड़ी पे कड़ी जोड़ना शुरू किया इसलिए सबसे पहले उसने kamini के साथ जुड़े लोगो के बारे में जानकारी हासिल करनी चाही और सबसे पहले उसको Roma के बारे में मालूम हुआ और उसने अपने sources के Roma के बारे में पता करने को कहा ताकि वो kamini तक पहुँच सके और don के बारे में और राज़ मालूम भी कर सके लेकिन ये सब इतना भी आसान नहीं था जितना लग रहा था क्योंकि Roma एक police officer थी और वो तो काफ़ी time से don के पीछे थी ताकि अपने भाई और भाभी की मौत का बदला ले सके।लेकिन अगर Vijay Roma से मिलता तो उसकी सारी सच्चाई Roma ke  सामने आ जाती और वो पकड़ा जाता और यही सोचकर Vijay एक बार फिर चुपचाप होकर बैठ गया और सोचने लगा कि ,”कैसे ख़ुद को बचाकर मैं सारी सच्चाई सबके सामने लेकर आऊँ”? और वो direct Kamini से मिलने की सोचने लगा ताकि उसकी मदद से उसके पति मतलब Roma के भाई के क़त्ल की भी सच्चाई जान सके क्योंकि उसको अब लगने लग गया था कि silva don की आड़ में उसको फँसाने वाला है तभी उस छोटी सी चौल और एक ग़रीब se लड़की की मदद लेने का silva ने फ़ैसला क्यों लिया।

 

दूसरी और Anita के घर में don ने उसको होश में लाने की काफ़ी कोशिश की लेकिन वो होश ने नही आ रही थी और हारकर don वहाँ से चला गया लेकिन vijay वापिस Anita में घर पहुँच गया था सिर्फ़ ये देखने के लिए कि don वहाँ से गया या नहीं और वही हुआ जो Vijay चाहता था लेकिन अब vijay ने अंदर जाकर उसको होश में लाने की try की तो वो होश में आ चुकी थी और देखते ही बोली ,”तुम् ?तुम अभी तक गए नही यहाँ से ? “,Anita ने don की तरफ़ देखते हुए कहा तो vijay ने जवाब दिया ,”नहीं ..मैं नहीं गया क्योंकि मैं चाहता ही तुम kamini को यहाँ बुलाओ क्योंकि मैं जानता कि वो ज़िंदा है और तुम दोनों मिली हुई हो।”vijay मतलब don की बात सुनकर anita उसकी और डर से देखने लगी ,”डरो मत Anita मैं किसी को कुछ नहीं करूँगा बस एक बार kamini को यहाँ बुला लो फिर बैठकर सारी बात बताऊँगा”,vijay बड़े सहज तरीक़े से अपनी बात रखता है और anita फिर kamini के यहाँ vijay को लेकर जाती है ।

 

don-3 JYOTI ARORA

 

Star cast –

Shahrukh khan- don

Kareena Kapoor – Kamini 

Priyanka Chopra – Roma 

Isha Koppikar – Anita 

Bomen irani – silva 

 

Note- This is the third part of don-3 and this would be continued further .https://docs.google.com/file/d/1YQ3ZjHPeYB9D46ArdoT4MOA0DBFT9WYr/edit?usp=docslist_api&filetype=msword

 




Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Khalnayak 2 ,Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Tiger Shroff, Madhuri Dixit,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Khalnayak

Khalnayak भारत की सबसे ज्यादा सुरक्षित और hightech जेल, तिहाड़ जेल। पर वो कहते है न चाहे जितनी भी सुरक्षित जेल क्यों ना हो CCTV

Read More »
SULTAN 2

Sultan 2

Bollywood में Patriotic और Sports genre की फ़िल्में सबसे ज्यादा produce होने वाली फिल्मों में से एक है. इस तरह की फ़िल्में क्यूंकि ज्यादातर biopics

Read More »
Tere Naam 2 , Salman Khan , By Trupti bollygradstudioz.com

Tere Naam 2

अनुष्का एक मिडिल क्लास परिवार की सीधी साधी लड़की है। वो graduation करने के बाद अपने ही शहर में एक CA के पास job करती

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​