Munna Bhai Series

बॉलीवुड में अपनी एक अलग धमक रखने वाले संजय दत्त ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में डीन बने बोमन ईरानी को जमकर परेशान कर चुके हैं. राजकुमार हिरानी के द्वारा डायरेक्ट ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में संजय दत्त ने डॉक्टर मुरली प्रसाद शर्मा के रोल में डॉक्टर अस्थाना बने बोमन ईरानी की जमकर क्लास लगा चुके हैं. फिल्म में दोनों एक्टर्स ने दबाकर दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया था. मूवी के एक डायलॉग में जब ‘डीन, मुन्ना से पूछते हैं कि क्या मैं पूछ सकता हूं कि ये सब क्या हो रहा है? तो जवाब में डॉक्टर मुन्ना कहता है नहीं.’ इसके बाद मुन्ना की पूरी टीम हसने लगती है. इसी के साथ मूवी में ऐसे बहुत डायलॉग्स हैं, जिनमें संजय दत्त ने जमकर बोमन ईरानी के को तंग किया था और बाद में बमन को भी संजय की बात मान नी पड़ी थी । इसके साथ फिल्म में ‘सर्किट’ की कामेडी ने भी दर्शकों का दबाकर एंटरटेनमेंट किया tha.

***************************************************

मूवी में जब सब तरफ हिरानी की तारीफ़ हो रही थी तो वही सेट पर ऐसा कुछ हुआ जिसका हिरानी के पास कोई जवाब नहीं था और बाकी ने मिलकर उस बात को ऐसे दबाया मानो वो कभी उस फिल्म को बनाने का वक्त हुआ ना हो. मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म में एक अभिनेता से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई थी जिसके बारे में शायद किसी को पता हो। इस फिल्म में एक सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभा रहे एक लड़के ने सुसाइड करने की कोशिश की और जब ये न्यूज सामने आई तो मेकर्स ने इस बात से मुंह मोड़ लिया था और उन्होंने बोला था कि वो इस सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं समझते और तो और उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ होता है तो वो खुद सामने से सबको बताते हैं, और आज भी कई लोग ऐसे भी हैं जो इस topic पर मेकर्स से बात करना चाहते हैं

***************************************************

हम सभी ने मूवी में बहुत कुछ नोटिस किया था फिर वो चाहे मूवी में इस्तेमाल किए गए सामना हो या वो जगह जहां शूटिंग हुई हो। हिरानी की ये पहली फिल्म थी इसलिए वो सब कुछ परफेक्ट करना चाहते थे। इसलिए ये रियल dissection room और सबकी emotions को ध्यान रखते हुए असली dead body के साथ शूट किया गया था ताकि Hirani देख रहे दर्शकों को बता सके कि वो मूवी में कितनी डिटेल के साथ काम करते हैं यहां तक की मूवी को शूट करने के लिए भी उन्‍होंने एक असली मेडिकल कॉलेज का इस्‍तेमाल किया था ना की कोई सेट बनवाई थी। यहां तक मूवी को ओरिजिनल दिखाने के लिए हिरानी ने कई किताबें पढ़ी थी और ऐसे डॉक्टर्स से भी मिले थे जो उन्हें मेडिकल कॉलेज के बारे में कोई नया आइडिया दे सखे, और आज कहीं न कहीं उस मूवी को सक्सेसफुल बनाने में उन डॉक्टर्स का भी हाथ है।

***************************************************

अब सभी लोग जानते हैं कि मुन्ना भाई फिल्म ने सिर्फ इंडिया में हो नहीं पूरी देश में मशहूर हुआ था जिसके बाद सिर्फ इंडिया वाले नहीं पूरी दुनिया में संजय दत्त को मुन्ना भाई या अरशद वारसी को सर्किट नाम से लोग आज भी बुलाते हैं, यहां तक की UN headquarters में भी इस फिल्म को दिखाया गया था जिसे देखने के बाद वहां के लोगो ने भी कहा था कि फिल्म हो तो ऐसे जिसमे मेकर्स ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी फिर वो चाहे जो भी हो मूवी से related। यहां तक की इस फिल्म ने लोगों के ऊपर ऐसा जादू चला था कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग Cannes फिल्म फेस्टिवल में भी की गई थी। जिसके बाद उन्होन उस साल बेस्ट कॉमेडी मूवी का भी अवार्ड दिया गया था जिसके बाद तो मानो हिरानी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था और साथ साथ अनहोने मूवी से जुड़े सभी को एक साथ थांक्स भी बोला था।

***************************************************

बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के साथ-साथ इस फिल्म ने उस साल कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते थे। फिल्म को उस साल फिल्मफेयर से लेकर आइफा के अलग अलग कैटेगरी में 54 नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें इस फिल्म ने 25 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे यहां तक की इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था। इस फिल्म को और 4 अलग अलग भाषाओं में इसका रीमेक बनाया गया था। जैसे तमिल भाषा की वसूल राजा एमबीबीएस, तेलुगु भाषा की शंकर दादा एमबीबीएस और कन्नड़ भाषा की उप्पी दादा एमबीबीएस के साथ साथ श्रीलंका में बनी डॉ. नवारिया नाम की फिल्म भी शामिल है, यहां ताकि उस वक्त इस मूवी का क्रेज देखते हुए इस मूवी को डब भी किया गया था। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं मुन्ना भाई एमबीबीएस मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Dunki

Dunki

शाहरुख खान की तारीफ करते हुए राजू हिरानी ने कहा था कि, शाहरुख को पता है कि हिरानी जल्दी सो जाते हैं। शाहरुख के मैनेजर

Read More »
Kabir Singh 2,Kiara Advani and Shahid Kapoor,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Kabir Singh 2

  यह 2010 में एक कपल की कहानी है, राहुल नाम का एक आदमी जिसकी मैडिकल एजेंसी थी, अपनी पत्नी प्रिया के साथ यूपी के

Read More »
Khalnayak 2 ,Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Tiger Shroff, Madhuri Dixit,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Khalnayak 2

Prayagraj के पास फूलपुर नाम की जगह पर अतीक अहमद का जन्म हुआ।  बचपन से ही पढ़ने-लिखने में मन नहीं था इसलिए पढ़ाई छोड़ दी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected