Rocky अफ्रीका चला जाता है, जहां जाकर उसे अपना सोने का साम्राज्य फैलाना है। Rocky अफ्रीका पहुँच जाता है, जहां पहुंचते ही उसे कासिम चाचा समुद्र के किनारे खड़े एक जहाज में दिख जाते हैं जो rocky को आते देख मुस्कुराते हैं और गले से लगा लेते हैं । रॉकी उनसे पूछता है “ठीक हो चाचा”
कासिम चाचा बोलते हैं मैं ठीक हूं पर यह कब तक चलेगा? रॉकी कहता है, ” चाचा तुम तो जानते हो यह सब मैं क्यों कर रहा हूं और मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक मेरा मकसद पूरा नहीं हो जाता है . कासिम चाचा थोड़ी अचंभे में आ जाते हैं और rocky वहां से चश्मा पहन कर जहाज में आकर बैठ जाता है तभी कासिम चाचा भी अंदर जहाज में आ जाते हैं और रॉकी को अफ्रीका का नक्शा दिखाते हैं नक्शा दिखाते हुए कहते हैं “यहां से अंदर जाना है जहां तुझे 1-2 सुरक्षा जवान मिलेंगे , जो उस जगह की सुरक्षा का इंतजाम करते हैं। कासिम चाचा बताते हैं कि सब इंतजाम हो चुका है यह एक प्राइवेट बंगला है जहां पर तू सुरक्षित रहेगा और यहां एक पब भी है जहां पर कुछ ही वीआईपी लोग आ सकते हैं, लेकिन फिर भी तू सावधान रहना| वो कहता है कि “चाचा तुम हो तो मुझे किस बात का गम है “l वह जैसे अपने पैर पर पैर रखता है, transition बदल जाता है, वो जिस जगह की बात कर रहे थे वहां पहुंच जाता है , वो एक वहां के प्राइवेट Pub में एंट्री लेता है, जहां लाल बत्ती जल रही है और उस लाल बत्ती में सोने से चमकता रॉकी लोगों की आंखों में अखर रहा है l वहाँ बैठे दो लोग Rocky को काफी देर से घूर -घूर के देख रहे है, साथ ही Rocky को देखते ही आपस में व्यापार की बाते करने लगे कि एक आदमी कहता है कि मेरा जहाजों का काम है ,वहीँ दूसरा आदमी कहता है कि मैं सोने का डीलर हूं. हम सोने को बाहर के देशों में भेजते हैं. और दोनों अपनी-अपनी drink पीने लगते हैं . वही Rocky भी एक drink मंगवाता है , साथ ही रॉकी ने कासिम चाचा को फोन मिलाया और कहां “चाचा काम हो गया है” तुम्हारी मदद की जरूरत है l कासिम चाचा ने कहा “ठीक है मैं आता हूं” थोड़ी देर बाद कासिम चाचा उसी जगह पर वापस आए , जहां पर रॉकी को छोड़ कर गए थे l चाचा के आते ही रॉकी ने सिगार जलाई और कुर्सी पर बैठ गया l कासिम चाचा अपने साथ बहुत सारा पैसा लेकर आए थे , जिसे वहां की टेबल पर रख कर बोले “यह तुम दोनों के लिए है, व्यापार करोगे, दोनों को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है , कासिम चाचा ने कहा कि मैं सोने का व्यापार करता हूं , जिसके लिए मुझे कच्चे माल की जरूरत और उसको सप्लाई करने के लिए जहाज की जरूरत होती है , तो वह दोनों ने कहा कि हम छोटे -छोटे काम नहीं करते l तब चाचा कहते हैं, कि “हमें रोज 30 से 40 जहाजों की जरूरत पड़ती है तब जहाजों का डीलर कहता है कि इतने तो मेरे पास नहीं है , पर मैं इंतजाम करवा दूंगा यह सब सुनकर दूसरा सोने का व्यापारी कुछ भी नहीं कहता l कासिम चाचा ने जहाज के डीलर को 200 करोड़ रुपये देकर जहाज के डीलर से सौदा पक्का किया और रॉकी को देखते हुए वहां से निकल गए . जहाज का सौदा होने के बाद जहाजों का दलाल, रॉकी की गैंग का एक आदमी बन गया था क्योंकि उसे पैसा और काम दोनों बराबर मिल रहें थे l
थोड़े दिनों बाद कासिम चाचा फिर से उसी pub में वापस आए, जहां रॉकी , जहाज डीलर और सोने का व्यापारी पहली बार मिले थे. कासिम चाचा ने उसे सोने के व्यापारी को डील का ऑफर दिया और कहा कि “वह पूरा कच्चा माल हम से खरीदें और हम ही उस माल के आगे डिलीवरी भी करवाएंगे “. तब सोने का व्यापारी कहता है कि “जब माल तुम्हारा है और डिलीवरी भी तुम ही करवाओगे तो इसमे मेरा क्या फायदा?
तब कासिम चाचा कहते हैं “मुझे सोने का व्यापार अभी आता नहीं है , मैं अभी -अभी अफ्रीका आया हूं तो कहां से सोने का व्यापार होता है , किस से मिलना होता है कैसे- किस डीलर को समान बेचना होता है मुझे इसके बारे में नहीं पता , इसलिए अगर तुम कच्चा माल लेकर बेचोगे तो मैं तुम्हें 20% की कम दर पर सोना दूंगा ताकि तुम्हें 20% का सीधा फायदा हो और मुझे भी इधर- उधर ना जाना पड़े l सोने का डीलर 20% के फायदे पर सोने को बेचने को राजी हो जाता है l
अफ्रीका के छोटे-छोटे dealers का उस pub में आना-जाना होने लगा , rocky वहां कुछ करता तो नहीं था लेकिन वह सब कासिम चाचा से करवा रहा था l रॉकी अफ्रीका के सोने की गैंग में पैर पसार रहा था l लेकिन जब सोने की डीलिंग सीधे तौर पर अफ्रीका के छोटे-छोटे डीलर से होने लगी बजाय कि उस सोने के व्यापारी से l तब उसमें व्यापारी को लगा कि ” ऐसा कौन आ गया जो मेरी बिना इजाजत के सोने को बेच रहा है, सोने की डीलर ने काफी जगह पता लगाया , और उसे एक ही नाम पता चला जो था रॉकी l धीरे-धीरे करके सभी छोटे -छोटे डीलर्स ने व्यापारी के साथ काम करना बंद करके रॉकी के साथ हाथ मिला लिया क्योंकि rocky मुनाफे में सोना बेच रहा था l जब 1 दिन का चाचा को सोने की व्यापारी ने बताया कि ” मेरा सारा धंधा किसी रॉकी नाम की लड़के ने चौपट कर दिया है तो चाचा ने कहा उसे रॉकी के साथ हाथ मिला लेना चाहिए l तब उस सोने के व्यापारी ने कहा “मैं क्यों , मैं यहां का एक अकेला गोल्ड dealer हूं , कोई मेरी जगह लेगा तो कुचला जाएगाl तब उसने कासिम को rocky. का पता लगाने के लिए कहा, तब चाचा ने कहा कि ” वह उन्हीं से मिलता है जिनके साथ वह काम करता है “. सोने के डीलर ने कहा कि यह सब तुम्हें कैसे पता ? तब कासिम चाचा ने कहा क्योंकि मैं भी उसी के लिए काम करता हूं तभी वहाँ रॉकी की एंट्री होती है , जिसकी एक हाथ में सिंगार और दूसरे हाथ में सूटकेस है l वह जहाज में आता है जहां डीलर और कासिम चाचा की बात हो रही थी और आकर कुर्सी पर बैठ जाता है , व्यापारी उसे देखकर अचंभित हो जाता है और कहता है “तू”? तभी रॉकी पैर पर पैर रखकर बैठ जाता है रॉकी कहता है “मैं फालतू फेकता नहीं और सोने के मामले में झुकता नहीं ” फिर इशारा करता है और कासिम चाचा उस व्यापारी को वह सूटकेस देते हैं जो रॉकी अपने साथ लाया था , रॉकी बोलता है “बिजनेस ऑफर फॉर यू ” या तो हाथ मिला लो वरना अफ़्रीका छोड़ दो ” क्योंकि जहां रॉकी जाता है वहां का सब उसका होता है फिर वो अपनी बंदूक निकालता है और कहता है प्यार से या जबरदस्ती से फैसला मैं तुम पर छोड़ता हूं l उधर dealer के फोन पर तभी एक फोन आता है और उसको फोन पर कोई कहता है कि उसके सभी जहाजों को बाहर जाने से रोक दिया गया है क्योंकि जो जहाज डीलर था अब पूरी अरेबियन sea में उसी के जहाजों का काम होगा क्योंकि रॉकी ने उसको इतना काम दे दिया है कि उसने पूरे अरब सागर पर कब्जा कर लिया है और वह समुद्री राजा के नाम से जाना जाने लगा है , इसलिए उसने मना कर दिया कि रॉकी भाई के खिलाफ उस समुंदर में कोई भी जहाज नहीं ठहरेगा , अब समुद्र के रास्ते जिसे जाना होगा, उसे rocky भाई को सलाम ठोकना होगा l इससे rocky को हर उस काम के बारे में पता चलने लगा तो अफ़्रीका में अवैध तौर पर हो रहा था.
Dealer ने रॉकी से हाथ मिला लिया. अब अफ्रीका का हर डीलर रॉकी के अंदर काम कर रहा था लेकिन अब रॉकी को एक ऐसी जगह की जरूरत थी जहां से वह सोना निकाल सके और अफ्रीका का इतिहास सोने के मामले में काफी अच्छा था इसलिए उन्होंने उस जगह को ढूंढने की तलाश की, जो कांगो शहर में था और उसके किनारे पर एक नदी बह रही थी जिस नदी का नाम किबादी नदी था. उसी के किनारे एक काफी गहरा गड्ढा था , जहां काफी खुदाई भी पहले से हुई थी रॉकी ने वहां पर काम करवाना शुरू किया , लेकिन वहां उसे लोग कम पड़ रहे थे तो rocky ने समुद्र के रास्ते से एक जहाज को india भेजा l जहां से छोटे बच्चों, बुजुर्ग और महिलाओं को छोड़कर सभी लोग जहाज में बैठकर अफ्रीका की ओर रवाना हुए , उनके वहां पहुंचते ही उस जगह की माइनिंग शुरू हो गई लेकिन 10- 15 दिन खुदाई करने के बाद भी वहां कुछ नहीं मिला, तो लोगों के बीच में थोड़ी निराशा आ गई थी, तब रॉकी ने अपना हथोड़ा उठाकर खुदाई करनी शुरू कर दी और बोला हमें हार नहीं माननी है और चार-पांच दिन बीत जाने के बाद बीसवें वहां से पहली बार सोना निकला l जिसे देख लोग काफी खुश हुए l यहां से रॉकी ने 3 से 4 साल सोने की खुदाई की और उस सोने को अफ्रीका से भारत , दुबई अफ्रीका के छोटे-छोटे डीलर , अमेरिका, इंडोनेशिया, और उन सभी डीलर को भी दिया जिनके साथ रॉकी काम करता था. डीलर आगे अलग-अलग कंट्रीज में जाकर सीधे लोगों को सोना कम दाम में बेचते थे जिससे दोनों ही पक्षों को काफी फायदा हो रहा था. लेकिन अब व्यापार बढ़ रहा था तो rocky के दुश्मन भी पैदा हो रहें थे, जिन्होंने rocky के ख़िलाफ़ शिकायत करनी शुरू कर दी थी. तो क्या होगा इन शिकायतों का असर? हमें comments में जरूर बताये. हम फिर मिलेंगे, एक नई post के साथ , तब तक खुश रहें और सेफ रहें. Bye
Manisha Jain