Wanted2
नमस्कार दोस्तों जैसा कि आपने पुरानी कहानी में देखा कि मंत्री रामगोविंद कहता है कि कमीशन की जान खतरे में है और इंडिया से सोने और डायमंड की तस्करी की जा रही है जिसे शेरा नाम का आदमी करवा रहा है। राधे को यूएस जाकर शेरा को पकड़ना है। वा कमिश्नर को बचाना है। दूसरी तरफ मोहिनी जानवी को राधे का साथ छोड़ने को कहती है । दोस्तों आज की कहानी में हम आपको बताएंगे कि राधे यूएस पहुंच जाता है और मोहिनी जानवी के साथ क्या करती है?
कहानी की शुरुआत होती है। राधे यूएस पहुंच जाता है। वहां पर मंत्री का आदमी राधे को लेने एयरपोर्ट पर आता है। राधे एयरपोर्ट से गाड़ी में बैठकर होटल चला जाता है और कुछ देर बाद वह अपने टेबलेट मे देखता है उस पर चेक करता है कि वहां पर इंडिया के डायमंड और गोल्ड कौन से एरिया में मिलते हैं, उनमें से राधे को एक शॉप पता चलती है जो कि उसकी होटल के बिल्कुल पास होती है। राधे उस शॉप पर जाता है। वहां पर radhe डायमंड की एक रिंग देखता है जो कि इंडिया की जयपुर की रानी दीया कुमारी की है जो इंडिया में चोरी हो गई थी। तब राधे उसका प्राइस पूछता है तो वहां का मैनेजर उसे डॉलर में प्राइस बताता है। राधे उनकी और भी कलेक्शन देखता है। वह सारी की सारी कलेक्शन इंडिया से चोरी हुई होती है। राधे उस दुकान से बाहर निकल जाता है। फिर उसे बाहर एक इंडियन लड़का मिलता है। उस लड़के का नाम बिरजेस यादव होता है।
बृजेस राधे से मिलता है और राधे को कहता है कि क्या तुम इंडिया से हो राधे कहता हैं कि हां मै इंडिया से हूं उस पर बृजेस राधे से कहता है। इंडिया में कहां से हो तुम, इस पर radhe कहता हैं कि मैं इंडिया में मुंबई से हूं। राधे बृजेस से पूछता भी नहीं है, लेकिन वह पहले ही कह देता है कि हम यूपी बिहार के रहने वाले है। राधे कहता है nice meeting you Mr. बृजेस इस पर बृजेस बोलता है। not बृजेश It बृजेस राधे कहता है ओके मिस्टर बृजेस।
तब बृजेस राधे को कहता है बड़ी चिंता में लग रहे हो, काम नहीं मिला क्या हम इंडियन कि यहां कोई इज्जत नहीं है। हमें तो यह विदेशी भेड़ बकरी समझते हैं। साला सारा दिन काम करवाते हैं। फिर बृजेस राधे को कहता है, लेकिन यहां पर एक आदमी है जो इंडियन को बहुत अच्छे डॉलर में बहुत आसान काम दे देता है। बहुत भला आदमी है, राधे उसे पूछता है। ऐसा कौन है वो आदमी तब बृजेश कहता है। उस भले आदमी का नाम शेरा सेठ है जो सब इंडियंस को काम देता है। तब राधे कहता है क्या तुम्हारे शेरा सेठ मुझे भी काम देंगे। तब बृजेश कहते हैं, क्यों नहीं देंगे, जरूर देंगे। राधे बृजेश के साथ शेरा के ऑफिस जाता है। वहां पर work के लिए अप्लाई करता है। शेरा के ऑफिस में राधे को एक बात बहुत अलग लगती है। वह देखता है कि उसके ऑफिस में सारे के सारे इंडियंस है। कोई भी अंग्रेज नहीं है।
दूसरी तरफ इंडिया में मोहिनी का सीन दिखाया जाता है जहां पर उसने जानवी को कैद कर रखा होता है और वह जानवी को टॉर्चर करते हुए कहती हैं। मैंने प्यार से बोला था ना राधे को छोड़ दो लेकिन तुमने मेरी नहीं सुनी। अब भुगतो जानवी मोहिनी को कहती है। तुम मुझे राधे ओर radhe को कभी अलग नहीं कर सकती। इस पर मोहिनी कहती है। मैंने कब कहा कि मैं तुमको अलग करना चाहती हूं। मैं तो तुम दोनों को जुदा करना चाहती हूं मै चाहु तो अभी तुम्हें जान से मार दूं, लेकिन जो मोहिनी की चाहत पर नजर रखेगा उसे मौत तो मोहिनी अपने अंदाज में देंगे। मोहिनी जानवी को एक कुर्सी पर बिठा कर रस्सी से बांध देती है और उसके आसपास मगरमच्छ छोड़ देती है। लेकिन वह मगरमच्छ अभी बंद है। मोहिनी कहती है जब तक मैं ना कहूं, तब तक मगरमच्छों को जाल से मत निकालना।
क्या लगता है आपको दोस्तों क्या जानवी बचा पाएगी अपनी जान? क्या राधे शेरा तक पहुंच पाएगा? क्या होगी आगे की कहानी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं?
Dunki
साल 2023 शाहरुख खान के लिए दमदार साल रहा है और शाहरुख खान की वजह से ही 2023 दमदार साल लग रहा है। और अब