Wanted 2 part 5

Wanted movie जो 2009 में आई थी। जिसमें mumbai के smuggling gang के बीच के tassel को दिखाया गया था। जिसके hero salman khan थे। एक बार फिर बड़े पर्दे पर आ रही है जिसमें Salman Khan एक बार फिर Radhe के किरदार में दिखेंगे। वही उनका साथ jhanvi Kapoor देंगी। वहीं villain के किरदार में हमें prakash Raj जैसे famous चहरे को देखने का मौका मिलेगा। Fans बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।

 

Radhe hospital से discharge होने ही वाला होता है कि तभी एक nurse उसे injection लगाने के लिए आती है। लेकिन jhanvi time पर आ जाती है और उस nurse को injection लगाने से रोक देती है क्योंकि उसे पता चलता है कि वो nurse किसी के कहने पर Radhe को poison दे रही होती है। सच्चाई सामने आने के बाद nurse Jhanvi को बताती है कि उसे gani bhai ने ये सब करने को कहां था। Radhe gani bhai से मिलने उनके ठिकाने पर जाता है। अब story इसके आगे।

 

Radhe gani bhai के ठीक सामने जाकर बैठ जाता है और अपनी gun निकालकर gani bhai के सामने रख देता है और फिर gani bhai से बोलता है “ किसने दी थी आपको मुझे मारने की सुपारी ? क्यों मारना चाहता है वो मुझे?” ये सुनकर gani bhai अपने नौकरों को वहां से जाने को कहते हैं और फिर अपने मुंह से cigarette के धुएं को छोड़ते हुए बोलते हैं “ ये मुझे नहीं पता है।ये मेरे धंधे के उसूल नहीं है। मुझे बस तुम्हें मारने के लिए पैसे मिल रहे थे। तो मैंने वो पैसे ले लिए और तुम पर हमला करवा दिया। लेकिन तुम्हारी किस्मत अच्छी है कि तुम बच गए।” ये सुनकर Radhe अपने पैर को सामने के table पर रखता है और अपने आंखों पर से चश्मा हटाते हुए gani bhai से बोलता है “ मेरी किस्मत तो अच्छी है लेकिन ऐसी किस्मत सब को नहीं मिलती है। तो इससे पहले कि मैं तुम्हारी किस्मत में ग्रहण बनकर लग जाऊं मुझे बता दो की ये हमला किसने करवाया।” ये सुनकर gani bhai ज़ोर ज़ोर से हसने लता है और हस्ते हस्ते बोलता है “ ये कल का आया मामूली सा गुंडा मुझे धमकी दे रहा है।” और ये बोलकर gani bhai अचानक से उठते हैं और सामने table पर पड़े gun को उठाने की कोशिश करता है पर उसे पहले ही Radhe gun को उठा लेता है और उसे load करके gani bhai पर point कर देता है। Gani bhai Radhe के हाथ में gun देख कर डर जाते है और डर में हस्ते हुए बोलते है “ Ra.dhe.. वो मैं बताता हूं किसने मुझे सुपारी दी थी। ” ये सुनकर Radhe Gani Bhai को बताने का इशारा करता है और आगे gani bhai बोलता है “ वो तुम्हारे मामा ने ही मुझे ये करने को बोला था।” ये सुनकर Radhe बोलता है “ मुझे उसका पता चाहिए। Gani Bhai डरते हुए बोलता है “ वो india में नही रहता है। वो अभी us में है। एक बहुत बड़ा business man है।” ये सुनते ही Radhe gun चला देता है। Gani Bhai वही के वही गिर जाता है। Gani Bhai के सर से खून बहने लगता है। Gani Bhai के सभी नौकर वहां आ जाते है और उसे घेर कर खड़े हो जाते है। Radhe वहां से निकल जाता हैं।

 

Radhe US airport से बाहर आता है। उसके हाथ में luggages होती हैं। Radhe अपनी pocket से goggles निकलता है और उसे पहनता है। Radhe airport के सामने खड़ी car में जाकर बैठ जाता है और उसे कहीं जाने को कहता है। Car के बड़े से hotel के सामने रूकती है और वो कार से बाहर आता है और सीधा hotel के अंदर जाता है जहां उसका दोस्त उसका इन कर रहा होता हैं। Radhe उसके पास जाता है और उससे बोलता है “ जो मैंने कहां था वो तुमने कर दिया? ” ये सुनकर उसका दोस्त अपना सर हिलाता है और Radhe उसके साथ एक कमरे में चला जाता है। तो क्या लगता है अपको radhe का क्या हैं

—– Rashmi

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Salaar , by Jaya Shree bollygardstudioz.com

Salaar

Bharat mai drugs se jude dhandhon ne toh kaafi baad mai peir failana shuru kiya tha. Lekin Videshi drugs dealers mai ek naam aisa bhi

Read More »
Bhool Bhulaiya 3, Kartik Aaryan,Bollygrad Studioz ,bollygradstudioz.com

Bhool Bhulaiyaa 3

Darjeeling se kareeb 30km ki doori pe stith Kurseong(कुर्सियांग) ka “Dow Hill” ko ‘land of White Orchids’ ke naam se bhi jaana jaata hai. Lekin

Read More »

Sultan 2

Thumbnail:- Sultan हुआ retired! Content:- Salman khan ki film Sultan ki kahani ki shuruat hoti hai Delhi se, jaha pe Sultan(Salman khan) ko retirement ke

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​