Dhoom 4

 

यह कहानी है साल 2003 की, इराक की राजधानी बगदाद की और तब इराक में vice president और politician सद्दाम हुसैन की हुकूमत थी। इस मामले में इराक में मौजूद सेंट्रल बैंक शामिल थी। मतलब इस बैंक का कामकाज रोज की तरह अच्छे से चल रहा था, पर एक दिन एक अंजान शख्स बैंक में आया और उसने सीधे आकर बैंक अधिकारी के पास जाकर एक चिट्ठी दी। अभी यह चिट्ठी देकर वह भागा नहीं, वह वहीं रुका। चिट्ठी पढ़ने के बाद बैंक अधिकारी के माथे पर पसीने आए क्योंकि उसमें लिखा ही कुछ ऐसा था। फिर वह शक्स और अधिकारी बैंक मुखिया के तरफ गए और तब मुखिया के चेहरे के भाव‌ भी बदल गए। दरअसल उस चिट्ठी में यह लिखा था कि, बैंक पर कभी भी हमला हो सकता है और देश की जितनी भी रकम इस बैंक में है, उसे लूटा जा सकता है।

फिर यह बात सद्दाम हुसैन तक पहुंची और कुछ वक्त के बात यह बताया गया कि बैंक मुखिया को किसी safe जगह पर बाकी रकम को रखना चाहिए। अब यह सद्दाम हुसैन का मशवरा है, तो बैंक मुखिया को वह मानना ही पड़ा।

बैंक के चेस्ट में रखी रकम जो अमेरिकी डॉलर और यूरो की शक्ल में थी। उसे ट्रकों में भरने का सिलसिला शुरू हो गया और क़रीब पांच घंटों तक ये सिलसिला चलता रहा। बैंक में रखी क़रीब 920 मिलियन डॉलर की रकम को तीन बड़े ट्रकों पर लादने में पांच घंटे लग गए। ट्रक में जगह ना होने की वजह से, पैसों के जो कुछ bundles बाकी थे,‌ उसे कहा रखें यह सवाल था। ऐसे में वह आया हुआ शख्स और उसके 5 लोग bundles को वहीं छोड़कर चले जाना सही समझते हैं।

अब वह‌ लोग तो आराम से चले गए, पर कुछ समय बाद यह पता चला कि सद्दाम हुसैन ने ऐसा कोई फरमाना भेजा ही नहीं था, जिससे बैंक मुखिया को रकम ट्रक में भरने के लिए हामी भरनी हो। तो ‌अब यह क्या गोलमाल है? मतलब किसी ने तो बहुत बड़ा धोखा करके बैंक की रकम चोरी की। इतना ही नहीं बल्कि उसके कुछ समय बाद अमेरिका ने इराक पर हमला भी कर दिया।

देखा जाए तो पहले से ही इराक के हालात कुछ ठीक नहीं थे। वहां पर भूखमारी हो रही थी, लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी, गरीबी थी और इसके पीछे बाकी भी कई वजहें थी। पर इस बार लूट की वजह से इराक की जनता काफी चौंक हुई क्योंकि यह कोई छोटी मोटी रकम नहीं थी।

वैसे उस बैंक में से कितनी रकम चोरी की गई इसका आंकड़ा तो हमने आपको बताया ही नहीं है। पर‌ जब आप जानेंगे, तो आप भी हैरान होंगे। इसीलिए तो इसे दुनिया की सनसनीखेज चोरी या लूट मारी कहा जाता है।

तो अब इसे क्यों सबसे बड़ी और अनोखी चोरी कहा गया,‌यह हम जानेंगे अगले blog में। तो जरूर इंतजार करते रहिए उस शख्स के बारे में जानने के लिए जिसने यह चोरी की।

Bye!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

आदिपुरुष

जब हम किसी दिन बहुत देर तक सोते रहते हैं और उठने का नाम ही नहीं लेते, तब हमारी मां क्या कहती है?, “कितना सोएगा

Read More »
Tridev 2 , sunny deol ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Tridev 2

Jab hum India ke kai jurm ki baat karte hai toh lagta hai kitna easy hai kisi ko ya kisi ke sath kuch bhi karo

Read More »
Wanted 2 , Salman Khan , By Rashmi , bollygradstudioz.com

Wanted 2

Salman Khan जो action movie के king हैं। अपने action से सब का दिल दहलाने आ रहे है। अपनी next movie wanted 2 के साथ

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​