Gadar 2

यह कहानी है एक handsome Sikh Soldier और beautiful Kashmiri लडकी की, जिनके प्यार ने एक नई कहानी का आगाज़ तो किया, लेकिन उनकी कहानी का अंत कुछ और लोगों ने decide किया। 

 

सोवर रणजीत सिंह 63 कैवलरी एक Armored रेजिमेंट था और वो military units में सिपाही था और पूरी unit में Ranjit Singh को हैंडसम सिख नाम से पुकारा जाता था।

 

इतना ही नही वो एक युवा Soldier होने के साथ साथ, एक inteligent officer भी था, जो sources से मिलने, उनका दौरा करने के लिए काम करता था।

 

ऐसी ही एक घटना में उन्होंने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। लेकिन काम करते करते Ranjit की नजर एक खुबसुरत कश्मीरी लडकी से लड गई थी।

 

उस लडकी की खूबसूरती, उसकी हंसी, उसकी हर हरकत ने Ranjit को दिवाना बना दिया था। वो लडकी एक student थी, जिसे वो पहली नज़र में ही प्यार कर बैठे थे और देखते ही देखते Ranjit ने उस लडकी से बातों करनी शुरू कर दी और बाते होने के बाद वो पहली नजर का प्यार और गहरा होने लगा था। जल्द ही वो दोनों एक दुसरे के प्यार में पागल हो गए। 

 

खुलकर मिलने का मतलब तो सरासर अपनी मौत को इनौता देना था, इसलिए उन दोनों ने मीटिंग्स में परेशानी होने की भरपाई फोन कॉल्स से कर ली थी।  

 

फिर एक वक्त आया जब Ranjit का कश्मीर में काम करने का tenure खत्म हो रहा था, लेकिन ranjit ने अपने प्यार के सिए 6 महिने का extention ले लिया।

 

फिर रंजीत ने छुट्टी ली और अपनी खुबसुरत कश्मीरी लडकी के लिए एक खुबसुरत सी अंगूठी खरीद ली।  

 

हर महिने के extension के भी आखिर दिन आने लगे, तो lastly ranjit ने उससे मिलने का फैसला किया। Ranjit को पोस्टिंग के लिए अगले दिन जाना था, इसलिए उसे कोई काम नहीं सौंपा गया था, तो वो बिना किसी को बताएं, COB से बाहर जाने वाले patrol team में शामिल हो गया और कंगन शहर में उतर गया। वह जानता था कि वो कितना risk उठा रहा है, इसलिए वो एक खाली पडे घर में enter करता है और अपने प्यार से मिलता है और अपना वादा देता है। Ranjit और Kashmiri लडकी मिले और Ranjit ने उससे कहा कि, वो उससे शादी करेगा और फिर वो एक साथ एक सुंदर जिंदगी जिएंगे। ये छोटी सी मुलाकात थी और दोनों ने बस एक दुसरे का हाथ पकड़ने के अलावा कुछ नहीं किया था। लेकिन जल्द ही घर के बाहर भीड़ जमा हो गई और उन्होंने ranjit पर लड़की से छेड़छाड़ और rape का आरोप लगाया। 

 

वो लडकी घर से निकली और अपनी बेगुनाही साबित करने लगी, लेकिन फिर भी भीड़ जमा हो गई और उन लोगों ने ranjit को जान से मारने की धमकी दी। 

 

Ranjit ने उन्हें warning दी कि उसके पास हथियार है। लेकिन फिर भी रंजीत को मारने के लिए कुल्हाड़ी के साथ एक क्रोधित व्यक्ति आगे आया और self defence के लिए कोई option नहीं बचा, तो रंजीत ने उसे गोली मार दी। 

 

एक बार के लिए भीड पिछे हट गई लेकिन आगे चलकर रंजीत को मारने के लिए 150 लोगों की भारी भीड़ आ गई। उन्होंने उस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और इस सबके बीच ranjit का मोबाइल खो गया। उसने फिर गोली चलाने या grenades का use करने का सोचा, लेकिन इस thought को भी रोक दिया, क्योंकि वो जानता था कि उससे वो केवल 4 से 5 लोगों को ही रास्ते से हटा पाएगा और वो पहले ही Self defense में एक आदमी को मारने के guilt को झेल नही पा रहा था। इसलिए वो चुप रहा और अपने प्यार को देखा जो उसे पकड़े हुए लोगों से छुटकारा पाने की पूरी कोशिश कर रही थी। उसने भीड़ को और ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाने का फैसला किया और एक आदमी को मारने का guilt जो उसे अंदर से खाए जा रहा था, उसकी वजह से उसने अपनी Ak 47 को अपने माथे पर रख लिया और ट्रिगर दबा दिया और Kashmir के kangan शहर में उनकी love story को एक tragic End मिला। 

 

पुलिस ने उसका मोबाइल बरामद कर लिया और उसके जरिए उसके दोस्त तक सारी बात पहुंच गई। अब भीड जा चुकी थी लेकिन उस कश्मीरी लडकी ने रंजीत के साथ खड़े होकर पूरी जानकारी दी। गांव के बुजुर्गों को बुलाया गया और लड़की ने आपबीती सुनाई।

रंजीत द्वारा मारे गए व्यक्ति के परिवार को सरकार द्वारा मुआवजा दिया गया और उस लड़की को भारतीय सेना ने गोद से लिया था।

और रणजीत सिंह? इतने tragic परिस्थितियों में इस young, handsome और smart soldier की मौत को हम कैसे संभालेंगे? Senior officers ने फैसला किया कि क्योंकि Ranjit ने निर्दोष लोगों की जान बचाने के लिए आत्महत्या की है, इसलिए उन्हें ‘kills in action’ announce किया जाएगा।

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Gadar 2

Aisa nhi hai ki sirf India aur Pakistan ke bich sirf yudh ke maidan mein hi yudh hua ho kabhi kabhi desh se judi uski

Read More »

Gadar 2

सोचने वाली बात है, जब गदर 2 के पोस्टर ने इतना बवल मचा रखा है, जब फिल्म आएगी तो क्या होगा। मेकर्स अब जोरो शोरो

Read More »

Karan Arjun 2

Abhi tak hamne jitni bhi kahani suni ya padhi hai punarjanam ke baare mein wo sab aisi hai jisme ek bache ne ya bachi ne

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​