Thumbnail: Pathan के सामने कर्नल
रॉ एजेंसी कर्नल को पठान के पास ले जाती है लेकिन वहां पहुंचने पर रॉ chief कहती हैं कि sam को पहले लाओ जिसके बाद पठान कहते हैं कि यहां कोई बिजनेस चल रहा है जो लेन-देन कर रही है आप पहले कर्नल को मुझे सौंप दो तुम्हारा sam तुम्हें मिल जाएगा लेकिन रॉ चीफ मना कर देती हैं, जिसके बाद sam और कर्नल दोनों को एक साथ छोड़ दिया जाता है, पठान कर्नल के साथ अपनी कार में बैठकर निकल जाता है, लेकिन जैसे ही वह निकलता है, रॉ chief उसे फ़ोन कर ती हैं और उसे बताती हैं कि आपकी कार के नीचे एक बम रखा गया है, अगर आप अपनी कार की speed धीमी करते हैं या कार से बाहर निकलने की कोशिश करते है, तो बम फट जाएगा और कार के साथ-साथ आपके भी टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे, इतना कहकर रॉ चीफ ने फोन रख दिया और sam को apne sath ले जाती है, तो पठान उन्हें फोन करते हैं और कहते हैं कि अब अगर आपने कार की speed धीमी कर दी या कार से नीचे उतरने की कोशिश की तो आपकी पूरी टीम आपके साथ मर जाएगी क्योंकि मैंने आपकी कार के साथ-साथ पूरी रॉ टीम के कर के नीचे बम लगाए थे क्योंकि मुझे पता था कि आप कुछ न कुछ करेंगी, इसलिए मैंने अपना plan पहले से ही तैयार कर दिया था। अब अगर आपको और आपकी टीम को बचना है और sam को भी बचाना है तो पहले आपको अपने इस बम को डिफ्यूज करना होगा तब वो कहते है की ये मुमकिन नहीं है क्योंकि वो बम टाइम बम है। जिसके बाद पठान बोलता है मैं अच्छी तरह जानता हूं कि यह एक रिमोट बम है, आपकी योजना थी कि आप दुबई में अपने एक आदमी को इस बम का रिमोट देकर मुझे मार दें ताकि कोई यह न कह सके कि इस में रॉ या भारत का कोई हाथ नहीं थी।
तो अब आप उस बम को डिफ्यूज करो और ये सुन रॉ उस बॉम को डिफ्यूज कर देता है। जिसके बाद पठान अपनी कार से उतरकर सबसे पहले उस बम को निकालता है, जिसके बाद थोड़ी दूर जाकर रॉ एजेंसी की गाड़ी पर लगे बम को डिफ्यूज कर देता है, जिसके बाद अब पठान कर्नल से अपना हिसाब चुकता करता है और कर्नल को काफी torcher करता है और उसे अधमरा कर देता है। जिसके बाद कर्नल पठान से पूछता है कि तुम मुझे एक बार में क्यों नहीं मार देते हो? तब पठान कहता है कि मैं इतने सालों से दर्द में जी रहा हूं और तुम्हें उस दर्द का एहसास भी नहीं है इसलिए मैंने तुम्हें बहुत दर्द दिया अब तुम्हारे जाने का समय हो गया है” जिसके बाद पठान ने कर्नल के सिर पर बंदूक तान दी, लेकिन इससे पहले पठान कर्नल को गोली मार देते उससे पहले कर्नल ने पठान से कहा कि मेरी मौत एक अंत नहीं है मेरी मौत एक बड़े खेल की शुरुआत है।
पठान पुछता है कि किस तरह का खेल तब कर्नल बिना कोई जवाब दिए पठान की बंदूक का ट्रिगर दबा देता है और वह मर जाता है लेकिन जाते समय वह एक रहस्य छोड़ जाता है और यह रहस्य क्या है, यह हमें spy universe के endgame में dikega।
The end
Cast
Shahrukh Khan:- Pathan
Salman Khan tiger
Ashutosh Rana:- Curnal
Raw chief:- dimple kapadiya.
Pathan story by divanshu
@Divanshu