Pathaan

Pathaan

Thumbnail part 7

Salman पकड़ेगे कर्नल को

टाइगर कर्नल को पकड़ने के लिए कर्नल की लोकेशन पर जाता है, जिसके बारे में कर्नल को पता भी नहीं चलता, लेकिन जब टाइगर लोकेशन पर पहुंचता है, तो उस पर हमला किया जाता है और वह बेहोश हो जाता है। जब tiger को दुबारा होश आता है तो वो अपने आप को रेगिस्तान में पाता है, जिसके बाद बड़ी मुश्किल से टाइगर अपने contact से जुड़ता है और कर्नल की लोकेशन पूछता है तो टाइगर का कॉन्टैक्ट टाइगर को जो बताता है वो सुनकर टाइगर चौंक जाता है क्योंकि टाइगर का को contact टाइगर को बताता है कि कर्नल इस समय भारत के जयपुर शहर में है, जिसके बाद टाइगर अपने contact से पूछता है कि मैं अभी कहां हूं, तो टाइगर का कांटेक्ट टाइगर की लोकेशन देखकर टाइगर की लोकेशन बताता है जो अभी जयपुर में है, जिसके बाद टाइगर वहां से जाने लगता है, लेकीन कर्नल के आदमी उस पर फिर से हमला करते हैं, लेकीन इस बार टाइगर उन सभी को एक-एक करके मारता है और कर्नल को पकड़ने के लिए निकल जाता है।

जब कर्नल को इस बात का पता चलता है, तो कर्नल भागने की तैयारी नहीं करता, कर्नल अब तय करता है कि या तो आर या तो पार, वह जयपुर में अपने अड्डे पर Jata है, जहाँ उसके पास एक टीम नहीं, बल्कि एक सेना है, और वे सभी टाइगर का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमारे टाइगर ने भी कोई कच्ची गोली नहीं खेली है, टाइगर भी इस बात को समझता है

कर्नल के पास मौका होने के बावजूद उसने उसे नहीं मारा, इसलिए टाइगर भी पूरी तैयारी के साथ जाता है और कर्नल की लोकेशन पर पहुंचने के बाद कर्नल की सेना और टाइगर के बीच भयंकर लड़ाई शुरू हो जाती है, जो करीब चार-पांच घंटे तक चलती है। लड़ाई हारने के बाद कर्नल टाइगर से पूछते हैं कि तुम रो एजेंसी के लिए यह सब क्यों कर रहे हो? मेरे साथ हाथ मिलाओ मैं तुम्हें बहुत सारे पैसे दूंगा| तब टाइगर कर्नल से कहता है कि “मैं यह सब पठान के लिए कर रहा हूं रॉ एजेंसी के लिए नहीं” और इसलिए मैं तुम्हें नहीं मार रहा हूं क्योंकि तुम्हें मारने का अधिकार केवल पठान को है जिसके बाद सलमान खान यानी टाइगर कर्नल को रॉ एजेंसी के हवाले कर देता है, कर्नल को देखकर रॉ एजेंसी में सभी ने राहत की सांस ली।

रॉ एजेंसी के वर्तमान प्रमुख कर्नल से पूछते हैं कि तुमने पठान को धोखा क्यों दिया? आपने अपने देश के साथ विश्वासघात क्यों किया? फिर कर्नल कहता है पैसा, मैं कम समय में बहुत पैसा कमाना चाहता था, इसलिए मुझे ऐसा करना पड़ा, जिसके बाद रॉ चीफ कहती हैं कि तुम्हारे लालच के कारण आज हमारा एक अच्छे रॉ एजेंट विद्रोही बन गए हैं।

फिर कर्नल कहता है कि “अगर वो बागी देशद्रोही बना है तो उसकी मदद करके तुम भी देशद्रोही हो गए हो”, जिसके बाद रॉ एजेंसी की चीफ कर्नल से कहती हैं कि मैं पठान की मदद नहीं कर रहा हूं, पठान को मरना होगा. एक योजना के बारे में सोचा है, फिर कर्नल हंसते हैं और कहते हैं, आप उसकी location जानने के बाद भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते थे और उसके निर्देश पर आपने मुझे यहां पकड़ लिया है, आपको क्या लगता है, क्या उसके पास प्लान बी तैयार नहीं होगा? गुस्से में रॉ कर्नल को पठान के पास ले जाती है।

अब आगे की कहानी में क्या होगा यह मैं आपको next वीडियो बताऊंगा।

Cast

Shahrukh Khan:- Pathan

Salman Khan tiger

Ashutosh Rana:- Curnal

Raw chief:- dimple kapadiya.

Pathan story by divanshu

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

DON 3

Don 3

डॉन फ्रेंचाइजी की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म, ‘डॉन 3’, जिसका कई लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है, के बारे में है। कुछ समय पहले यह

Read More »
Mr. India 2 , Anil Kapoor,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

एक Machine जिसने Future बदल दिया!

19वीं शताब्दी की शुरुआत का समय था, पूरे हिंदुस्तान में ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन था ईस्ट इंडिया कंपनी एक के बाद एक ऐसे नियम

Read More »
sherkhan

Sherkhan

पिचले 10 सालों से ये खबरें आ रही थी कि, सोहेल खान एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसका नाम शेरखान है। सोहेल हर साल

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​