Dangal 2

Thumbnail title-पहलवानी को दिया नया naam?

 

Dangal-2 Jyoti Arora 

 

भोजपुरिया माटी और इस माटी में पैदा हुए मर्दों के जोर और जान की कहानी बहुत पुरानी है। जार्ज ग्रियर्सन,” अंग्रेजों के जमाने में “Indian civil services “” के कर्मचारी, और आधुनिक भारत में भाषाओं का सर्वेक्षण करने वाले पहले भाषावैज्ञानिक थे और उन्होंने  इसी को भांपते हुए कहा था कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में जो काम बंगालियों ने कलम से किया, वही काम बिहारियों ने लाठी से किया। ऐसा उन्होंने भोजपुरांचल में धधकी बगावत की आग और आजादी के प्रति यहां के लोगों की दीवानगी व समर्पण देखकर ही कहा था। वैसे भी भोजपुरांचल में पहलवानी एक संस्कृति रही है। देह बनाना यहां के लोगों का शगल रहा है। इस इलाके में एक से एक नामी पहलवान हुए, जिन्होंने देश और दुनिया में अपनी धरती का डंका बजाया। बिहार और यूपी के बीच फैले इसी भोजपुरांचल में एक जिला है गाजीपुर,”गाजीपुर जिला मुगल काल में शानदार इतिहास के लिए प्रसिद्ध है” और हिंदू -मुस्लिम एकता के लिए जाने जाने वाले सैय्यद मस्सद गाजी ने 1330 ईस्वी में इस शहर की स्थापना की थी।  इस जिले में भी कई मशहूर पहलवान हुए, जिनमें ‘रूस्तम-ए-हिंद’ मंगला राय का नाम सबसे ऊपर है। एक जमाना था जब देश और दुनिया के लोग गाजीपुर को मंगला राय के कारण भी पहचाना करते थे। गाजीपुर जिले के जोगा मुसाहिब गांव में 1916 के अगस्त महीने में पैदा हुए मंगला राय को पहलवानी विरासत में मिली थी,जब  1916 के लखनऊ समझौते पर बाल गंगाधर तिलक और मुहम्मद अली जिन्ना के बीच हस्ताक्षर हुए थे । मंगला रॉय के पिता रामचंद्र राय और चाचा राधा राय अपने समय के नामी पहलवान थे।रामचंद्र राय और उनके छोटे भाई राधा राय अपने जमाने के मशहूर पहलवान थे। उन्ही की तरह मंगला राय और उनके छोटे भाई कमला राय ने भी कुश्ती में काफी नाम और यश प्राप्त किया।रामचंद्र राय और राधा राय दोनों अपने जवानी के दिनों में जीविकोपार्जन के चलते म्यांमार (बर्मा) के रंगून में रहते थे जहाँ दोनों एक अखाड़े में रोजाना अभ्यास और कसरत करते थे। दोनो भाइयों में राधा राय ज्यादा कुशल पहलवान थे और उन्होंने ही अपने दोनों भतीजों को कुश्ती की पहली तालीम दी और दाव-पेंच के गुर सिखाए।

 

मंगला राय ने अपने चाचा राधा राय से ही पहलवानी के गुर सीखे। बचपन में ही अखाड़े की मिट्टी से मंगला की यारी हो गई और हुई भी ऐसी कि दम छूटने तक बनी रही। मंगला पहलवानी के पर्याय बन गए। समूची दुनिया में उनकी ताकत का लोहा माना गया। हालांकि आर्थिक रूप से तंग घर के आंगन में पैदा हुए मंगला राय को इस मुकाम तक पहुंचने के लिये काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उन्होंने आज के पहलवानों या खिलाड़ियों की तरह यह कहकर हार नहीं मानी कि सरकार कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करा रही। उन्होंने मुसीबतों से रार ठानी और काल के कपाल पर अपना नाम टांक दिया। बताया जाता है कि मंगला राय के शुरूआती दिन अभावों में बीते। पिता और चाचा रोजी-रोटी की जुगाड़ में बर्मा चले गए। दोनों भाई वहां भी कुश्ती का रियाज किया करते थे। मंगला राय के चाचा राधा राय काफी बेहतर पहलवान थे। उन्होंने ही मंगला को अखाड़े में दांव-पेंच सिखाना शुरू किया। समय के साथ मंगला बड़े हुए और एक पहलवान की जवानी जोर मारने लगी। तब बर्मा में ईशा नट नामी पहलवान हुआ करता था।

एक रोज हो गई मंगला की ईशा से भिड़ंत और देखते ही देखते भोजपुरिया माटी से रचे-बने मंगला राय ने उसे चारों खाने चित्त कर दिया। इसके बाद उन्हें ‘शेर-ए-बर्मा’ की उपाधि मिली। कुछ समय बाद वे पिता और चाचा के साथ अपने गांव लौट आए। यहां आते ही उन्होंने 1933 में उत्तर भारत के मशहूर पहलवान मुस्तफा के साथ कुश्ती लड़ी। इलाहाबाद में हुई यह कुश्ती मंगला राय के जीवन का टर्निंग प्वांइट साबित हुई। ढेर सारे पहलवानों को अखाड़े में धूल चटा चुके मुस्तफा ने कम उम्र मंगला को हल्के में लिया और यही बात भारी पड़ गई। मंगला राय ने अखाड़े में मुस्तफा के खिलाफ अपने सबसे प्रिय दांव ‘टांग’ और ‘बहराली’ का इस्तेमाल किया। मंगला के जोर के आगे मुस्तफा की एक न चली और वह चित्त हो गया। कुश्ती देख रहे लोगों को काठ मार गया। किसी को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था कि एक नौजवान ने मुस्तफा जैसे नामी पहलवान को अखाड़े की धूल चटा दी। इसके बाद तो मंगला राय के नाम का पूरे देश में डंका बज गया। उनकी कुश्ती देखने के लिये लोग दूर-दूर से आया करते थे।



आलम ऐसा हुआ कि महज एक साल के भीतर 32 साल के मंगला राय को सौ से ज्यादा कुश्तियां लड़नी पड़ी। उन्होंने अकरम लाहौरी, खड्ग सिंह, केसर सिंह, गोरा सिंह, निजामुद्दीन, गुलाम गौस, टाइगर योगेंद्र सिंह सहित कई मशहूर पहलवानों को हराया। चालीस-पचास के दशक में भारत का शायद ही कोई पहलवान रहा होगा, जिसे मंगला राय ने अखाड़े में शिकस्त न दी हो। 1952 में उन्हें ‘रूस्तम- ए-हिंद’ की उपाधि मिली। वहीं 1954 में ‘हिंद केसरी’ के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने रोमानिया के पहलवान जार्ज कंटेस्टाइन को भी हराया था, जिसे ‘टाइगर आॅफ यूरोप’ का खिताब मिल चुका था। यह कुश्ती पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 1957 में हुई थी। तब मंगला राय की उम्र 41 साल हो चुकी थी और जार्ज यूरोप और एशिया के पहलवानों को धूल चटाता हुआ भारत पहुंच चुका था। जार्ज के खिलाफ उतरने के लिए भारत का कोई पहलवान तैयार नहीं हुआ। तब यह बात मंगला राय को अखरी कि यह तो देश की इज्जत का सवाल है। उन्होंने तपाक से जार्ज की चुनौती स्वीकार की और अखाड़े में उतर गए। महज बीस मिनट चली थी यह कुश्ती, और मंगला राय ने जार्ज को उसकी औकात बता दी। आखिरी बार वे 1963 में अखाड़े में उतरे। इस कुश्ती की कहानी भी काफी दिलचस्प है। कहते हैं कि मंगला राय तब अपने गांव जोगा मुसाहिब में ही रहा करते थे।गाजीपुर में एक बार कुश्ती हुई, तो वे भी वहां पहुंचे। उस वक्त कोई मुसलमान कलक्टर था, जिसने अखाड़े में खड़े पहलवान मेहरूद्दीन के खिलाफ मंगला राय को ललकार दिया। लेकिन, उन्होंने ढलती उम्र का हवाला देते हुए लड़ने से इनकार कर दिया। कलक्टर ने उनकी दुखती रग पर हाथ रखते हुए कुछ ऐसी बात कह दी, जो वहां खड़े गाजीपुर के लोगों को लग गई। सबों ने मंगला राय से एक स्वर में कहा, ‘बाबा लड़ जाईं ना त गाजीपुर के इज्जत ना रही।’ इतनी बात सुनते ही बूढ़ी हो चली हड्डियों में जुंबिश हुई और दुनिया के नामी-गिरामी पहलवानों को धूल चटा चुके मंगला राय लंगोट पर हो गए। अखाड़े में दांव-पेंच शुरू हुए। एक तरफ शबाब लिए मेहरूद्दीन की जवानी और दूसरी तरफ मंगला की बूढ़ी हो चली काया। बावजूद मंगला राय ने गाजीपुर वालों को निराश नहीं किया। अपनी माटी की लाज रख ली। यह कुश्ती टाई हो गई। हालांकि उम्र के इस पड़ाव पर यही बहुत बड़ी बात थी कि मेहरूद्दीन उन्हें शिकस्त नहीं दे सका। गांव लौटने के बाद भी वे स्थिर नहीं रहे। उन्होंने गांव के विकास के लिए कई तरह के प्रयास किए।

 

खुद शिक्षा से वंचित रह गए मंगला राय देश-दुनिया घूमने के बाद शिक्षा का महत्व बखूबी समझ चुके थे। तभी तो उन्होंने गांव के लोगों को एकमत करके इंटरमीडिएट स्कूल खोलवाया। अवार-जवार के युवकों को कुश्ती की कला सिखाई। उनके कई शिष्य भी नामी पहलवान हुए। इनमें सत्यनारायण राय, रामगोविंद राय, सुखदेव यादव, भोला यादव, राजाराम यादव, दुखहरण झा, नत्था गुंगई, रामविलास राय, मथुरा राय वगैरह के नाम शामिल हैं। देश और देश की मिट्टी से बेपनाह मोहब्बत करने वाले इस पहलवान ने 26 जून 1976 को अंतिम सांस ली जब इंटरनेशनल डायरेक्ट डायलिंग सेवा की बम्बई (अब मुंबई) और लंदन के बीच शुरु की गई थी । मंगला राय के पैतृक गांव जोगा मुसाहिब में तीन साल पहले तत्कालीन केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया था। हर साल मंगला राय की जयंती और पुण्य तिथि पर उनके गांव में कुश्ती सहित अन्य समारोहों का आयोजन किया जाता है और इस बहाने लोग उनकी ताकत और पहलवानी के किस्सों की चर्चा करते हैं।

 

।मंगला राय बहुत ही मजबूत कद-काठी के थे। उनका वजन 131 किलो था, जबकि लंबाई 6 फीट 3 इंच। वे रोज चार हजार बैठकें और ढाई हजार दंड लगाते थे। इसके बाद प्रतिदिन अखाड़े में 25 धुरंधर पहलवानों से तीन बार कुश्ती लड़ा करते थे। वे शुद्ध शाकाहारी और सात्विक व्यक्ति थे। उनके खाने में आधा किलो शुद्ध देसी घी, आठ से दस लीटर दूध और एक किलो बादाम शामिल होता था। कहा जाता है कि उनका जन्म मंगलवार को हुआ था, सो मां-बाप ने उनका नाम मंगला राय रख दिया।उन्होंनेरोमानिया के पहलवान जार्ज कंटेस्टाइन को भी हराया था, जिसे ‘टाइगर आॅफ यूरोप’ का खिताब मिल चुका था। यह कुश्ती पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 1957 में हुई थी,और हावड़ा के  इस  दुनिया के अनोखे हजारों टन बजनी इस्पात के गर्डरों के पुल ने केवल चार खम्भों पर खुद को इस तरह से बैलेंस बनाकर हवा में टिका रखा है कि 80 वर्षों से इस पर कोई फर्क नहीं पडा है जबकि लाखों की संख्या में दिन रात भारी वाहन और पैदल भीड़ इससे गुजरती है।तब मंगला राय की उम्र 41 साल हो चुकी थी और जार्ज यूरोप और एशिया के पहलवानों को धूल चटाता हुआ भारत पहुंच चुका था। जार्ज के खिलाफ उतरने के लिए भारत का कोई पहलवान तैयार नहीं हुआ। तब यह बात मंगला राय को अखरी कि यह तो देश की इज्जत का सवाल है।देश और देश की मिट्टी से बेपनाह मोहब्बत करने वाले इस पहलवान ने 26 जून 1976 को अंतिम सांस ली। मंगला राय के पैतृक गांव जोगा मुसाहिब में तीन साल पहले तत्कालीन केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया था

 

Dangal-2 JYOTI ARORA 

 

Dangal -2 would be an interesting one because this story can be seen in dangal-2 as this is a story of kushti in a dangal form as well because as we all know kushti is a old form of Indian sports and this is still going on an this is so famous in our Indian culture .So stay tuned and keep watching.

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

housefull

Housefull 5

Har film ke success ke peeche तगड़ा promotion chupa hota hai. Issi kaaran director ho ya phir actor, jise jaha jagah milti hai woh apni

Read More »
BAAGHI 4

BAAGHI 4

Kartik Aryan और Kiara Advani starrer “Satyaprem ki katha” की success का जश्न मना रहे Sajid Nadiadwala, अब Baaghi 4 को लेकर भी serious हो

Read More »
Baaghi 4, Tiger shroff , Hrithik Roshan, Vivek Oberoi, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Baaghi 4

2016 batch की IPS Officer लिपि सिंह (Lipi Singh) का नाम तो सबने सुना ही होगा। क्योकी कुछ समय पहले वो बिहार के Independent MLA

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​