Tere Naam 2

साल 2003 की सुपरहिट फिल्म तेरे नाम को डायरेक्ट किया था एफ्टर सतीश कौशिक ने।  इस फिल्म की कहानी लिखी थी तमिल फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर Balasubramanian‌ ने जिन्हें इंडस्ट्री में बाला कहकर बुलाया जाता है। दरअसल तेरे नाम यह फिल्म साल 1999 में‌ आई तमिल फिल्म Sethu की रीमेक है,  जिसकी कहानी लिखने का और डायरेक्शन का जिम्मा उठाया था Balasubramanian ने‌ ही।

और तेरे नाम की कहानी भी Balasubramanian ने ही लिखी थी। पर आपको क्या लगता है, क्या तेरे नाम जैसी कहानी एक सच्ची कहानी हो सकती है? इतना साइको अवतार असल जिंदगी में देखने को मिल सकता है? तो इसका जवाब है हां क्योंकि यह Balasubramanian के‌ एक दोस्त की कहानी है, जिससे यह फिल्म inspired है और इस फिल्म का हिस्सा बने सलमान खान।

पर इसके पीछे भी एक कहानी है। सलमान जो आज strugglers को लॉन्च करते हैं, खुद की फिल्मों में roles देते हैं, उन्हें यह फिल्म इतनी आसानी से नहीं मिली। वह इस फिल्म की पहली choice नहीं थे। पहले तो यह फिल्म offer हुई थी एक्टर संजय कपूर को पर जब उन्होंने इनकार कर दिया। तब अजय देवगन को यह ऑफर दिया गया, पर उन्होंने भी इंकार कर दिया और फिर जाकर इस फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक के कहने पर सलमान खान को‌‌ Radhe मिला। मतलब इस Radhe को कितनी मेहनत करनी पड़ी देखा आपने।

पर अनोखी बात यह है कि इस फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट तो किया पर फिल्म रिलीज के बाद उन्हें ऐसा लगा कि, राधे का किरदार काफी ज्यादा violent है। सोसाइटी में अगर ऐसा पागलपन लेकर लोग घूमने लगे तो वह उनकी और बाकी लोगों की जिंदगी के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। उनका कहना था कि,‌कैरेक्टर को पॉजिटिव, नेगेटिव या फिर ग्रे शेड्स में दिखाते वक्त काफी ध्यान रखना पड़ता है। उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया पर उन्हें ऐसा लगता है कि तेरे नाम का‌ Radhe और कबीर सिंह का कबीर यह दोनों भी काफी ज्यादा जानलेवा किरदार है। वैसे कबीर सिंह में शाहिद कपूर का अंदाज भी कुछ ऐसा ही था और साथ ही फिल्म तेरे नाम का एंडिंग भी काफी दर्दनाक था, जो ऑडियंस ने expect नहीं किया होगा, ऐसा भी उनका मानना है।

जो भी हो पर सलमान ने निभाया हुआ राधे ऑडियंस को इंप्रेस जरूर कर गया। इस फिल्म के बाद सलमान को काफी अच्छे मौके मिले अपने करियर को ट्रैक पर लाने के लिए और फिल्म की कामयाबी की वजह से उन्हें कई सारे awards के लिए nominate भी किया गया,‌ जैसे IIFA, Star Screen और Filmfare।

वैसे तेरे नाम में सलमान खान के अपोजिट actress भूमिका चावला को हमने देखा, पर वह भी इस फिल्म की पहली चॉइस नहीं थी। अब वह कौन सी एक्ट्रेस थी,‌ यह हम आपको अगले blog में बताएंगे।

Bye!

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Ganpath , Tiger Shroff, Kriti Sanon , Amitabh Bachchan ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Ganapath

Ganapath एक action packed drama film है, जिसमें Kriti Sanon जहा Jassi की भूमिका में action करते नज़र आएँगी, वही Tiger Shroff Ganapath के किरदार

Read More »
singham again

Singham Again

Rohit Shetty ना सिर्फ एक अच्छे director है, बल्कि वह अपने cast को एक friendly माहौल भी देते है. Sooryavanshi के दौरान, Katrina kaif से

Read More »
Khalnayak 2 ,Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Tiger Shroff, Madhuri Dixit,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Khalnayak 2

Delhi पुलिस की नाक में दम करने वाला Neeraj Bawana का real नाम Neeraj shekhawat है । Neeraj Shekhawat delhi के बवाना इलाके में पैदा

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​