Drishyam 3 part 2
Thumbnail: खुले कई raaz
23 Feb 1947 के दिन बॉडी मिलने के 9 दिन बाद, उस न्यूज़पेपर के पास एक कुरियर आता है, जिसमें वह कातिल एलिजाबेथ शार्ट की कुछ पर्सनल चीजें भेजता है, उस कुरियर में एलिजाबेथ की कुछ तस्वीरें थीं, उसका बर्थ सर्टिफिकेट, उसका बिजनेस कार्ड और एक एड्रेस बुक था| जिसमें से कुछ पेज गायब भी थे, उसके बाद यह बात FBI को बताई जाती है और FBI उन सारी चीजों को FORENSIC EXPERT के पास भेज देती हे और उस एड्रेस बुक में लिखे गए लगभग 75 सस्पेक्ट को पुलिस उठाकर पूछताछ करती है, पर इसमें भी पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई| ज्यादातर लोगों का कहना था कि वह ब्लैक dahila से कुछ समय के लिए ही मिले थे, कोई उसे डेट पर मिला था, तो कोई bar में| उसके बाद वह कातिल एक लेटर और भेजता है जिसमें लिखा था कि मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना, बाद में ऐसे 13 लेटर पुलिस के पास भेजता है और सभी लेटर से पेट्रोल की मदद से सारे फिंगरप्रिंट मिटा दिए गए थे, मगर एक लेटर में फॉरेंसिक टीम को फिंगरप्रिंट मिलता है और बाद में उस फिंगरप्रिंट को सारे सस्पेक्ट से मिलाकर देखा गया पर किसी से भी वह फिंगरप्रिंट मैच नहीं हुआ, उसके बाद ये इन्वेस्टिगेशन ऐसे ही चलती रही और बाद में लेटर आने का सिलसिला भी खत्म हो गया और धीरे-धीरे ये केस ठंडा पड़ गया। आज इस केस को करीब 75 साल हो गए हैं, लेकिन पुलिस के हाथ कोई conclusive evidence नहीं लगा. इस कातिल के बारे में पिछले 75 सालों में जितनी भी जांच हुई उनमें से तीन ऐसे संदिग्ध थे जो इसके दोषी हो सकते थे.
पहला सस्पेक्ट, Robert red Manley था, जो कि एक बिजनेसमैन था वह black dahlia से उसकी मौत से 1 महीने पहले ही मिला था और पिछले 1 महीने से इन दोनों की रिलेशनशिप चल रही थी। रॉबर्ट ने एलिजाबेथ को एक डेट के लिए सैनडिएगो बुलाया था, डेट खत्म होने के बाद रॉबर्ट एलिजाबेथ को अपनी गाड़ी से 9 जनवरी, 1947 को शाम को लगभग 6:00 बजे लॉस एंजेलिस के एक होटल में छोड़ता है, और यह आखिरी दिन था और आखिरी जगह जब एलिजाबेथ को किसी ने भी जिंदा देखा था। उसके 7 दिन बाद उसकी लाश एलिमेंट पार्क में मिलती है, उसके बाद FBI ने रॉबर्ट को उठाया और पूछताछ की और उसका लाइट दीटैक्टर टेस्ट भी कराया पर वह उस में पास हो गया, पुलिस को लगा की रॉबर्ट ने हीं 9 से 15 तारीख तक उसे कहीं रखकर टॉर्चर किया और बाद में उसका मर्डर कर दिया। 1954 मैं उसका narcotic test भी कराया गया और वह इसमें भी क्लियर हो गया और पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा, हालकी, 9 जनवरी 1986 को उसकी एक एक्सीडेंट में मौत हो गई, टिक उसी तारीख को जिस दिन ब्लैक dahila को आखरी बार देखा गया था, यह भी एक चौंकाने वाली बात है। 1997 में एक detective का interview लिया गया Jiska Naam tha Ralph Asdel, जो की इस orignal केस के आखिरी डिटेक्टिव थे, उनके इंटरव्यू के अनुसार उन्होंने उस कातिल को ढूंढ लिया था जो कि दूसरा सस्पेक्ट था और जो इस कत्ल का गुनहगार हो सकता था। डिटेक्टिव ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उसने ब्लैक dahila की बॉडी मिलने के 1 हफ्ते के अंदर ही कातिल को ढूंढ लिया था, उसे कुछ टिप्स मिले थे कातिल के बारे में और उसे अपने सोर्स से ये भी पता चला कि जिस रात वहां पर लाश फेंकी गई थी उस रात वहां पर एक काले रंग की कार देखी गई थी और उस कार को बाद में उसने ढूंढ लिया था, जिसे छुपाने के लिए कार मालिक ने उसे दोबारा से पेंट भी कर काया था पर क्योंकि उसके पास कुछ पुख्ता सबूत नहीं थे, बस टिप्स के अलावा इसलिए वो वह कातिल तक पहुंचने में असंभव रहा, पर उसने दावा किया कि उस रात जिस आदमी को देखा गया था और जिसकी वह कार थी वही ब्लैक dahila का असली कातिल था। अब तीसरा और सबसे अहम सस्पेक्ट था डॉक्टर जॉर्ज होडल, इस केस की तफ्तीश के दौरान कई बार डॉक्टर जॉर्ज से पूछताछ की गई थी, पर सिर्फ स्टीव होडल के अलावा किसी ने भी पुख्ता तौर पर उसे ब्लैक daliha का कातिल नहीं माना। स्टीव होटल उन डिटेक्टिव मै से था जिसने इस केस पर काम किया था, वो लगभग 300 से ज्यादा case पर काम कर चुका था। 1999 में स्टीव होटल ने एक किताब लिखी और उसने दावा किया कि ब्लैक dahila का कातिल और कोई नहीं बल्कि उसका अपना पिता डॉक्टर जॉर्ज होडल ही है। इसके पीछे कई कारण थे, सबसे बड़ा कारण था उसका डॉक्टर होना। उसका पिता जॉर्ज एक बहुत ही अमीर डॉक्टर था और लॉस एंजेलिस मैं उसका अपना प्राइवेट क्लीनिक भी था, उसने अपने घर में एक स्क्रेट रूम भी बना रखा था जहा पर वो लोगों का इलाज करता था और उस रूम मैं बिना उसकी इजाजत किसी का भी जाना अलाउड नहीं था। हालांकि वह एक प्रोफेशन सर्जन नहीं था पर उसने कई मेडिकल कॉलेज से सर्जन बनने की ट्रेनिंग ली थी। 1991 में डॉक्टर जॉर्ज के मरने के बाद उसके बेटे को उसके सामान में से 2 तस्वीरें मिली थी, जो की उसे लगता था कि वह ब्लैक की फोटो है, बाद में वो फोटो को फॉरेंसिक एक्सपर्ट को दिलाया गया तो उन्होंने 85% दावा किया कि ये Elizabeth नहीं है। पर 2014 में एक अलग एक्सपर्ट ने फैसियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर की मदद से साबित किया कि 90 से 95% तक ये Elizabeth की ही तस्वीर है। यह फोटो मिलने के बाद स्टीम होडल ने इस केस के बारे में और ज्यादा छानबीन करी तो उसे पता चला कि उसके पिता जॉर्ज होडल और Elizabeth के बीच लव रिलेशनशिप थी और एक बार वह दोनों L.A. के एक होटल साथ में देखे गए थे। स्टीव होडल ने दावाा कि जॉर्ज होडल ने ब्लैक डालिया के मर्डर के 3 हफ्ते बाद 10 फरवरी 1947 को चीन फ्रेंड्स नाम की एक और लड़की का मर्डर किया था, उसकी मौत का कारण भी बिल्कुल ब्लैक dahila जैसा ही था और उसकी बॉडी भी एक पार्क में खाली जगह पर मिली थी और उसकी बॉडी पर लाल रंग की लिपस्टिक से दो अल्फाबेट लेटर BD लिखा हुआ था, जो कि शायद BLACK DAHLIA को इंडिकेट कर रहा था, बाद में उस शबद BD को कई हैंडराइटिंग एक्सपर्ट को दिखाएं गया और काफी एक्सपर्ट ने माना कि वह handwriting same उस handwriting से मैच होती हैं जो पुलिस के पास भेजे गए थे। एक जगह उसने ये भी दावा किया कि dr जॉर्ज ने 9th Jan 1947 को अपने घर की मरम्मत कराने के लिए बजरी की कई बोरियां मगवाई थी, ठीक एक हफ्ते पहले जिस दिन एलिजाबेथ को जिंदा देखा गया था और पुलीस के मुताबिक ये बात भी पता चाली की ब्लैक डालिया की बॉडी के पास उन्हे कुछ खाली बोरिया भी मिली थी, जो की शायद उस लाश को वहा लाने के लिए इस्तमाल की थी। DR जॉर्ज के पास एक काले रंग की 1936 पैक्ड कार भी थी जो की बिल्कुल सेम कार थी जो उस रात वहां देकी गई थी, स्टीव ने ये भी बताया कि जॉर्ज का एक दोस्त था जो की एक आर्टिस्ट था और जिस हालत में एलिजाबेथ की लाश मिली, वो उनके आर्टिस्ट दोस्त की कुछ पेंटिंग से प्रभावित थी और डॉक्टर जॉर्ज भी एक आर्टिस्ट बना चाहते थे। तो क्या ब्लैक dahila का जसे मर्डर हुआ और उसकी बॉडी जीस हालत में पैई गई वो क्या सिर्फ जॉर्ज के आर्टिस्ट बनने का एक एक्सप्रीमेंट था? ये आज भी एक राज बना हुआ है। स्टीव की एक छोटी बहन थी तमार होडल, उसने एक बार जॉर्ज होडल पर बलात्कार का आरोप लगाया था पर सपूत ना होने की वजह से कोर्ट ने उसे रिहा कर दिया। उसके बाद 1950 मैं जॉर्ज होडल लॉस एंजेलिस छोड़ फिलीपीन्स में बस गया और ठीक उसके 17 साल बाद, 1967 मैं मनिला फिलीपीन्स के एक पार्क में खाली जगह पर पुलिस को एक डेड बॉडी मिलती है सेम जैसे ब्लैक डालिया की मिली थी और जहां वह बॉडी मिली थी उससे महज आधा किलोमीटर दूर जॉर्ज होटल का घर था, जहां वह फिलिपिंस में रहा करता था। इसे सिर्फ एक संयोग तो नहीं कह सकते, बाद में एक न्यूज़ रिपोर्टर ने भी इस केस को स्टडी करने का फैसला किया तो उसे किसकी प्रोफाइल दी गई उसमें सारे सस्पेक्ट की तस्वीरें लगी हुई थी और जो फोटो पहले पेज पर लगी थी वो थी dr जॉर्ज होडल की, उसे यह भी पता चला कि डॉक्टर जब तक अमेरिका में था L.A.P.D. उसकी जासूसी करा रही थी और पुलिस ने उसके घर पर माइक्रोफोन भी छुपा के रखा था ताकि उसकी बातें सुन सके। लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट ने लगातार 40 दिनों तक जॉर्ज की बातें सुनी थी पर उस रिपोर्टर को वो रिकॉर्डिंग वहां नहीं मिली थी बस उसे एक रिकॉर्डिंग क्लिप मिली जिसमें उसने जॉर्ज होटल को यह कहते सुना कि, “मान लो कि ब्लैक डालिया को मैंने ही मारा है, पर वह इसे कभी साबित नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उसके लिए उन्हें मेरी तक रेटरी से बात करनी होगी, और आप वह मुझसे बात नहीं कर सकते क्योंकि वह तो मर चुकी है” बाद में यह सारी बातें उस रिपोर्टर ने अखबार में छपी। उसके बाद 1950 में पुलिस ने किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचने पर इस केस को क्लोज कर दिया। उसके कुछ सालों बाद इस केस पर फिर से निरीक्षण हुई पर कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि वह सारे सबूत, वह लेटर जो उस कातिल ने पुलिस को भेजे थे और वो सारी रिकॉर्डिंग एक बड़े ही फिल्मी अंदाज में पुलिस डिपार्टमेंट से गायब हो गए। उस वक्त L.A.P.D. के करप्ट होने की बात भी कई बार उठाई गई, लेकिन उस केस का असली गुनहगार कौन है यह कभी पता नहीं चला। आज लगभग 75 years हो गए है मगर उस katil का इंतजार पुलिस को आज भी है, अमेरिका के इतिहास में कुछ ही ऐसे case हुए हैं जो कभी अपने अंजाम तक नहीं पहुंचा और ब्लैक डालिया का केस उनमें से एक है।
तो इस केस से inspire हो सकती है drishyam 3 की स्टोरी तो इस कहानी को सुनने के बाद आपको क्या लगता है, कौन है ब्लैक डालिया का कातिल? Let me know in the comment section.
Divanshu