IPL क नाम सुनने के बाद लोगों के चेहरे पर हंसी आती है, आईपीएल आने से पहले ही लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं। पर कुछ लोगों की वजह से आईपीएल पर मैच फिक्सिंग का दाग लग जाता है और इसमें शामिल होने वाला बड़ा नाम है ललित मोदी। जी हां, वही ललित मोदी जो इन दिनों इंडिया की मिस यूनिवर्स(Sushmita Sen) को डेट कर रहे हैं और जिसकी announcement भी कर चुके हैं।
ललित मोदी एक अमीर घराने से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म 29 नवंबर 1963 में हुआ। उन्होंने इंजीनियरिंग के साथ-साथ एमबीए की पढ़ाई भी पूरी की। फिर उनके पिता के बिजनेस को उन्होंने आगे बढ़ाया।
कुछ हटके करने की सोच के साथ उन्होंने आईपीएल की शुरुआत की यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत, साल 2008 में। क्योंकि उन्हें लगता था कि, विदेशी क्रिकेट लीग मैचों की तरह इंडिया में भी क्रिकेट मैचों की सीरीज होनी चाहिए। फिर उन्होंने 2008 में क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने आईपीएल को लेकर प्रपोजल रखा। फिर वो पूरे इंडिया में आईपीएल के फाउंडर के नाम से जाने गए और उसके बाद आईपीएल के चेयरमन बनकर उन्होंने 3 साल तक यह जिम्मेदारी संभाली।
अब ललित के ऊपर बहुत बड़े इंजाम तो है ही, पर इन्होंने बहुत अच्छे काम भी किए इसीलिए उन्हें सराहा भी गया। जैसे 26 सितंबर 2008 को CNBC मीडिया चैनल के द्वारा “द कंज्यूमर अवार्ड फॉर ट्रांसफॉर्मिंग क्रिकेट इन इंडिया” अवार्ड से नवाजा गया और 24 अक्टूबर 2008 में ललित मोदी को फ्रॉस्ट एंड सुलिवन ग्रोथ एक्सीलेंस अवार्ड भी दिया गया।
इतना ही क्यों, इन्हें तो game changer का tag भी दे दिया गया। पर शायद इन्होंने ऐसा गेम प्लान बनाया और सब का गेम किया, जिसने सबके होश उड़ा दिए।
जैसे साल 2008 के बाद आईपीएल को काफी ज्यादा सक्सेस मिला, पर 2010 के पहले दो नई teams कोच्चि और पुणे जुड़ीं। इसके टेंडर में गड़बड़ी पाई गई और फिर यहां से शुरू हुआ बवाल।
IPL 2010 के बाद ललित मोदी पर आईपीएल से जुड़े टेंडर और ऑक्शन में गड़बड़ियों के इंजाम लगे। उन्हें position का गैर-जरूरी फायदा लेने वाला बताया गया। फिर बीसीसीआई ने इंटरनल जांच के बाद ललित मोदी को बोर्ड से बाहर कर दिया। बीसीसीआई ने उन पर रोख भी लगा दी। आईपीएल में गड़बड़ियों की बात सामने आने पर ED ने उनके खिलाफ जांच शुरू की।
2009 में दुबारा नेगोशिएशन के वक्त मल्टी स्क्रीन मीडिया द्वारा दी गई 425 करोड़ की फैसिलिटेशन फी में उन पर शक था। आईपीएल की कई teams में उनकी indirectly हिस्सेदारी के भी इंजाम लगे। राजस्थान रॉयल्स में उनके साले सुरेश चेलाराम का, किंग्स इलेवन पंजाब में उनके दामाद गौरव बर्मन का जब कि कोलकाता नाइट राइडर्स में भी उनका कुछ हिस्सा होने के इंजाम लगे। उन पर दूसरी कंपनियों और टाइटल्स के नाम से IPL में पैसों की लेन-देन का भी इंजाम लगे।
ललित मोदी पर 2010 IPL से पहले teams की बोली के लिए अडानी और विडियोकॉन ग्रुप के मुफीद शर्तें रखने के भी इंजाम लगे, जिन्हें BCCI chairman शशांक मनोहर ने cancel किया। IT department के according, मोदी पर आईपीएल 2 के दौरान matches में सट्टेबाजी के भी इंजाम लग चुके थे और भी बाकी इंजांमो के बाद ईडी ने जांच शुरू की थी, लेकिन उनके भाग जाने के बाद उन्हें भगोड़ा announce कर दिया गया।
उन्होंने आईपीएल के लिए मॉरीशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को आईपीएल का 425 करोड़ का contract दिया था, जिसमें उनपर 125 करोड़ commission लेने का इंजाम लगा। यही नहीं, ललित मोदी पर इंजाम लगा कि उन्होंने दो नई teams की नीलामी के दौरान गलत तरीके अपनाए। कोच्चि टीम की नीलामी और प्रवर्तकों की जानकारी ट्विटर पर साझा करने पर भारी गरमा गर्मी हुई। इसमें एक ओर शशि थरूर को यूपीए सरकार से resignation देना पड़ा, तो ललित मोदी के भी उल्टे दिन शुरू हो गए।
कांग्रेस ने उस वक्त केंद्र सरकार पर इंजाम भी लगाए थे कि तत्कालीन विदेश मंत्री (सुषमा स्वराज) ने एक ऐसे भगोड़े को travel documents available कराने में मदद क्यों की, जिस पर 700 करोड़ की मनी लांड्रिंग के इंजाम हैं। कांग्रेस ने इसमें पीएम मोदी पर भी सवाल उठाया था। कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरते हुए पूछा था कि, आईपीएल में शशि थरूर की पत्नी की हिस्सेदारी पर इस्तीफा मांगने वाले इस मामले में चुप क्यों हैं? हालांकि बीजेपी ने इन इंजामों से इनकार किया था। बीसीसीआई से जुड़े रहे ललित मोदी इंजामों से पहले बीजेपी, कांग्रेस के नेताओं और बॉलीवुड-क्रिकेट celebrities के साथ नजर आते रहे हैं।
अब आज भले ही उस मिस यूनिवर्स के साथ आज दिखाई दे रहे हो, पर यह मुलाकातें और बातचीत तो आईपीएल के दौर से ही शुरु थी और जिसकी कई सारी तस्वीरें हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिल सकती है।
पर इतना सब कुछ होने के बावजूद एक बंदा क्या करता है? एक तो मुंह तोड़ जवाब देता है, खुद को innocent prove करता है। पर ललित मोदी ने थोड़ी सी भी मेहनत नहीं की और वह सीधा इंडिया छोड़ कर चले गए।
तो यह थे ललित मोदी पर लगे हुए इंजाम, जिसे लेकर उन्हें कोई फिक्र नहीं है यह तो पूरी दुनिया जान चुकी है और यह बात साबित होती है उनके सोशल मीडिया अकाउंट की वजह से, जहां पर वो डेट कर रहे हैं इंडिया की मिस यूनिवर्स लेडी को और वो धूमधाम से बता भी रहे हैं कि वो हसीना उनकी better half बनने वाली है।
अब आईपीएल घोटाला, इश्क का मामला और ललित मोदी इस combination में कौन सी बात को जस्टिस मिलने वाला है पता नहीं।
तो ऐसे कारनामे करने वाला character हमें Race 4 में भी देखने को मिल सकता है, जो अपनी position का गैर फायदा उठाएं। यहां पर बेशक मैच फिक्सिंग हुई हो, पर फिल्म में किसी और चीज की फिक्सिंग को लेकर भी बात हो सकती है।
देखते हैं क्या होता है।
Bye!