Pathaan

Jehad Serwan Mostafa (जेहाद सेरवान मुस्तफा) Jihadist group (जिहादी) अल शबाब (Al Shabaab) से related एक American born terrorist है।  मुस्तफ़ा का नाम 2011 से Federal Bureau Investigation (FBI) की Most Wanted list में लिखा गया है, क्योंकि Terrorist Organization के अंदर उनकी high position और criminal activities के बारे में पता लगा है।

 

Jehad Serwan Mostafa का जन्म 28 दिसंबर, 1981 में हुआ। उसके पिता Syria के रहने वाले व्यक्ति थे और मां American थी। लेकिन उसका पालन-पोषण हुआ और उसने San Diego, California में economics में डिग्री हासिल की।

 

अपने Youth में, उसने San Diego की Muslim Youth Council के head के रूप में काम किया और बाद में California Bureau Of security and Investigative services के तहत एक security guard बन गया।

मुस्तफ़ा एक left handed person था और उसके दाहिने हाथ में एक ऐसा निशान था, जिसे आसानी से नही भुलाया जा सकता था।   सैन डिएगो ( San Diego) में उसने जो भी वक्त बिताया, उसमें उसे बहुत दयालु, बहुत शांत, बहुत patient person के रूप में देखा जाता था। डरावना या Aggressive personality का कोई trace उसके behaviour में notice नही किया गया था।

 2005 में, 24 साल की उम्र में, मुस्तफा ने पहले Yemen में travel किया और फिर उसने सोमालिया में रहने के लिए travel किया, जहां वो Jihadist Militant group अल शबाब में शामिल हो गया था।

 

अल-शबाब, जो 2011 से खुद को सोमालिया के Islamic Emirates के रूप में identify करता है, एक Jihadist Military और political organization है, जो सोमालिया में और East अफ्रीका में active है।  Al Shabaab चल रहे सोमाली civil War में actively involved थी और इसी organisation ने सोमाली nationalism के elements को अपने Islamist causes में शामिल किया था.

 अल-शबाब, जिसका meaning अरबी में युवा यानी Youth है, एक violent और brutal terror group है, जिसने सोमाली सरकार और उसका support करने वाली foreign Military Presence को कमजोर करने के लिए धमकी और violence का भरपूर इस्तेमाल किया था। ये Organisation शरिया कानून (Sharia Law) जो कि Islamic religious law है, की strict interpretation के basis पर एक society बनाने के लिए सोमालिया पर control  करना चाहता था।  

2012 में, इसने एक और Militant Islamic Organisation अल-कायदा ( Al- Qaeda) के साख काम करने की pledge ली।  समय के साथ, अल-शबाब Global jihad की खोज में पड़ोसी देशों में external operations में शामिल हो गया है। 

 जबकि इसके आतंकवादी हमले ज्यादातर east अफ्रीका में होते रहे हैं, इसने उन हमलों की जिम्मेदारी ली है जिनसे americans injured हुए थे और जिनके San diego से relations थे।

 

 मुस्तफा ने Al shabaab organization के लिए एक explosive expert, propagamda expert, Military Instructor और एक interpretor के रूप में काम करते हुए तेजी से group के ranks को ऊपर उठाया। 

वो 2009 में organization के अंदर और ऊचाई पर पहुचा और present में माना जाता है कि वो एक overseas Terrorist organization के साथ partnership करने वाला सबसे influential United States Citizen है।

 एक unnamed security force कि माने तो, कहा गया है कि सोमालिया में Mostafa की तीन पत्नियां हैं, जिनमें से एक अल शबाब के former member की विधवा हैं, और approx. सोलह बच्चे हैं। ये भी कहा जाता है कि वो 2018 के आसपास एक ग्राउंड ऑपरेशन में capture होने से बाल-बाल बचा था।

 

 9 अक्टूबर, 2009 को, United states ने मुस्तफा पर आतंकवादियों को Material support provide करने की साजिश रचने, Foreign terrorist organization को material support provide करने की साजिश करने और एक Foreign Terrorist Organization को material support provide करने का आरोप लगाया था।

2022 में, united states के state department ने मुस्तफा के ठिकाने के बारे में जानकारी provide करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति को दस मिलियन डॉलर का इनाम देने की पेशकश की।

 

 

Mostafa जो FBI की most wanted criminas की list में है, उसे कुछ लोगो ने उसका  friendly अवतार भी देखा था।

उसके दोस्तों ने polite और quite शब्दों का इस्तेमाल San diego में रहने वाले Mostafa को describe करने के लिए किया था। 

जिहाद सेरवान मुस्तफा मिनेसोटा ( Minnesota), कैलिफोर्निया और अलबामा (Albama) में उन 14 suspects में से एक है जिन पर अल-शबाब को Support करने का आरोप है।

 

मुस्तफा, बाकी Suspects से opposite somali का रहने वाला नही है और इसलिए उसे आतंकवादी organization के साथ लड़ने के additional आरोपों का भी सामना करना पडा। 

एक औरत जिसने अपनी identity reveal करने से मना करते बुए बताया कि वो मुस्तफ़ा को उस समय से जानती है जब वो एक ऑटो शॉप में फ्रंट डेस्क पर काम करता था।

एक आतंकवादी के बारे में आप जो सोच सकते थे, Mostafa उससे बिल्कुल opposite था। 

बहुत दयालु, बहुत शांत, बहुत Patient। Mostafa उस female friend से काफी friendly रहता था। जो की उसके लिए shocking था क्योकी उस store में वो अकेली female worker थी और वहाँ के कुछ मैकेनिक उससे बात नहीं करते थे। लेकिन Mostafa ने उससे हमेशा normal एक अच्छे colleague की तरह behave किया था।

जिससे उसे लगता था कि Mostafa एक pregressive और शांति बनाए रखने वाला मुस्लिम था। Mostafa ने उसे ये बताया भी था कि इस्लाम शांति और प्रेम का धर्म है।

मुस्तफा ने उसे कहा था कि University Of California San Diego (UCSD) का student है।

 

और जब उसने खबर सुनी, तो वो Shock हो गई थी. क्योकी उस polite, और kind लडके तो एक terrorist के रूप में imagine करना बहुत मुश्किल था। उस औरत के अलावा मुस्तफ़ा को Islamic center of San Diego director भी जानते थे। 

 

उनके अनुसार, मुस्तफा का परिवार community में जाना माना है और बहुत respected है।  मुस्तफा के पिता मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं और उनकी मां teacher हैं।  और ये खबर सुनकर उनका क्या reaction होगा ये कोई Imagine भी नही कर सकता। 

Director ने कहा कि मस्जिद में अपने दस सालों में, mostafa Young लोगों के साथ काम करता था, और उन्हें उन groups से बचने के बारे में educate करने की कोशिश करता रहता था, जो उन्हे परेशान कर सकते थे या फिर उनकी कमजोरी का फायदा उठा  सकते थे।

 मुस्तफा, उर्फ ​​”अहमद,” “अमीर अनवर,” “अवार,” एक U.S. Citizen और Former San Diego Resident हैं। उसे अभी हिरासत में नहीं ले पाए है और अभी वो सोमालिया में है, ये माना जाता है। Mostafa को Prosecutors के तीन cases में से हर एक के लिए 15 साल की जेल का सामना करना पड़ता है।

Prosecutor  विलियम कोल (William Cole) ने कहा कि वो Suspect के Background पर चर्चा नहीं कर सकता, लेकिन University Avenue पर सोमाली family service agency के director ने कहा कि FBI की Mostafa की Wanted फोटो से ये clear है कि light skin वाला मुस्तफा सोमाली नहीं है।

अहमद साहिद ने ये भी कहा कि suspect का पूरा नाम जेहाद सेरवान मुस्तफा है, जो कि सोमाली नाम नहीं है।

 साहिद ने कहा कि San Diego की सोमाली community आतंकवाद और vilolence को खत्म करती है और इस्लाम के peaceful message को अपनाती है। San Diego में लगभग 15,000 somali immigrants हैं।  

Prosecutor विलियम कोल ने कहा कि Mostafa लंबे time period से San deigo में रहता था और वहां कॉलेज में पढ़ता था। और फिर बाद में मुस्तफा ने लगभग दिसंबर, 2005 में सैन डिएगो छोड़ दिया।

 

Mostafa के फरवरी, 2009 में एक Grand jury द्वारा आरोपित किया गया था, लेकिन उस prosecution को कुछ वक्त के लिए secret रखा गया था।

अल-शबाब के Fighters कई हजार की संख्या में है, जो सोमालिया की कमजोर सरकार से battle कर रहे हैं। उनकी Terror activities की वजह से अमेरिका और बाकी कई western countries ने उन्हे एक terrorist group का नाम दिया गया है।

 

Federal सरकार ने मार्च 2008 में अल-शबाब को एक Foreign terrorist organization का नाम दिया और कहा कि इसके अल-कायदा ( Al Qaeda) से भी connection हैं।

अल-शबाब ने युगांडा में दो बम विस्फोटों की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें World cup final के दौरान 76 लोग मारे गए थे, जो कि इस organization का पहला international Attack था।

उन बम विस्फोटों में से एक में San Deigo के एक Charity से comnection रखने वाला एक अमेरिकन मारा गया था।

 25 साल का नैट ( Nate)  एक ful time volunteer  था, जिसने पिछले डेढ़ साल Help provide करने वाले Organisation, soldier kids की मदद करने के लिए अपना वक्त बिताय था।

 युगांडा और बुरुंडी दोनों के पास peacemaking forces  है, और अल-शबाब ने दोनों देशों के खिलाफ हमले जारी रखने की कसम खाई है।

 

Mostafa जो अभी भी फरार है और जिसे पकडना मुश्किल होता जा रहा है, उससे related एक terrorist character हमें Pathaan फिल्म में भी देखने को मिल सकता है।

जो शाहरूख खान के सामने एक बडे challenge ती तरह खडा होगा। जो Terrorist organizations के साथ मिलकर हनारे देश को नुकसान पहुचाने की कोशिश करेगा। और Shahrukh Khan को हर किमत पर उसे रोकना होगा। जो कि एक आसान काम नही होगा।

जिस तरह से Mostafa तो एक explosive expert और Propaganda expert बताया गया है, वैसे ही Pathaan का villain भी explosives बनाने, उन्हे Set करने के साथ, terrorist का खौंफ लोगो में फैलाने में Expert हो सकता है। 

Pathaan फिल्म में हमें Mostafa के Character में Action और drama Add करते देखने को मिल सकता है।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Jawan,Shah Rukh Khan in a dual role with Vijay Sethupathi, Nayanthara, Sanya Malhotra and Priyamani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Jawan

Jawan हमारी भारतीय सेना में एक से बढ़कर एक जांबाज जवान हैं। कई ऐसे रहे जो सरहद पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो

Read More »
Gadar 2

Gadar 2

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 से उसका पहला गाना घर आजा परदेसी रिलीज कर दिया गया है जिसकी शुरुवात sunny और

Read More »
Karan Arjun 2,Salman Khan and Shah Rukh Khan,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Karan Arjun 2

Thumbnail question क्या मां का प्यार है magical ? Karan Arjun 2 by Lavanya Chaudhary Ye kahani hai Uttar Pradesh ke ek seher mujaffarnagar ki

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​