Baaghi 4

Kerala में जब Kollam Police commissioner और IPS मेरिन जोसेफ ( Merin Joseph) ने एक child-rape के एक आरोपी को पकड़ने के लिए सऊदी अरब जाने का फैसला किया, जो केरल से भागकर Saudi Arabia की capital Riyadh में जाकर छिप गया था। हालाकी IPS Merin Joseph उस वक्त unsure थी कि एक बार वो Middle eastern country में पहुचेंगी वहाँ का कैसे और क्या procedure अपनाया जाएगा।

लेकिन IPS officer Merin ने उस Child rapist को पकडने की ठान ली थी। उनके दिमाग में उनका goal set था।

Kerala में ये एक normal बात बन गई थी कि  केरलवासी serious crime commit करने के बाद Saudi Arabia भाग जाते थे। और किसी Foreign country से criminal को पकड कर लाना काफी complicated हो सकता है। क्योकी कई ऐसे Cases होते है, जिनमें दोनो Countries के कुछ Laws आपस में नही मिलते है, जिसका फायदा ये criminals उठा जाते है।  

लेकिन मेरिन के इस Case ने जो बात अलग लगी, वो ये थी कि केरल के कोल्लम के रहने वाले 38 साल के आरोपी सुनील कुमार भद्रन ने 2017 में एक 13 साल की एक लड़की के साथ बलात्कार किया था, जब वो छुट्टी पर वहाँ गया था। वो लडकी उसके की भतीजी थी, जिसका तीन महीने तक sunil ने Rape किया था।

और जब तक लड़की ने हिम्मत करके अपने परिवार को अपनी कहानी सुनाई, तब तक सुनील देश छोड़कर सऊदी अरब चला गया था, जहां पर वो एक टाइल worker के रूप में काम करता था।

बाद में उस लड़की को कोल्लम जिले के करिकोड(Karicode) में सरकारी महिला मंदिरम rescue home में ले जाया गया, जहाँ पर उसने आत्महत्या कर ली थी।

 

ये मामला लगभग दो साल से pending था, क्योकी पुलिस Sunil को पकड नही पाए थी। और जून 2019 में, जब कोल्लम के Commissioner के रूप में काम संभालने वाली IPS Merin Joseph महिलाओं के खिलाफ अपराध के pending cases को Review कर रही थी, उस वक्त उसे ये दो साल पुराना Child Rape Case मिला।

 

जब मेरिन को इसका पता चला, तो वो तुरंत लड़की के परिवार को न्याय दिलाना चाहती थी। और वो आरोपी को पकड़ने में कामयाब भी रही, जिससे Sunil केरल में किए गए crime के लिए foreign से पकड कर लाया जाने वाला पहला व्यक्ति बन गया।

 

इस case के solve होने के बाद IPS Marin trending पर थी। मेरिन ने एक interview में बताया, कि कोई भी वास्तव में इस procedure से familiar नहीं था, क्योंकि पहले कभी ऐसा नहीं किया गया था। साथ ही, महिलाओं और बच्चों से related Cases Merin Joseph के दिल से काफी करीब हैं।

और Merin उन्हें सुलझाने में especially interest लेती है। जब उसे इस case के बारे में पता चला तो वो चाहती थी कि इस criminal को भारत में मुकदमे का सामना करने के लिए वापस लाया जाए।

लोगों को इस सोच के साथ नहीं रहना चाहिए, कि वो seriois crime कर सकते हैं, और फिर विदेश भाग कर सजा से बच सकते हैं। इसलिए वो इसका Mesaage loud and clear देना चाहती थी।

 

ये एक serious मामला था, जहां victim ने आत्महत्या कर ली थी। Merin लगा कि इसके बारे में कुछ करना उसकी जिम्मेदारी है। क्योंकि ऐसे मामलों की बहुत ज्यादा तादाद और इनकी इतनी publicity  होने के बावजूद भी लोग भूल जाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए। Victims के लिए ये बिल्कुल unfair है, especially गरीब लोग जिनके पास fight back करने के sources नहीं हैं। और वो लोग जो पहले से ही हार मान कर बैेठे है, क्योंकि ऐसे incidents होने की बावजूद वो Police station तक नही पहुँचते। 

Merin के लिए Women oriented cases को solve करने की वजह कोई promotion या खुद की publicity नही थी। बल्कि मेरिन हमेशा महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों को लेकर passionate रही हैं। 

उन्हे लगता है कि महिलाओं और बच्चों के पास उनके लिए बोलने वाला कोई नहीं है, इसलिए वो justice पाने की कठिनाइयों का शिकार हो जाती हैं।

महिलाएं अक्सर अदालतों में अकेली लड़ाई लड़ती हैं और उनकी मदद करने वाला कोई नहीं होता।  

और Merlin जो खुद इस system का हिस्सा है, उसने देखा है कि लोगों के लिए complicated और time और money consuming process के माध्यम से अपने आप को इंसाफ दिलाना और सच बात को सबके सामने लाना कितना मुश्किल होता है। 

इसलिए Merin कम से कम इतना तो कर सकती है कि वो अपनी Responsibility और duty के लिए passionate रहे और किसी भी तरह से उनकी मदद करें। 

Merlin ने जहाँ भी duty की , हमेशा हर किसी को Assurance देने की कोशिश की है, वो उन्हें protect करने और Justice दिलाने के लिए हर possible चीज करेगी।

 

Merlin का मानना है कि अक्सर इन मुद्दों की ignore कर दिया जाता है, क्योंकि किसी के पास इन cases को special attention देने का वक्त नहीं है। इसलिए एक woman officer के रूप में, वो कम से कम अपने gender की मदद करना चाहती हैं। और Especially Women Safety, ये भारत में एक debate का topic होता है और एक woman offier के रूप में उससे ना जाने कितनी महिलाओ की उम्मीदें जुडी है। और Merlin किसी की उम्मीद को तोडना नही चाहती। उसने इस मुकाम तक पहुचने के लिए जो मेहनत की है, वो उसका फायदा हर किसी को देना चाहती है। 

मेरिन अपने Gender की problems से अच्छे से वाकिफ़ है, जिन चीजो का females को सामना करना पडता है और जो भेदभाव हर कदम पर सहना पडता है।

और Merin से ये पूछा गया कि क्या उन्हें कभी force में किसी भी तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ा है, ये देखते हुए कि उनकी नौकरी एक तरह से Males की मानी जाती है, तो उन्होंने बस इतना कहा कि ये उनकी duty है, उनका काम है, जो उन्हे define करता है, ना कि उनका Gender.

 

IPS Merin Joseph कभी भी अपने gender के basis पर रियायत नहीं चाहती। यहां तक ​​कि जब लोगों ने उन्हें diacourage किया, तब भी उन्होने आगे बढ़कर चुनौती स्वीकार की। ये एक fact है कि जब फील्ड पोस्टिंग की बात आती है, तो women officers के साथ भेदभाव किया जाता है। वहां एक सोच ये है कि महिलाएं कठिन कार्यों में होने वाले pulls और pressure को संभालने की capable नहीं हो सकती हैं। लेकिन ये सच नहीं है क्योंकि women officers ने बहुत अच्छा काम किया है। उनके पास वो patience और अच्छा करने का determination है।

 

एक IPS officer बनना इतना आसान  नहीं होता है, ये तो हम सब जानते है। और मेरिन के अनुसार, जिन्होंने कोल्लम मामले को solve करने के अपने determination से कई लोगों को inspire किया है, उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि ये एक ऐसा करियर है जो वास्तव में बदलाव ला सकता है।  

आप एक आईपीएस होने के नाते जिस तरह की शक्ति का इस्तेमाल करते हैं वो जबरदस्त है। आप इतने सारे लोगों के जीवन को छूते हैं। आपकी पहुंच बहुत लंबी होती है। हालाकी काम difficult है, लेकिन ये आपको peace और satisfaction भी देता है। और Women के लिए Merin की सलाह है, सबको IPS को एक profession के रूप में मानना ​​शुरू करना चाहिए।

 

 मेरिन, जिनकी Idol, डॉ किरण बेदी हैं, वो हमेशा से ही  एक सिविल servant बनना चाहती थीं।

 MERIN कभी भी 9 tp 5 की conventional नौकरी नहीं करना चाहती थी। वो हमेशा कुछ dynamic, exciting और thrilling करना चाहती थी, जो मुझे उन्हे हर वक्त किसी के justice के लिए ready रखेगा। 

और इसलिए Merin ने IPS को profession को choose किया था। किसोकी IPS बनने के बाद Merin के bold decisions लेने पडते है और अब उसके पास power है कि वो चीजों को अलग तरह से कर सकती है।

और इस बात से कोई शक नहीं है कि आईपीएस officer ने जो भी कहा वो सच है।  उसने अपने passion और determination के साथ ऐसा ही साबित किया क्योंकि वो आखिरकार 13 साल की लड़की के परिवार को न्याय दिलाने में कामयाब रही, जिसने justice की भूख में खुद को मार डाला था।

 

 

केरल में जन्मी, मेरिन एक होनहार student थी और हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल national police academy में उनकी training  हुई थी।  मेरिन जोसेफ ने यूपीएससी परीक्षा में 188वीं रैंक हासिल की और 2012 में आईपीएस वो बनीं।

और ऐसे ही IPS Officer  मेरिन Joseph Y20 शिखर Summit (सम्मिट) के लिए Indian delegates को lead करने वाले लोगों की list में सबसे कम उम्र की officer बनीं।

 

IPS Officer Merin joseph जैसा ही एक Character, जो महिलाओ को juatice दिलाने और बच्चो को protection देने को लिए हर legal पैतरा अपनाती हो। एेसी ही character हमे baaghi 4 में Tiger shroff के opposite देखने को मिल सकता है।

जिसके passion और Kind heart पर Baaghi का दिल आ जाएगा।

 

कहानी पसंद आए तो like, Share और comment करें।

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Robot

Robot ३.O part ३ Thumbnail बच गया scientist Kya Indian army dhundh payengi scientist ko? Kya jasus ko dhundh payegi Bhartiya army? Robot flim भारतीय

Read More »
Khalnayak 2 ,Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Tiger Shroff, Madhuri Dixit,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Khalnayak 2

Raman Tiwari, Gwalior का एक युवा क्रिकेटर हुआ करता था । किसी ज़माने में गलियों से cricket खेलते खेलते Ranji trophy तक cricket के दम

Read More »
KRRISH 4

Krrish 4

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन और के वर्ड के दीवाने राकेश रोशन कई सालों के बाद फिल्म क्रिश 4 में एक साथ काम

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​