Krrish 4

अगर कोई इंसान कभी जंगल में खो जाता है, तो उसके पास दो options होते हैं। या तो वो वहां किसी दुसरे इंसान की खोज कर सकता हैं, या फिर वो आग लगाकर और बड़े बड़े अक्षरों में HELP लिखकर खुद को आसानी से identify करा सकता है। 

Same इसी तरह, Scientist जो जानना चाहता है कि “Intelligence Aliens” exist करते है या नही। उनके लिए भी options similar है कि, या तो वो खुद उनकी खोज करें या फिर एक बडा Message लिखकर उन्हे अपना Introduction दें।

70 से भी ज्यादा सालों से, Search for Extraterrestrial Intelligence यानी SETI के Astronomers, Aliens से Radio या optical signals के लिए scanning कर रहे हैं। ज्यादातर Scientists बिल्कुल Confident हैं कि Galaxy में 300 मिलियन worlds में से कुछ पर life यानी जीने के resources मौजूद है। 

Astronomers ये भी सोचते हैं कि इस बात की अच्छी possibility है कि वहाँ रहने वालो में से कुछ  ने intelligence और technology भी develop की है।  लेकिन। अभी तक किसी ऐसी दुसरी दुनिया की तरफ से कोई signal नहीं मिला है, इसलिए ये वो mystery है,   जिसे The Great Silence कहा जाता है।

जहाँ SETI लंबे time period से Science के World का एक popular हिस्सा रहा है, METI, यानी Messaging Extraterrestrial Intelligence कम popular रहा है।

एक Astronomy Professor, जिसने ब्रह्मांड में जीवन की खोज के बारे में लिखा है और जिन्होेंने एक Non-Profit research Organisation के लिए Advisory council में भी काम किया है, जो Aliens को भेजने के लिए messages डिजाइन करने का काम करता है।

उनका कहना है कि आने वाले महीनों में, Astronomers की दो टीमें किसी भी intelligence Aliens के साथ communicate करने के attempt में space में message भेजने जा रही हैं, जो वहां अगर होंगे तो उसे सुन पाएंगे।

ये Attempt ठीक वही Attempt होगा, जो जंगल में गुम हुआ इंसान खुद की existence के बारे में पता लगवाने के लिए बडी सी आग लगाकर Message Deliver करेगा। हालांकी कुछ लोगो यहां भी सवाल करते हैं, कि क्या ऐसा करना सही भी होगा या नही?

पृथ्वी से दूर life से communicate करने के शुरुआती attempts एक Bottle में अजीबोगरीब messages थे, जिनका कभी कोई response नही मिला है।

1972 में, नासा ने Pioneer 10 (पायनियर) spacecraft को Jupiter की तरफ launch किया, जिसमें एक पुरुष और एक महिला की line drawing के साथ एक Metal Plate थी, जो ये दिखाने के लिए symbol था कि spacecraft कहाँ से आया था। एक तरह से उसपक इंसानों को बनाकर और line drawing से directions बनाकर ये message दिया गया था कि ये Spacecraft earth ये, जहाँ जिंदगी है, इंसान है, वहाँ बनाया गया है, और वही से launch हुआ है।

1977 में, नासा ने इसके बाद (Voyager) वायेजर 1 Spacecraft के साख अपना Golden record को Attach करके launch किया। ये सारे Spacecrafts साथ ही साथ इनके twins, पायनियर 11 और वायेजर 2, अब सभी बाहर के planets की orbits में अच्छी तरह से travel कर चुके हैं।  लेकिन इतने बडे Space में, ये Spacecrafts या कोई और  physical objects के मिलने की possibility बहुत ही कम है।

Astronomers ने 1974 में अरेसिबो ( Arecibo) Observatory से Aliens के लिए डिज़ाइन किया गया पहला Radio message भेजा गया। 1s और 0s की audio series को Humanity और biology के बारे में Simple information देने के लिए डिज़ाइन किया गया था और इसे Galaxy में M13 की ओर भेजा गया था।  M13 Hundreds of thousand stars का एक झुंड है, इसलिए इसे Messier 13 यानी M13 कहा जाता है। और क्योंकी M13 25,000 light years दूर है, इसलिए हमें उसके response  के लिए बेसब्री से इंतजार करने की जरूरत भी नही है।

एलियंस को messages भेजने के इन purposeful attempt के अलावा, टेलीविजन और रेडियो broadcasts से signals लगभग एक सदी से space में leak हो रहे हैं। 

Arecibo Message, humanity और Earth के बारे में basic information वाला एक रेडियो signal है। असल में ये message Aliens से communicate करने के purpose सो नही बल्कि सिर्फ इंसान की technological achievement को दिखाने को लिए भेजा गया था।

Arecibo Message के भेजे जाने के लगभग आधी सदी बाद, अह Astronomers की दो international teams, Aliens से communication करने के लिए तैयारी कर रही है। जिनमें से एक astronomer team, एक बड़े नए रेडियो टेलीस्कोप का इस्तेमाल कर रही है, और दूसरी team एक नया target चुन रही है।

इनमें से एक नया message चीन में दुनिया के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप से 2023 में किसी समय भेजा जाएगा। 1,640-फुट यानी 500-मीटर के Diameter  वाला टेलीस्कोप, आसमान में रेडियो signals की एक series को transmit करेगा।  ये ऑन-ऑफ audio signals डिजिटल information के 1s और 0s की तरह ही होंगे । और इस message को “The Beacon Of the Galaxy” नाम दिया गाय है और इसमें prime numbers और mathematical operators, life की bio chemistry, Human forms, Earth की Location और एक timeStamp भी शामिल हैं।  Team Earth से लगभग 10,000 से 20,000 light years दूर Milky Way Galaxy के center के पास लाखों stars के group की ओर, इस Message को भेज रही है। हालाकी इससे Potential Aliens से connect करने के chances बढ जाते है, लेकिन  इसका मतलब ये भी है, कि Earth को जवाब मिलने से पहले हजारों साल लगेंगे।

इसके बाद जो दुसरा Attempt है, वो बहुत जल्दी जवाब देने के potential के साथ, केवल एक स्टार को target कर रहे है। 4 अक्टूबर, 2022 को, इंग्लैंड में एक Satellite Earth Station की एक टीम (ट्रैपिस्ट) TRAPPIST-1 Star की ओर एक message transmit करेगी। Trappist-1 Star के सात planets हैं, जिनमें से तीन में earth जैसी दुनिया हैं, मतलब जहाँ Liquid और life को लिए घर भी हो सकता हैं।  TRAPPIST-1 सिर्फ 39 light years दूर है, इसलिए intelligent Aliens तक message पहुचने और पृथ्वी को जवाब मिलने में कम से कम 78 साल लग सकते हैं।

aliens से Contact और Communicate करके उनकी existence को known बनाने की possibilities पर हर बार सवाल उठते है, जिससे METI अच्छे से वाकीफ है।

सवाल जैसे कि Earth के लिए कौन बोलता है?  Public के साथ किसी भी international consultation के absence में, aliens को क्या message भेजना है और कहाँ भेजना है, इसके बारे में सारे decisions interested scientists के एक छोटे से Group के हाथों में हैं।

लेकिन इससे भी बड़ा एक गहरा सवाल है।  अगर आप जंगल में खो गए हैं, तो वहां आपके बारे में पता लगना clearly एक अच्छी बात है। लेकिव जब ये बात आती है कि क्या humanity को एलियंस को message broadcast करना चाहिए, तो इसका जवाब बहुत कम clear है।

क्योकी जंगल में अगर जिसने हमें ढुंढा वो Saviour की जगह कोई खतरनाक आदिवासी निकला, जो इंसानो को पकड कर उन्हे जिंदा जलाकर खा लेता है, तो फिर तो option गलत साबित होता है।

ऐसे ही मरने से पहले, iconic Physicist Stephen Hawking ने बिना किसी हिचकिचाहट के superior technology के साथ एलियंस से contact करने के खतरे के बारे में अपने thoughts सबके सामने रखे थे।  उन्होंने कहा कि वो aliens, Mobsters भी हो सकते है और अगर उन्हें earth location दी जाती है, तो वो Humanity को destroy भी कर सकते हैं। 

Aliens को इस communication में कोई risk नही दिखेगा, क्योंकि वास्तव में हमारी advanced technology वाले aliens पहले से ही हमारे existence के बारे में जानका होगी।  रूसी-इजरायल के अरबपति यूरी मिलनर ने एक नए message के best डिजाइन और इसे broadcast करने के प्रभावी तरीके के लिए $1 मिलियन की demand की है।

आज तक, कोई भी international rule  METI को control नहीं करता है, इसलिए चिंताओं के बावजूद experiments continue रहेंगे। अभी के लिए, intelligent एलियंस, science fiction के दायरे में बने हुए हैं।  इन पर कई तरह की novels, Books और फिल्में भी बनाई गई है। जैसे एक book ‘The Three-body Problem’ जैसी books METI के efforts को success की तरह दिखाया जाता हैं। इस तरह की किताब  humanity के लिए अच्छा नहीं है और अगर हम इंसान real life में कभी उनसे contact नही करते हैं, तो उम्मीद है कि एलियंस भी शांति से रहेंगे, जहाँ वो रहते है।

जिस तरह से scientists, aliens से contact करने और उनकी existence के बारे में जानने के लिए रोज नए attempts कर रहे है, जिस पर लोगो की चिंताए भी बाहर निकल कर आ रही है कि जरूरी नही है कि Aliens वैसे हो जैसा हमने उन्हें imagine किया है, या फिर जैसे हमने किताबो में पढे और films में देखे है।

ऐसा ही कोई successful attempt, जिसमें Aliens की तरफ से एक reply आता हुआ भी दिखाया जाएगा, ऐसी कोई कहानी हमें Krrish 4 में भी देखने को मिल जाए।

उस communication की वजह से Aliens की spaceship को एक बार फिर धरती पर उतरते हुए देखा जा सकता है। अब फिर वो Aliens friendly होंगे, या फिर धोखेबाज होंगे, या फिर pure villain की तरह उनका एक monster का रूप हमें देखने को मिल सकता है।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Wanted 2 Salman Khan ,Prabhu Deva, by Masumi sachdeva bollygradstudioz.com

Wanted 2

Thumbnail Police को लगा तगड़ा झटका आज की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो हनीमून मनाने साउथ अफ्रीका जाती है और वहां उसका मर्डर

Read More »
Sooryavanshi 2, Rohit Shetty, Akshay Kumar, Katrina Kaif, Ajay Devgn, Ranveer Singh,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Sooryanvanshi 2

Hindustan ka dil kahe jane wale Mumbai ne aaj tak na kitne bam dhamake dekhe or sahe honge. Lekin ek or shaksh bhi aisa tha

Read More »
Khalnayak 2 Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Tiger Shroff, Madhuri Dixit, By Kiran Yadav bollygardstudioz.com

Khalanayak 2

खलनायक फिल्म का सीक्वेल बनाने के लिए संजय दत्त इतने excited है की‌ उन्होंने सिधे jail से director सुभाष घई को letter लिखा। इससे पता

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​