Khalnayak 2

(Georgia Durante) जॉर्जिया डुरेंटे की जिंदगी में कुछ ऐसे Unexpected मोड आए, कि उसकी पूरी जिंदगी ही पलट गई थी।  Georgia, Kodak- एक American public Company के लिए एक Model के रूप में काम करती थी। जहाँ से इन्हे “कोडक गर्ल”(Kodak Girl) Nickname भी मिला।

इसके साथ साथ वो एक स्टंट ड्राइवर के रूप में टीवी और commercial काम करती थी।  90s में, Georgia, शेवरले (Chevrolet) Car Advertisements में दिखाई दी और एक पेप्सी Ad में भी स्टंट डबल थी।

मॉडलिंग से टीवी में आना normal है।  लेकिन हॉलीवुड फिल्म के crews को ये नहीं पता था कि, georgia की driving skills, एक Mafia के लिए drive करने से perfect हुई थी।

Georgia की कहानी New York city में Sundowners नाम के एक माफिया द्वारा चलाया जाने वाले क्लब में शुरू होती है।

 

Georgia ने बताया कि जब वो पहली बार वहां गई, तो उसने देखा कि कोई भी अंदर जाने के लिए तीन बार दरवाजा खटखटाता है, और फिर एक आदमी दरवाजा खोलेगा और अगर उसे वो लोग ठीक लगते है, तो वो उन्हें अंदर जाने देता है।

Georgia को कभी नहीं पता था, कि क्लब के बंद होने बाद वहाँ क्या होता था, लेकिन उसकी curiosity ने उसे माफिया के अंडरवर्ल्ड में खींच लिया था।

 

Georgia वहां खडी है और अगले ही पल उससे 5 फीट की दूरी पर खडे आदमी ने एक बंदूक निकाली और उसकी side में खडे आदमी को गोली मार दी। बस अचानक से Georgia ने अपनी आँखो से एक murder witness कर लिया था। और वो बेजान आदमी, अपने ही खुन में फर्श पर गिर गया।

 अचानक, Sundowners के मालिक ने georgia की तरफ कार की चाबियँ फेंक दी। Georgia ने अचानक से उन car keys को catch किया।

Club owner वे कहा,” Georgia Girl! जाओ जल्दी से कार ले आओ!”

उसने उस आदमी को कार के पीछे बिठाया और georgia अभी भी shocked बस orders को follow करती हुई ड्राइवर की सीट पर पहुँच गई थी।

 

और Georgia ने Hospital की तरफ Drive करना शुरू किया, हालाकी वो उस वकित सिर्फ 17 साल की थी। और Surprisingly वो लोग hospital पहुंचे वो भी record time period में पहुँचे थे।

 उन्होंने घायल व्यक्ति को hospital के सामने उतार दिया और फिर Georgia वहाँ से तेजी से भागी।

वो फुटपाथों पर, नीचे गलियों में गाड़ी चली रही थी।  फिर वो एक गली में घुस गई, जब उसने पुलिस को आते हुए देखा।  ये Experience Georgia के लिए Intense और thrilling था।

और इस Incident ने Georgia की एक अलग reputation बना दी थी।

Georgie Girl की Driving skills की तारिफ पूरे Club में होने लगी थी।

और फिर धीरे धीरे उसने Mafia के लिए शहर के आस-पास की जगहों पर पैकेज लेने और उन्हें distribute करना शुरू कर दिया। इसके बाद Georgia को Mafia ने promote किया और उसे “pickups” बना दिया गया था।

Georgia उन लोगों के लिए corner के आस पास इंतजार करती, जिन्हें वो drop करती थी। Drop करने के बाद उनके आने का इंतजार करती थी। जहाँ वास्तव में वो लोग Robbery कर रहे थे, Georgia को इस बारे में कुछ नही पता था।

लेकिन एक दिन, Georgia ने उन्हे Pick करते वक्त उनके हाथो में बंदूकें देखी और Police siren की आवाज सुनी। वो लोग कार में जल्दी से बैठ गए और georgia को जल्दी से गाडी चलाने के लिए कहा।

और ऐसे ही देखते देखते Georgia Mafias के लिए उन्हें Crime scene से भगाने के लिए getaway driver बन गई थी। 

लेकिन जब वहाँ एक Mob War छिड़ गया, तो Georgia को पता था कि उसे ये lifestyle छोड़नी होगी।

War में Mafia से जुडे हर व्यक्ति को मार रहे थे, और georgia अपनी 7 साल की बेटी के साथ कैलिफोर्निया भाग गई।

उस वक्त Georgia की शादी एक Mafia के एक आदमी से हो गई थी, जो की abusive था।

इसलिए Georgia अपनी बेटी को उस Abusive घर से दूर ले जाना चाहती थी, लेकिन वो। जानती थी कि वे अपने पति से कभी नहीं बच सकती थी।

Georgia और उसकी बेटी ने कई रातें बाहर समुद्र तट पर, कांपते हुए बिताई, क्योकी उन्हें घर जाने का डर था।

लेकिन Georgia ने ठान ली थी कि उसे अगर अपनी बेटी का Future safe करना है तो उसे यहाँ से बाहर निकलना ही होगा। इस Mafia को उसकी जिंदगी से अलग करना ही होगा।

और एक दिन, उसने अपनी बेटी को अपने साथ लिया, कार में बैठी और गाड़ी चलाने लगी। और मैं बस चलती ही रही।

और वो Los Angeles में जाकर रूकी। और वो दोनो वहाँ रहने लगे।

 उसे नौकरी की सख्त जरूरत थी, लेकिन उसे छिप कर रहना पड रहा था। और उसके पास सिर्फ Modelling और कार चलाने का experience था।

 और तब उसने stunt double के रूप में काम करना शुरू किया।

जिस तरह से Georgia ने अपनी crime की जिंदगी को छोडकर एक नई शुरूआत की, ऐसी ही कोई कहानी हमें Khalnayak 2 में भी देखने को मिल सकती है। जिसने Khalnayak नही बल्कि नायक बनने का रास्ता चुना!

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Gadar 2

Hina Hussain एक मुस्लिम परिवार की बेटी जिसे हमेशा से बताया गया था कि जब उसकी शादी होगी तो किस standard का लडका होना चाहिए।

Read More »
Soldier 2 , Bobby Deol | Sara Ali Khan | Prakash Raj | Abbas Mastan Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Soldier 2

Major Mukund Varadarajan ( Boby Deol ) apni Quick Response Team ke soldiers ke saath uss double story building ko gher lete hai jiske andar Altaf

Read More »
Mr .India 2 , Anil Kapoor, by Khyati raj bollygradstudioz.com

Mr. India-2

Duniya me ajeebo-gareeb cheezen hoti hi rehti hai aur unhi me se ek hai Parallel universe ki kahani. Parallel universe ka matlab hota hai, humari

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​