Rambo

Thumbnail: दाओ पर America की image?

आज की कहानी 4 ऐसे कैदियों की है जिन्होंने अनब्रेकेबल जेल को ब्रेक कर दिया था लेकिन उनमें से एक कैदी जा नहीं पाया था जिसके बाद वो पुलिस को अपना सहारा plan बताता है और वो प्लान यह था कि वह रेनकोट के जरिए रबड़ की एक ऐसी नाव बनाएंगे, जिसमें की हवा भरकर और फिर उस में बैठकर उस समुंदर को पार कर सके और इस नाव का आईडिया उसे तब आया जब वह जेल की लाइब्रेरी में काम कर रहा था। वहां पर morris को पॉपुलर मकैनिक नाम की एक मैगजीन मिली थी जिसमें कि यह बताया गया था कि कैसे रेनकोट के जरिए लाइफ जैकेट और नाव बनाई जाए, उसके बाद उन लोगों ने जेल से रेनकोट चुराने शुरू किए और इसमें भी कई कैदियों ने उनकी मदद की और इस दौरान उन्होंने जेल से लगभग 50 से भी ज्यादा रेनकोट चुराए। अब रेनकोट तो उन्हें मिल गए, मगर फिर दिक्कत यह ये आई कि इनको रखे कहां और फिर नाव कहां बनाये, क्योंकि अगर वह यह काम अपने सेल में करते तो किसी ना किसी की नजर में आ जाते। उसके बाद यह डिसाइड हुआ कि वह यह काम सेल के ऊपर जो खाली जगह है वहां पर करेंगे, मगर सेल के ऊपर भी उसके ठीक सामने एक गार्ड 24 घंटे पहरा देता था और अगर वह ये काम वहा करते तो भी पकड़े जाते, तो अब क्या किया जाए? फिर उन्होंने दिमाग लगाना शुरू किया और जैसा कि मैंने आपको कहानी में पहले बताया था कि एक दिन जब Allen west जब सेल के ऊपर की सफाई कर रहा था तो उसकी वजह से बहुत सारी धूल मिट्टी नीचे गिरने लगी थी। दरअसल allen west जानबूझकर वह मिट्टी ऊपर से नीचे गिरा रहा था ताकि उसे वहां पर पर्दा लगाने की इजाजत मिल जाए और आखिरकार उनका ये पैंथेरा सही साबित हुआ और उन्हे उस जगह पर पर्दा लगाने की इजाजत मिल गई और अब वो लोग परदे की आड़ में कुछ भी कर सकते थे। जब ऊपर की प्रॉब्लम सॉल्व हो गई, तो उन्हें याद आया की ऊपर तो हम पर्दे की आड़ में बच जाएंगे पर तब क्या होगा जब हम नीचे से ऊपर जाएंगे। यहां आकर वो फ़िर फस गए क्योंकि जेल में 24 घंटे पहरा दिया जाता था और अगर उनमें से कोई भी अपने सेल से गायब होता तो वहां के गार्ड को तुरंत पता चल जाता, तब जाकर उन्होंने अपना मास्टर स्ट्रोक खेला, उन्होंने क्या किया कि साबुन, toothpaste, toilet paper और धूल मिट्टी को एक साथ मिलाकर एक नकली सर बनाया और फिर उसको अपने चेहरे से मिलती-जुलती एक शकल दी, उसके बाद जो कैदी जेल में पेंटिंग करते थे उनसे स्किन कलर का पेंट ले कर उस पुतले पर अपने-अपने स्किन कलर जैसा पेंट भी कर दिया। अब जो एक और जरूरी काम रह गया वह था वह था उस पुतले पर बाल लगाना, तो उसके लिए भी उन्हें ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी क्योंकि जो clarence Anglin था वो कैदियों के बाल काटता था इसलिए वो वहां से असली बाल चुरा कर लाता और फिर वह सभी उस बाल को पुतले के सर पर चिपका देते, अब हर रोज रात को जेल की बत्ती बुझाई जाती, तो frank Morris Anglin भाइयों और एलेन वेस्ट अपने-अपने सर का पुतला बिस्तर पर रखते और नीचे से चादर और तोलिए के जरिए एक bodyshape बनाकर ऊपर से उसे कंबल से ढक देते. बस उस पुतले के ऊपर थोड़ा सा भाग नही ढकते ताकी वहां के गार्ड को कोई शक ना हो, फिर ये दीवार में बनी जगह से होकर पीछे गैलरी में जाते और फिर पाइप के जरिए ऊपर पहुंच जाते और ऊपर पहुंचकर पर्दे की आड़ में अपना काम करते रहते। अगले कई दिनों तक वो ये रोज करते और इस दौरान उन्होंने रेनकोट के जरिए 4 लाइफ जैकेट बनाई और 6 बाई 14 फुट की एक बड़ी सी रबड़ की नाव भी बनाई। नाव बनाने के लिए उन्होंने कई रेनकोट को काटकर सुई से सिला और फिर वही स्टीम पाई थी, तो उस गरम पाइप के जरिए नाव के जोड़ों को सील भी कर दिया ताकि कहीं से भी हवा उसके अंदर से बाहर ना निकल सके। इसके अलावा उन्होंने जेल से कुछ लकदिया चुराकर उससे पतवारे भी बनाली और रोज वह छत पर लगी वेंटीलेशन में लगे ग्रिल के बोल्ट को भी डिला करते। दिसंबर 1961 में उन्होंने अपने प्लान को अंजाम देना शुरू किया था और जून 1962 आते-आते उन्होंने अपना काम पूरा कर लिया थ। इन 6 महीनों में उन्होंने दीवार में छेद किया, अपने चेहरे का पुतला बनाया, लाइफ जैकेट बनाई और एक बड़ी सी नाव भी बनाई। उसके बाद जब सबकुछ कंप्लीट हो गया तो जो दिन उन्होंने उस जेल से भागने का चुना वो था 11 जून 1962 सोमवार 11 जून 1962 सोमवार 11 जून 1962 की रात जब सबकी गिनती के बाद लगभग 9:30 बजे जेल की लाइट बंद हुई तो इन चारो ने सबसे पहले तो अपने पुतले को बिस्तर पर रखा और फिर दीवार पर बने रस्ते के जरिए पिछे गैलरी में पहुंचे। मगर जो एलेन वेस्ट था उसने अपनी दीवार की खिड़की को सीमेंट से सील किया था वह सख्त हो गया था और गलती से उसने उसे सख्त करने के लिए कुछ ज्यादा ही सीमेंट इस्तेमाल कर लिया था मगर फिर भी वह किसी तरह उसे हटाने में लगा हुआ था और उस दीवार के पीछे से इंग्लैंड भाई भी उसको हटाने में उसकी मदद कर रहे थे। पर वक्त धीरे-धीरे गुजर रहा था, इसलिए वह तीनों एलेन से कहते हैं की इतने हम बाकी की तैयारी करते हैं उतने तुम यह खिड़की हटाकर ऊपर आ जाना। उसके बाद frank Morris और एंग्लिन भाई पाइप से ऊपर चले गए और फिर छत की वेंटीलेशन की ग्रिल को हटाया और ऊपर छत पर आ गए, उन्होंने छत पर भी काफी देर तक एलेन का इंतजार किया मगर जब काफी देर तक भी वह नहीं आया तो वो तीनों जेल की छत से होते हुए छत के कोने पर पहुंचे और फिर एक 50 सीट की पाइप के जरिए ऊपर से नीचे आए, उसके बाद वह दो 12, 12 फुट ऊंचे लोहे के तारों से बने गहरे को पार कर चोरी छुपे समुंदर तक पहुंच गए। फिर frank Lee Morris ने अपना कॉन्सर्ट टीना निकाला और अब उसका असली काम शुरू किया, दरअसल frank Morris ने वो कॉन्सर्ट टीना इसलिए बजाना शुरू किया था ताकी बाद में वो इसके ज़रिए नाव में हवा भर सके। तो concertina के जरिए उस रबड़ की बोट में हवा भरने के बाद उन्होंने नाव को समुद्र में उतार दिया और वह तीनों भी एक-एक कर उसमें सवार हो गए। इधर एलेन भी किसी तरह दीवार की खिड़की हटाने में कामयाब हो जाता है, उसके बाद वो ऊपर आता है, तो उसे वहां पर एक लाइफ जैकेट और एक पतवार मिलती है, जो कि इन तीनों ने उनके लिए ही छोड़ा था, फिर वो लाइफ जैकेट और उस पतवार को लेकर ऊपर छत पर पहुंचता है मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि frank Morris, John Anglin और उसका छोटा भाई clarence Anglin नाव में बैठकर समुद्र में गायब हो चुके थे, इसलिए लास्ट में एलेन को अपने सेल में वापस आना पड़ता है। फिर उसके बाद अगली सुबह जो कुछ भी हुआ वह आप सभी को मालूम ही है। एलेन से पूरी कहानी सुनने के बाद jail authority दंग रह गई कि कैसे यह चारों उनकी नाक के नीचे, अपने प्लान को अंजाम देते रहे और उन्हें भनक तक नहीं लगी। खैर उसके बाद उन्होंने फौरन अपने खोजी बेड़े पूरे टापू और समुंदर में भेज दिए, उस टापू का कोना-कोना छान मारा गया, उस टापू पर जो छोटी-छोटी गुफाएं थी उनमें भी देखा गया उसके बाद समुंदर में भी दूर-दूर तक उन्हें ढूंढा गया आसमान में हेलीकॉप्टर के जरिए भी समुंदर की खाक छानी गई, मगर जब जेल के गार्ड, कोस्टल गार्ड और लोकल पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला तब अमेरिका की सबसे बड़ी और मशहूर एजेंसी… फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानि FBI को भी इसमें शामिल कर लिया गया। जब FBI को यह कहानी पता चली तो वह भी Frank Lee Morris और उनके साथियों का फुल proff प्लान सुनकर दंग रह गई, उसके बाद FBI ने इकलौते गवा एलेन west से समुंदर में जाने के बाद उनका क्या प्लान था उसके बारे में पूछा।

तो Allen ने बताया कि वहां से निकलने के बाद उनका यह प्लान था की वो वहां से सबसे पहले Angel टापू पर जायेंगे जो की Alcatraz jail से लगभग 3 किलोमीटर दूर था, उसके बाद वो वहा से लगभग आधा मिल और दूर जाकर शहर में दाखिल होंगे। फिर वहा से एक कार और अपने लिए कपड़े चुराएंगे और हमेशा के लिए ये देश छोड़कर भाग जाएंगे। ऐलन की यह बात सुनने के बाद एफबीआई ने भी अब पूरे जोरों शोरों से तीनों कैदियों की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने पूरा Angel टापू कंगाल मारा लेकिन उन्हें भी वहा कोई सुराग नहीं मिला। देखते ही देखते यह बात पूरे अमेरिका में फैल गई और इस खबर ने पूरे अमेरिका में भूचाल ला दिया क्योंकि एक ऐसा जेल जिसे की कहा जाता था कि कोई तोड़ नहीं सकता और जिस Alcatraz जेल को अमेरिका Escape proof कहता था उसे जेल को तोड़कर 3 कैदी फरार हो चुके थे जो कि बहुत ही शर्म की बात थी।

अब एफबीआई उन्हे ढूंढ पाती है या नहीं ये मैं आपको अपनी नेक्स्ट वीडियो में बताऊंगा aur Ajay ki aane vali film bholaa ki story bhi isi tarh ki hone vali hai to bane rahe hamare sath.

Divanshu

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Bholaa ,Ajay Devgn,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Bholaa

Bholaa Nagpur के Kasturba Nagar में हर चलता फिरता इंसान इस डर में जी रहा था की कहीं Akku Yadav कि नज़रे उनके घर पर

Read More »
Tere Naam 2, Salman Khan and Katrina Kaif ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Tere Naam 2

साल 2003 की सुपरहिट फिल्म तेरे नाम को डायरेक्ट किया था एफ्टर सतीश कौशिक ने।  इस फिल्म की कहानी लिखी थी तमिल फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीन

Read More »
Singham 3 ,Directed by Rohit Shetty. , Ajay Devgn, Akshay Kumar, Deepika Padukone Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Singham 3

Mridul Kachawa sayad Inka naam hi kafi hoga Dholpur ke criminals ke liye, Mridul unn officers mein hai jinki naam se hi criminals kaap utt

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​